Adobe Experience Platform डेटा विज्ञान कार्यस्थल

डेटा विज्ञान मुश्किल है. हम ऐसा करना अधिक आसान बनाते हैं.

डेटा से संबंधित सबसे मुश्किल चीज़ों में से एक चीज़ डेटा से सार्थक इनसाइट्स इकट्ठा करना है. Adobe Experience Platform डेटा विज्ञान कार्यस्थल से वर्कफ़्लो और इनसाइट्स को प्रबंधित करना आसान हो जाता है. Adobe Sensei मशीन लर्निंग और आर्टिफ़ीशियल इंटेलिजेंस से, आप अपने डेटा से इनसाइट्स हासिल कर सकते हैं — और अविश्वसनीय अनुभव प्रकट कर सकते हैं.

लाभ

लाभ

 

डेटा के पीछे के विज्ञान को सरल बनाएँ.
डेटा एकत्र करने से लेकर मॉडल्स को ऑथर करने एवं इंटेलिजेंट सेवाओं के उपयोग तक, समग्र डेटा विज्ञान वर्कफ़्लो को सुव्यवस्थित करके डेटा से इनसाइट्स तक का समय कम करें.

 

AI के साथ वैयक्तिकरण को फिर से परिभाषित करें.
Adobe Experience Platform में AI-संचालित अनुकूलन अपनाएँ और स्केल पर संगत वैयक्तिकृत अनुभव डिलीवर करने के लिए Adobe Sensei में मशीन लर्निंग का लाभ उठाएँ.

 

अपना व्यवसाय मूल्यवान अनुभवों से संचालित करें.
अपने ग्राहकों के साथ सार्थक वार्तालाप प्रेरित करने वाले संदर्भगत अनुभव डिलीवर करने के लिए Adobe डेटा विज्ञान का उपयोग करते हुए ब्रांड निष्ठा बनाएँ.

डेटा विज्ञान कार्यस्थान फ़ीचर्स

इनसाइट्स वैयक्तिकृत अनुभवों की कुंजी हैं.

अपने डेटा में मूल्यवान इनसाइट्स को प्रकट करना और उन्हें शामिल करने के लिए वर्कफ़्लो को ढालना ऐसी व्यापक प्रक्रिया है जिसमें लंबा समय लग सकता है. डेटा विज्ञान कार्यस्थल यह समय कम करने में आपकी सहायता करता है. मशीन लर्निंग मॉडलों को तेज़ी से विकसित, प्रशिक्षित और ट्यून करने के लिए परिष्कृत, उपयोग में आसान टूल्स के साथ Adobe Sensei टेक्नोलॉजी के सभी लाभों से लाभान्वित हों. आसानी से इंटेलिजेंट सेवाएँ बनाएँ और Adobe Target और Adobe Experience Manager जैसे Adobe प्रोडक्ट्स में इनसाइट्स और पूर्वानुमान सुस्पष्ट करें ताकि आप वेब, डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप्स में वैयक्तिकृत, टार्गेट किए गए डिजिटल अनुभवों को स्वचालित कर सकें. साथ ही, Adobe डेटा विज्ञान का उपयोग करते हुए ओमनीचैनल डेटा में इनसाइट्स खोजने और उन सभी चैनलों पर डिजिटल अनुभव फिर से लागू करने के लिए इन्हें लागू करने की प्रक्रिया को तेज़ और सरल बनाएँ.

 

Spark ML और TensorFlow जैसी वृहत् डेटा और गहन-लर्निंग लाइब्रेरियों के साथ-साथ Adobe Experience Platform में संग्रहीत अपने समस्त संगठनात्मक डेटा को तुरंत गहराई से जानें. आप अनुभव डेटा मॉडलों (XDM) के माध्यम से अपने स्वयं के डेटासेट्स भी ग्रहण कर सकते हैं.

अपने समस्त क्रॉस-चैनल डेटा तक पहुँच प्राप्त करके, इसे साफ करके और AI मॉडल्स संचालित करने में सक्षम संदर्भगत फ़ीचर्स बनाने के लिए इसे रूपांतरित करके डेटा से इनसाइट्स तक अधिक तेज़ी से पहुँचे. डेटा तैयारी में आपकी सहायता के लिए नया डेटा ग्रहण करें या मौजूदा फ़ीचर्स का उपयोग करें.

प्रवृत्ति और सिफ़ारिशों जैसी सामान्य व्यावसायिक ज़रूरतों के लिए पूर्व-निर्मित मशीन-लर्निंग विधियों का लाभ उठाएँ. या Python, R इत्यादि जैसी मुक्त-स्रोत टेक्नोलॉजियों का उपयोग करते हुए या अपनी स्वयं की विधियाँ इम्पोर्ट करके नए सिरे से कस्टम विधियाँ बनाने के बीच चुनें.

अपनी ज़रूरत के अनुसार मनचाही संख्या में इंस्टांस बनाने के लिए विधियों का उपयोग करते हुए लचीले ढंग से प्रयोग करें, जितनी बार चाहें उतनी बार प्रत्येक का प्रशिक्षण और स्कोरिंग करें. जैसे-जैसे आप उन्हें प्रशिक्षित करते हैं, वैसे-वैसे सब कुछ स्वचालित रूप से ट्रैक होता है, इसलिए आपके द्वारा ट्रैक करने की ज़रूरत नहीं रहती है.

बिना IT के इंटेलिजेंट सेवाएँ बनाएँ और निर्धारित करें, इसके बाद अपनी टीम या अपने भागीदारों के लिए उन्हें निजी API के रूप में Adobe I/O पर प्रकाशित करें. सहज बोध वाले UI का उपयोग करके अपने स्वयं के शेड्यूल के अनुसार इन सेवाओं के आवधिक प्रशिक्षण और स्कोरिंग को स्वचालित करें.

इंटेलिजेंट सेवा सटीकता का मूल्यांकन करें और प्रदर्शन में सुधार के लिए ज़रूरत के अनुसार अपनी विधियों को फिर से प्रशिक्षित करें जिसके परिणामस्वरूप निरंतर अनुकूलन होता है.

उद्योग-स्वीकृत मानकों, विनियमों और प्रमाणनों के अनुपालन में हमारी सहायता करने के लिए हम विकसित सुरक्षा प्रक्रियाओं और नियंत्रणों से आपके डेटा की सुरक्षा करते हैं.

रियल-टाइम मशीन लर्निंग कार्यों में रोमांचक नया फ़ीचर है. पूर्ण होने पर, इससे आपको रियल-टाइम निष्कर्ष और निरंतर लर्निंग के साथ सभी चैनलों पर रियल टाइम में अत्यधिक संदर्भगत अनुभवों को डिलीवर करने की सुविधा मिलेगी.

Adobe Sensei, Adobe Experience Platform के लिए निरंतर इंटेलिजेंस प्रदान करता है.

Adobe Sensei, Adobe Experience Platform के लिए इंटेलिजेंस परत है. साधारण या दोहराव वाले कार्यों को स्वचालित करके और ग्राहक डेटा को समझकर और उसका पूर्वानुमान लगाकर, Adobe Sensei निरंतर इंटेलिजेंस प्रदान करता है जिससे रियल-टाइम, वैयक्तिकृत ग्राहक अनुभव संचालित करने के लिए Adobe Experience Platform के माध्यम से आपकी क्षमता बढ़ती है.

डेटा विज्ञान कार्यस्थल के लिए संसाधन

DXC टेक्नोलॉजी में इंटेलिजेंस का भविष्य

इस बारे में हमारा ब्लॉग पोस्ट पढ़ें कि अधिक वैयक्तिकरण और दक्षता के लिए DXC AI और मशीन लर्निंग को कैसे लागू करता है.

पहले से स्मार्ट AI बेहतर इनसाइट्स संचालित करते हैं

पहले से स्मार्ट AI बेहतर इनसाइट्स संचालित करते हैं

देखें कि Adobe Experience Platform कैसे Verizon, Best Buy और DXC की सहायता कर रहा है.

Adobe Sensei

देखें कि Adobe Sensei कैसे मार्केटिंग में वैयक्तिकृत अनुभवों के भविष्य को संचालित कर रहा है.

नवोन्मेष

यह जानने के लिए हमारा ब्लॉग पोस्ट पढ़ें कि हम कैसे Adobe Experience Platform में रियल टाइम ग्राहक अनुभव संवर्धित करने वाले निरंतर इनसाइट्स और बुद्धिमत्ता प्रदान कर रहे हैं.

आइए हम इस बारे में बात करें कि Adobe Experience Platform आपके व्यवसाय के लिए क्या कर सकता है.