Experience Manager Sites के कंपोनेंट्स की मदद से तेज़ी से, एंगेज करने वाले एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ।

मॉड्यूलर सिस्टम के साथ वेब और पेज डेवलपमेंट की रफ़्तार बढ़ाएँ।
Adobe Experience Manager Sites टीमों को मॉड्यूलर वेब कंपोनेंट्स के बेहतरीन सिस्टम के साथ तेज़ी से रिस्पॉन्सिव डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ तैयार करने की क्षमता देता है। तेज़ी से पेज बनाने, ब्रांड कंसिस्टेंसी बनाए रखने और कस्टम कोडिंग की ज़रूरत को कम करने के लिए, प्रमुख कंपोनेंट्स और इस्तेमाल के लिए तैयार रेडीमेड कंपोनेंट्स की बेहतरीन लाइब्रेरी का फ़ायदा उठाएँ। इसमें 'ड्रैग और ड्रॉप करें' UI एलिमेंट भी शामिल हैं। Experience Manager Sites की कंपोनेंट आधारित अप्रोच डेवलपमेंट की क्षमता को बेहतर बनाती है, स्केल किए जा सकने वाले कॉन्टेंट ऑपरेशंस को सपोर्ट करती है और ओनरशिप की कुल कॉस्ट को कम करती है।
रुकावट: कॉन्टेंट वेलॉसिटी की चुनौतियों को हल करना।
अलग-अलग मार्केट्स में नए और एंगेज करने वाले कॉन्टेंट को डिलीवर करने के लिए स्पीड और कंसिस्टेंसी की ज़रूरत होती है। मैन्युअल कोडिंग और दोबारा इस्तेमाल न होने वाले एलिमेंट्स पर भरोसा करने वाले वेब डेवलपमेंट के पारंपरिक मॉडल पेज बनाने के प्रॉसेस को धीमा कर देते हैं, डेवलपर रिसोर्सेज़ पर दबाव डालते हैं और इनमें सभी डिवाइसों पर एक जैसी ब्रांडिंग न हो पाने का जोखिम भी रहता है।
मॉड्यूलर फ़्रेमवर्क के बिना, मार्केटिंग टीमों को अपनी कल्पना को हकीकत में बदलने में देरी का सामना करना पड़ता है, जबकि डेवलपर्स को अपना समय फ़ॉर्म्स, इमेज गैलरीज़ या नेविगेशन मेन्यू जैसे स्टैंडर्ड कंपोनेंट्स बार-बार तैयार करने में लगाना पड़ता है। आज के डिजिटल परिदृश्य में, एंटरप्राइज़ेज़ को क्वालिटी या दक्षता के साथ कॉन्टेंट वेलॉसिटी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए स्केल किए जा सकने वाले और फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले सिस्टम की ज़रूरत होती है।
Experience Manager Sites के वेब कंपोनेंट्स की मदद से तेज़ी से, डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ बनाना।
Experience Manager Sites पहले से बनाए हुए और कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले कंपोनेंट्स के बढ़िया सिस्टम की मदद से इन चुनौतियों को हल करती है।
- ऑथर (कॉन्टेंट एडिटर) विज़ुअल, 'ड्रैग और ड्रॉप करें' इंटरफ़ेस के ज़रिए तेज़ी से रिस्पॉन्सिव और ब्रांड के अनुसार पेज तैयार कर सकते हैं और वह भी बिना किसी तकनीकी विशेषज्ञता के।
- डेवलपर्स मानकीकृत किए गए और पिछले वर्शन के अनुकूल कंपोनेंट्स को दोबारा इस्तेमाल करके और उन्हें आगे बढ़ाकर अपनी उत्पादकता बढ़ाते हैं, जिससे कस्टम बिल्ड बनाने में लगने वाला समय कम होता है और उनका मेंटिनेंस भी आसान हो जाता है।
इस मॉड्यूलर अप्रोच से यह पक्का होता है कि हर जगह डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ एक जैसे हों, मार्केट तक आपका ब्रांड फटाफट पहुँचे और एक जैसा डिज़ाइन मेंटेंन करते हुए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस हो।
Experience Manager के कंपोनेंट्स की मदद से वेब डेवलपमेंट की रफ़्तार बढ़ाना
Experience Manager Sites के कंपोनेंट्स के फ़ायदे
फ़ंक्शनल और फ़्लेक्सिबल वेब कंपोनेंट्स।
हर Experience Manager कंपोनेंट स्वतंत्र रूप से काम करने वाला, कॉन्फ़िगर किए जाने योग्य रिसोर्स होता है, जिसमें स्क्रिप्ट, स्टाइल और फ़ंक्शनैलिटी शामिल होते हैं। ऑथर्स बेसिक टेक्स्ट ब्लॉक्स से लेकर अकॉर्डियन और टैब जैसे जटिल UI एलिमेंट्स तक, सभी कंपोनेंट्स को आसानी से अपने मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं। सामान्य ज़रूरतों के लिए डेवलपर की मदद की ज़रूरत भी नहीं पड़ती।
अपग्रेड किए जा सकने वाले CMS कंपोनेंट्स के साथ लागत को भी कम करता है।
Experience Manager के प्रमुख कंपोनेंट्स इस तरह डिज़ाइन किए गए हैं कि वे लंबे समय तक चलें और उन्हें अपग्रेड किया जा सके और ये समय के साथ रखरखाव का जोखिम भी कम करते हैं। बहुत ज़्यादा कस्टमाइज़ किए गए, लेगसी सल्यूशंस की तुलना में समय-समय पर नए वर्शन जारी करने और पिछले वर्शन के साथ कंपैटिबिलिटी से डेवलपमेंट में किया गया अब तक का काम सुरक्षित रहता है और प्लैटफ़ॉर्म को अपग्रेड करना भी आसान हो जाता है।
विरासत में मिले UI कंपोनेंट्स के साथ एक जैसे ब्रांड एक्सपीरिएंसेज़।
Experience Manager टेम्पलेट्स और कंपोनेंट इनहेरिटेंस यह पक्का करते हैं कि हेडर्स, फ़ुटर्स और नेविगेशन बार जैसे शेयर्ड एलिमेंट्स सभी साइटों पर एक जैसा विज़ुअल और फ़ंक्शनल एक्सपीरिएंस दें। Experience Manager स्टाइल सिस्टम ब्रांड स्टैंडर्ड को सुरक्षित रखते हुए ऑथर्स को सक्षम बनाता है और तय स्टाइलिंग वेरिएशन्स की सुविधा देता है।
ऑप्टिमाइज़्ड विज़ुअल्स के लिए डायनैमिक मीडिया इंटीग्रेशन
इमेज पर आधारित कंपोनेंट्स Experience Manager डायनैमिक मीडिया के साथ आसानी से इंटीग्रेट करते हैं और सीधे कंपोनेंट कॉन्फ़िगरेशन में ही स्मार्ट क्रॉप, इमेज प्रीसेट और परफ़ॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ेशन जैसे फ़ीचर्स की सुविधा देते हैं। इससे सभी डिवाइसों पर हाई-क्वॉलिटी विज़ुअल मिलते हैं।
https://video.tv.adobe.com/v/18926?quality=12&learn=on&captions=hin&autoplay=true&hidetitle=true