Adobe Experience Manager Sites फ़ीचर
हेडलेस CMS
डेवलपर्स और बिज़नेस यूज़र्स के पास आउट ऑफ द बॉक्स हेडलेस या हेडफ़ुल मॉडल्स का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट को बनाने और डिलीवर करने की आज़ादी होती है जिससे उन्हें किसी भी फ़्रंट-एंड फ़्रेमवर्क में कॉन्टेंट को स्ट्रक्चर और डिलीवर करने की सुविधा मिलती है.
डीकपल्ड कॉन्टेंट मैनेजमेंट
Adobe Experience Manager Sites से मार्केटर्स को कॉन्टेंट को बनाने की सुविधा मिलती है, वहीं डेवलपर्स बिल्डिंग और शिपिंग कोड पर फ़ोकस कर पाते हैं. हम फ़्रंट एंड ऐप्लिकेशन्स को बैक एंड कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम से अलग करके ऐसा करते हैं. हमारे हेडलेस CMS से आप एक बार स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट बना सकते हैं और APIs के ज़रिए किसी भी डिजिटल टचप्वाइंट पर इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
- कॉन्टेंट मॉडल्स. अपनी साइट या ऐप के लिए कॉन्टेंट को ऑर्गनाइज़ और स्ट्रक्चर करें. मौजूदा कॉन्टेंट मॉडल टेम्पलेट्स से बनाएँ या अपना खुद का बनाएँ.
- कॉन्टेंट फ़्रेगमेंट्स. कॉन्टेंट को डिज़ाइन, क्रिएट और पब्लिश करें. कॉन्टेंट फ़्रेगमेंट्स से आपको सभी डिलीवरी इंप्लिमेंटेशन्स में कॉन्टेंट के दोबारा इस्तेमाल की सुविधा मिलती है, चाहे यह हेडलेस हो, हेडफ़ुल हो या फिर हाइब्रिड हो.
- कॉन्टेंट फ़्रेगमेंट एडिटर. जाने-पहचाने और इस्तेमाल में आसान फ़ॉर्म-बेस्ड एडिटर से मौजूदा कॉन्टेंट फ़्रेगमेंट्स में तेज़ी से फ़ेरबदल करें. अपनी सभी डिजिटल प्रॉपर्टीज़ में कॉन्टेंट क्रिएशन और एडिट्स में तेज़ी लाएँ. बहुत से पेजेस की प्रॉपर्टीज़ को बल्क एडिटिंग से तुरंत एडिट करें.
- एक्सपीरिएंस फ़्रेगमेंट्स. किसी भी स्क्रीन पर पब्लिश किए जा सकने लायक चैनल-एगनोस्टिक, रीयूज़ेबल फ़्रेगमेंट्स को बनाने के लिए कॉन्टेंट और लेआउट्स को ग्रुप करें जिससे बहुत-सी क्रिएटिव एसेट्स बनाए बिना कंसिस्टेंट मेसेजिंग और डिज़ाइन एनश्योर होते हैं.
- मल्टीसाइट मैनेजमेंट. सिर्फ़ बटन क्लिक करके कनेक्टेड लाइव कॉपीज़ में सोर्स कॉन्टेंट स्ट्रक्चर को प्रोपेगेट करके आसानी से बहुत-सी साइटों पर कॉन्टेंट वैरिएशन्स क्रिएट और मैनेज करें. इससे सभी ऑर्गनाइज़ेशन्स और ग्लोबल कॉन्टेंट स्ट्रक्चर्स में इनहेरिटेंस हो पाता है.


विज़ुअल एडिटिंग.
Experience Manager Sites के Universal Editor से टीमों को रियल टाइम में किसी भी कॉन्टेंट को प्रीव्यू और एडिट करने की यूनीक एबिलिटी मिलती है, चाहे फ़्रंट-एंड फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा हो या चाहे कॉन्टेंट रेंडर करने की जगह कोई भी हो. ऑथर्स आसानी से तुरंत बदलाव कर सकते हैं और डिज़ाइन किए गए एक्सपीरिएंस के कॉन्टेक्स्ट में इन्हें प्रीव्यू कर सकते हैं.
- विज़ुअल एडिटिंग. इमेजेज़, कॉपी, वीडियोज़ आदि जैसे किसी भी कॉन्टेंट को विज़ुअल रूप से और कॉन्टेक्स्ट के मुताबिक एडिट करें. इसका मतलब यह है कि आप नेस्टेड कंपोनेंट्स से किसी भी कॉन्टेंट फ़्रेगमेंट को उसी रूप में एडिट कर सकते हैं जैसा यह पेज पर दिखता है या पूरा पेज स्ट्रक्चर भी एडिट कर सकते हैं.
- फ़्रेमवर्क एगनोस्टिक. अपने खुद के फ़्रंट-एंड फ़्रेमवर्क (जैसे React, Vue, Angular, आदि) का इस्तेमाल करें और वर्शन कंट्रोल और अपडेट्स की चिंता करना भूल जाएँ. इंट्यूटिव ऑथरिंग टूल्स से आपको पेज डिज़ाइन के किसी भी एलिमेंट को आसानी से ड्रैग एंड ड्रॉप करने की सुविधा मिलती है. चाहे लोकल से Experience Manager हो या रिमोट डोमेन पर हो, Universal Editor होस्ट किए गए किसी भी कॉन्टेंट के साथ सर्वर-साइड, क्लाइंट-साइड या एज-साइड रेंडरिंग्स समेत सभी आर्किटेक्चर्ज़ के लिए भी काम करता है.
- एडिटिंग का लचीलापन. एक्सपीरिएंस के किसी भी आस्पेक्ट को एडिट करें, यहाँ तक कि एडिशनल मेटाडेटा की ज़रूरत वाले या कॉलमों, केराउज़ल्स, टैब्स, अकॉर्डियंस आदि जैसे अलग-अलग स्टाइल्स के ऐप्लिकेशन के आस्पेक्ट को भी.
- UI को कस्टमाइज़ करें। Universal Editor के UI में एक्सपेरिमेंटेशन, Workfront टास्क मैनेजमेंट सहित विभिन्न एक्सटेंशंस जोड़ें और वैरिएशन्स जेनरेट करें.
डिलीवरी
इंट्यूटिव और कॉम्प्रेहेंसिव APIs का इस्तेमाल करके अपना कॉन्टेंट आसानी से डिलीवर करें.
- GraphQL. GraphQL के ज़रिए JSON फ़ॉर्मैट में अन्य ऐप्लिकेशन्स में तेज़ी से दोबारा इस्तेमाल योग्य, स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट डिलीवर करें.
- कॉन्टेंट सर्विसेज़. Experience Manager के आउट-ऑफ-द-बॉक्स फ़ाउंडेशनल कंपोनेंट्स और टेम्पलेट्स से पेजेज़ क्रिएट करें. इसके बाद आपके कॉन्टेंट को कॉन्टेंट सर्विसेज़ APIs के ज़रिए REST API एंडप्वाइंट्स में भेजा जा सकता है जिसमें हर एंडप्वाइंट में URL होता है.
- लगातार क्वेरीज़. लगातार क्वेरीज़ का इस्तेमाल करके और HTTP कैशेज़ के अनुसार कैशिंग करके या हमारे कॉन्टेंट डिलीवरी नेटवर्क का इस्तेमाल करके क्वेरी एग्ज़िक्यूशन कम करें. फ़ास्ट एज-इनेबल्ड एग्ज़िक्यूशन के लिए GET रिक्वेस्ट्स समेत क्लाइंट ऐप्लिकेशन्स लगातार क्वेरीज़ की रिक्वेस्ट करते हैं.
- वेब-ऑप्टिमाइज़्ड इमेज डिलीवरी. पहले से तेज़ पेज लोड टाइम्स के लिए GraphQL के ज़रिए WebP फ़ॉर्मैट में अपने डिजिटल एसेट मैनेजर से इमेजेज़ डिलीवर करें जिससे डाउनलोड साइज़ औसतन 25% कम हो जाता है.


ऑप्टिमाइज़ेशन
कॉन्टेंट मैनेज करने से आगे बढ़ें और हाई-परफ़ॉर्मेंस वाले पेजेज़ और ऐप्स डिलीवर करें.
- पर्सनलाइज़ेशन. एडवांस्ड A/B टेस्टिंग और ओमनीचैनल पर्सनलाइज़ेशन के लिए Adobe Target, Adobe Journey Optimizer या थर्ड पार्टी टूल्स जैसे पर्सनलाइज़ेशन टूल्स पर स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट पब्लिश करें जिससे ऑप्टिमाइज़्ड यूज़र एक्सपीरिएंसेज़ एनश्योर हो सकें.
- वैरिएशन्स जेनरेट करें. जेनरेटिव AI क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए सेगमेंट के मुताबिक हाई परफ़ॉर्मिंग कॉपी और इमेज वैरिएशंस तुरंत बनाएँ, किसी प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग की ज़रूरत नहीं है.
“Adobe Experience Manager हमारे डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ के केंद्र में है. यह वह प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर हमने अपने वेब एक्सपीरिएंसेज़ बनाए हैं और Experience Manager हेडलेस से हम अपने मोबाइल ऐप एक्सपीरिएंसेज़ को भी पावर कर पाते हैं. इससे हमारी टीमों के लिए हमारे मोबाइल ऐप्स के साथ-साथ हमारी वेब प्रॉपर्टीज़ पर कॉन्टेंट को तेज़ी से और एफ़िशिएंट रूप से डिलीवर करना ज़्यादा आसान हो जाता है."
निकोल वेस्ट, डिजिटल स्ट्रैटजी एंड प्रोडक्ट की VP, Chipotle.
हेडलेस CMS फ़ीचर्स के इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स समेत — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.
अधिक जानें | हेडलेस CMS फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में अधिक जानें