GraphQL API की मदद से स्केल पर स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट डिलीवर करें.

GraphQL API और Adobe Experience Manager Sites का इस्तेमाल करके ओमनीचैनल कॉन्टेंट डिलीवरी की रफ़्तार बढ़ाएँ.
Adobe Experience Manager Sites से डेवलपर्स को वेबपेजेज़, ऐप्स और अन्य डिजिटल चैनल्स पर स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट की डिलीवरी को स्ट्रीमलाइन करने के लिए डिज़ाइन किए गए नेटिव GraphQL API इंटीग्रेशन से ताकत मिलती है. इस क्षमता से टीम्स डायनेमिक, पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ की बढ़ती हुई माँग को पूरा करते हुए कॉन्टेंट ऑपरेशन्स को स्केल कर पाती हैं.
GraphQL API कॉन्टेंट डिलीवरी को स्ट्रीमलाइन करता है.
लेगसी REST APIs अकसर बहुत से सर्वर कॉल्स या बेहद ज़्यादा डेटा पेलोड्स से एप्लिकेशन्स पर बोझ डालते हैं जिससे परफ़ॉर्मेंस धीमी हो जाती है और डेवलपमेंट पेचीदा हो जाता है. Experience Manager Sites नेटिव GraphQL API से इसे हल करता है — जिससे फ़्रंट-एंड टीम्स को सिंगल, एफ़िशिएंट रिक्वेस्ट में ही बिल्कुल उनकी ज़रूरत वाले कॉन्टेंट की क्वेरी करने की ताकत मिलती है.
पसंदीदा एंटरप्राइज़ CMS के रूप में, Experience Manager Sites स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट मैनेजमेंट में मॉडर्न डिलीवरी क्षमताओं को कम्बाइन करता है. इसके GraphQL इंटीग्रेशन से सख्त एंडप्वाइंट स्ट्रक्चर्स खत्म होते हैं जिससे सभी वेबसाइट्स, ऐप्स और डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ में स्केलेबल, हाई-परफ़ॉर्मेंस कॉन्टेंट डिलीवरी मुमकिन होती है.
आज के कंपोज़ेबल आर्किटेक्चर्स के लिए डिज़ाइन किया गया, Experience Manager Sites GraphQL API इवॉल्व हो रही कस्टमर माँगों को स्केल और सटीकता के साथ — पूरा करने में एंटरप्राइसेज़ के लिए ज़रूरी ज़्यादा तेज़ पेज लोड्स, ज़्यादा एजाइल डेवलपमेंट और लचीलापन डिलीवर करता है.
GraphQL API इंटीग्रेशन से कॉन्टेंट बनाने में बेहतरी आती है.
Experience Manager के अंदर GraphQL API को किसी भी डिजिटल चैनल पर हेडलेस डिलीवरी के लिए स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट - खासकर कॉन्टेंट फ़्रैगमेंट्स — को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. सिंगल, लचीले एंडप्वाइंट के रूप में काम करने वाले API से क्लायंट को जिस चीज़ की और जब ज़रूरत होती है, वह एप्लिकेशन्स से बिल्कुल वही हासिल कर पाता है.
इस मॉडर्न, ग्राफ़-बेस्ड अप्रोच के लेगसी REST तरीकों के मुकाबले स्पष्ट लाभ हैं:
- एफ़िशिएंसी. अब कई एंडप्वाइंट को चेन करने की ज़रूरत नहीं है — सिंगल API कॉल में पेचीदा, नेस्टेड कॉन्टेंट स्ट्रक्चर्स को रिट्रीव करें. इससे डेवलपमेंट सरल होता है और पेज लोड्स में तेज़ी आती है.
- सटीकता. डेवलपर्स सिर्फ़ उन फ़ील्ड्स को क्वेरी करते हैं जिनकी उन्हें ज़रूरत होती है जिससे पेलोड साइज़ कम होता है और परफ़ॉर्मेंस में सुधार होता है, खासकर मोबाइल नेटवर्क पर.
- लचीलापन. GraphQL API ऐसा फ़्रंट-एंड एग्नोस्टिक है जिससे टीम्स प्रोपराइटरी SDKs में फँसे बिना — React, Angular, Vue और इससे भी परे — किसी भी फ़्रेमवर्क की मदद से बना पाती हैं.
GraphQL API बनाम परम्परागत REST API.
फ़ीचर
Experience Manager GraphQL API
परम्परागत REST API
Experience Manager Sites में अहम GraphQL क्षमताएँ.
GraphQL स्कीमा जेनरेट करना.
आपके Content Fragment Models से ऑटोमैटिक रूप से GraphQL स्कीमाज़ को जेनरेट करके Experience Manager Sites हेडलेस डेवलपमेंट को सरल बनाता है — इसमें मैन्युअल स्कीमा बनाने की ज़रूरत नहीं है. कॉन्टेंट आर्किटेक्ट्स जैसे ही मॉडल्स को डिफ़ाइन या अपडेट करते हैं, वैसे ही Experience Manager उन बदलावों को तुरंत संबंधित एंडप्वाइंट पर लाइव, पूरी तरह से टाइप किए गए GraphQL स्कीमा में बदल देता है.
यह डायनेमिक स्कीमा जेनरेशन एंटरप्राइज़-ग्रेड लाभ डिलीवर करता है:
- मज़बूत टाइपिंग और जल्द वैलिडेशन. स्कीमा द्वारा एन्फ़ोर्स की गई टाइपिंग से प्रिडिक्ट करने लायक नतीज़े एनश्योर होते हैं और एग्ज़िक्यूशन से पहले अमान्य क्वेरीज़ पकड़ में आती हैं — जिससे समय बचता है और डेवलपमेंट के दौरान एरर्स कम होती हैं.
- बिल्ट-इन इंट्रोस्पेक्शन. डेवलपर्स स्कीमा को ही क्वेरी कर सकते हैं जिससे GraphQL टूल्स के साथ ऑटो-कम्प्लीट, वैलिडेशन और इन-लाइन डॉक्युमेंटेशन जैसे फ़ीचर्स इनेबल होते हैं.
- कॉन्टेंट-ड्रिवन कंसिस्टेंसी. सिंगल सोर्स ऑफ़ ट्रुथ के रूप में काम करते हुए स्कीमा असली कॉन्टेंट स्ट्रक्चर को दिखाता है. ऑथर्स और डेवलपर्स के बीच इस कड़े अलाइनमेंट से कोलैबोरेशन स्ट्रीमलाइन होता है और स्कीमा का इधर-उधर होना खत्म होता है.
स्कीमा जेनरेशन को ऑटोमेट करके, Experience Manager Sites हेडलेस बनाए जाने की रफ़्तार बढ़ाता है, रखरखाव ओवरहेड कम करता है और स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट और स्केलेबल डिलीवरी के बीच के गैप को मिटाता है.
आपको जिसकी ज़रूरत है, GraphQL से बिल्कुल वही क्वेरी करें.
GraphQL से क्लायंट एप्लिकेशन्स को अपनी कॉन्टेंट रिक्वेस्ट्स के स्ट्रक्चर और खासियत पर पूरा कंट्रोल मिलता है. Experience Manager Sites में, डेवलपर्स अपने एप्लिकेशन की ज़रूरतों के मुताबिक — कॉन्टेंट फ़्रैगमेंट्स से स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट को एफ़िशिएंट रूप से रिट्रीव करने के लिए GraphQL क्वेरीज़ का इस्तेमाल करते हैं. मुख्य क्षमताओं में ये शामिल हैं:
- फ़ील्ड को चुनना. सिर्फ़ अपने ज़रूरत वाले फ़ील्ड्स ही रिट्रीव करें — इससे ज़्यादा कुछ भी नहीं — जिससे पेलोड साइज़ कम रहता है और परफ़ॉर्मेंस को बढ़ावा मिलता है.
- टार्गेट किया गया फ़्रेगमेंट एक्सेस. पाथ के मुताबिक इंडिविज़ुअल कॉन्टेंट फ़्रैगमेंट्स को क्वेरी करें या मॉडल टाइप के मुताबिक लिस्ट्स रिटर्न करें.
- एडवांस्ड फ़िल्टरिंग. फ़ील्ड वैल्यूज़ पर फ़िल्टर्स अप्लाई करके नतीजों को सीमित करें.
- नेस्टेड कॉन्टेंट को रिट्रीव करना। पेचीदा कॉन्टेंट संबंधों के लिए आदर्श — सिंगल क्वेरी में नेस्टेड या लिंक किए गए कॉन्टेंट फ़्रैगमेंट्स हासिल करें.
- लोकलाइज़्ड और वैरिएंट कॉन्टेंट. पर्सनलाइज़्ड, रीजनल या चैनल-स्पेसिफ़िक एक्सपीरिएंसेज़ देने के लिए फ़्रैगमेंट के खास वर्शन्स के लिए रिक्वेस्ट करें.
- वैरिएबल्स के साथ डायनेमिक क्वेरीज़. स्ट्रक्चर को दोबारा लिखे बिना लचीली, दोबारा इस्तेमाल करने लायक क्वेरीज़ बनाने के लिए रनटाइम पर IDs या सर्च टर्म्स जैसी वैल्यूज़ डालें.
Sites में GraphQL से, डेवलपर्स को हेडलेस कॉन्टेंट एक्सेस के लिए पावरफ़ुल, इन्ट्यूटिव इंटरफ़ेस मिलता है — जिसे तेज़ी, स्केलेबिलिटी और सटीकता के लिए डिज़ाइन किया गया है.
सिक्योर और स्केलेबल GraphQL एंडप्वाइंट कॉन्फ़िगरेशन.
Experience Manager Sites में, GraphQL क्वेरीज़ तय एंडप्वाइंट्स पर भेजी जाती हैं — ये हेडलेस कॉन्टेंट डिलीवरी के लिए एक्सेस प्वाइंट्स के रूप में काम करने वाले खास URLs हैं. अलग-अलग रिसोर्सेज़ के लिए बहुत से एंडप्वाइंट्स वाले REST APIs के उलट, GraphQL हर कॉन्फ़िगरेशन पर एक ही एंडप्वाइंट के ज़रिए इंटरैक्शन्स को सेंट्रलाइज़ करता है जिससे डेवलपमेंट सरल होता है और रखरखाव करने में सुधार होता है.
सही गवर्नेंस एनश्योर करने के लिए, Sites में GraphQL एंडप्वाइंट्स को एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा साफ़ तौर पर कॉन्फ़िगर, इनेबल और पब्लिश करना होगा. यह अप्रोच स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट को उजागर करने से पहले सिक्योरिटी और कंट्रोल को मज़बूती देती है. Sites दो तरह के GraphQL एंडप्वाइंट्स को सपोर्ट करता है:
- ग्लोबल एंडप्वाइंट. किसी भी साइट-स्पेसिफ़िक कॉन्फ़िगरेशन वाले मॉडल के साथ-साथ ग्लोबल कॉन्फ़िगरेशन में डिफ़ाइन्ड Content Fragment Models तक एक्सेस देता है. प्रोजेक्ट्स में दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले शेयर्ड कॉन्टेंट स्ट्रक्चर्स के लिए आदर्श.
- साइट-स्पेसिफ़िक एंडप्वाइंट. खास साइट या प्रोजेक्ट कॉन्फ़िगरेशन से जुड़ा, यह एंडप्वाइंट सिर्फ़ उस कॉन्फ़िगरेशन के मॉडल्स और ग्लोबल दायरे में मौजूद मॉडल तक के एक्सेस को ही प्रतिबंधित करता है — जिससे साफ़ अलगाव मिलता है और क्रॉस-प्रोजेक्ट एक्सपोज़र कम से कम रहता है.
इस लचीले सेटअप से एंटरप्राइसेज़ सभी ब्रांड्स, रीजन्स या बिज़नेस यूनिट्स में कॉन्टेंट डिलीवरी को सटीकता के साथ मैनेज कर पाते हैं — जिससे सिक्योरिटी या क्लैरिटी को खतरे में डाले बिना स्केलेबल होना एनश्योर होता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
GraphQL API के बारे में और जानें.
Content as a Service v3 - experience-manager-sites - Wednesday, May 21, 2025 at 13:55