डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी
सिक्योर और एक्सेसिबल कस्टमर डेटा? मार्केटर्स लाइन अप हो रहे हैं.
जी हाँ, यह मुमकिन है कि आप भरोसा हासिल करें, रेग्यूलेशन्स और पॉलिसीज़ का पालन करें और आपके कस्टमर्स — और आपके बिज़नेस को मूव करने वाले पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए आपके लिए ज़रूरी इनसाइट्स पाएँ.
हमने Adobe Experience Platform बनाया है जिससे आप ट्रस्ट बना सकें.
कस्टमर रिलेशनशिप्स के मामले में डेटा रिस्पोंसिबिलिटी एडमिशन की कीमत है. Experience Platform से आपको इंडस्ट्री-लीडिंग, पेटेंटेड डेटा गवर्नेंस टूल्स मिलते हैं ताकि आप कस्टमर प्राइवेसी रिक्वेस्ट्स का पालन कर सकें, पॉलिसी और रेग्यूलेशन रिक्वायरमेंट्स पूरी कर सकें और इसके बावजूद अपने ऑर्गनाइज़ेशन में Experience Makers को बेहतरीन डिलीवर करने के लिए ज़रूरी इनसाइट्स दे सकें.
सेट्रलाइज़्ड ट्रस्ट मैनेजमेंट.
एक जगह से प्राइवेसी, सिक्योरिटी और गवर्नेंस को मैनेज करें और Experience Platform-पावर्ड प्रोडक्ट्स पर कंट्रोल्स को एक्सटेंड करें.
बढ़ी हुई एफ़िशिएंसी.
IT, सिक्योरिटी और मार्केटिंग में एम्पॉवर्ड डेटा स्टूअर्ड्स कम्पलाइन्स मैनेजमेंट में टाइम और रिसोर्सेज़ बचाता है.
फ़्यूचर-रेडी आर्किटेक्चर.
फ़्यूचर के प्राइवेसी रेग्यूलेशन्स के पालन के लिए खास तौर पर बनाया गया पावरफ़ुल, एक्सटेंसिबल आर्किटेक्चर.
सेफ़ डेटा इस्तेमाल.
ऑटोमेटिक रूप से पॉलिसी-प्रोहिबिटेड डेटा इस्तेमाल को रोकें और टीम मेम्बर्स को बिना इरादे वाले डेटा मिसयूज़ के बारे में अलर्ट करें.
फ़्लेक्सिबल डेटा मैनेजमेंट.
कस्टम लेबल्स और पॉलिसीज़ से आप अपने बिज़नेस की ज़रूरतें पूरी करने के लिए एक्सपीरिएंस डेटा गवर्न कर पाते हैं.
ओपन APIs.
सीधे Platform पावर्ड ऐप्लिकेशन्स में Experience Platform डेटा गवर्नेंस फ़्रेमवर्क को अप्लाई करने के लिए REST APIs का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कस्टमर प्राइवेसी रिक्वेस्ट्स को समझें और उन पर एक्ट करें.
Adobe Experience Platform से आपको कस्टमर प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करते हुए पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करने के लिए आपके लिए ज़रूरी रिच फ़ाउंडेशनल प्राइवेसी केपेबिलिटीज़ मिलती हैं.
- कस्टमर डेटा रिक्वेस्ट्स को GDPR, CCPA और CPRA जैसे प्राइवेसी रेग्यूलेशन्स के इर्द-गिर्द एफ़िशिएंट रूप से मैनेज करें.
- जर्नी के हर स्टेप में कस्टमर कन्सेन्ट को गैदर करने और इसका पालन करने के लिए OneTrust जैसे थर्ड-पार्टी कन्सेन्ट प्लेटफ़ॉर्म्स के साथ इंटीग्रेट करें.
- खास तौर पर प्राइवेसी के प्रति सचेत ब्रांड्स और बहुत रेग्यूलेटेड इंडस्ट्रीज़ के लिए बनाए गए ऑटोमेटेड वर्कफ्लोज़ और एंटरप्राइज़-स्केल कन्सेन्ट केपेबिलिटीज़ का इस्तेमाल करें.
अपनी तरह का पहला डेटा गवर्नेंस फ़्रेमवर्क. एंटरप्राइज़ के लिए बनाया गया .
पूरे एंटरप्राइज़ में कौन, क्या और कैसे डेटा को क्लासीफ़ाई, मैनेज और एनफ़ोर्स करता है, आपको इसकी सुविधा देने वाले पेटेंटेड टूल्स से डेटा मैनेजमेंट के रिस्कों को कम करें.
- एडमिनिस्ट्रेटिव और एक्सेस कंट्रोल्स से इस पर कंट्रोल रखें कि कौन किस डेटा को एक्सेस कर सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है.
- हमारे पेटेंटेड डेटा यूसेज और लेबलिंग फ़्रेमवर्क से मार्केटिंग एक्शंस से संबंधित डेटा यूसेज़ और कन्सेन्ट पॉलिसीज़ क्रिएट करें और उन्हें सेगमेंटेशन से एक्टिवेशन तक डाउनस्ट्रीम एनफ़ोर्स करें.
- डेटा यूसेज पॉलिसीज़ का पालन करते रहें और ऐसा डेटा हटाकर डेटा मिनिमाइज़िंग प्रेक्टिसेज़ को एनफ़ोर्स करें जो अब सीधे रेलिवेंट और ज़रूरी न हो.
- सिस्टम में एक्टिविटीज़ के इर्द-गिर्द अकाउंटेबिलिटी और विज़िबिलिटी के लिए एक्टिविटी ऑडिट-सपोर्टेड वर्कफ़्लोज़ के साथ-साथ सेल्फ़-सर्विस ऑडिट लॉग का इस्तेमाल करें.
डेटा, सिक्योर्ड इनफ़्रास्ट्रक्चर कंपोनेंट्स से प्रोटेक्टेड है.
Adobe Experience Platform को डिज़ाइन द्वारा सिक्योरिटी के प्रिंसीपल्स को शामिल करते हुए बनाया गया था. इसका अर्थ यह है कि इसे ऐसे मज़बूत, स्केलेबल इनफ़्रास्ट्रक्चर पर बनाया गया है जो फ़ाउंडेशनल और एडवांस्ड सिक्योरिटी केपेबिलिटीज़ प्रोवाइड करता है.
- जानें कि आपका सारा डेटा सिक्योर है. Experience Platform से डेटा को ट्रांज़िट और स्थिर रहने के दौरान एन्क्रिप्ट किया जाता है.
- अहम मैनेजमेंट को एक्सेस दे करके भी कस्टमर्स को डेटा-एट-रेस्ट एन्क्रिप्शन मैनेज करने के लिए एम्पावर करता है.
सिर्फ़ रेग्यूलेटेड इंडस्ट्रीज़ के लिए बनाई गईं केपेबिलिटीज़.
हेल्थकेयर और फाइनेंशल सर्विसेज़ जैसी रेग्यूलेटेड इंडस्ट्रीज़ की मदद करने के लिए बनाई गईं केपेबिलिटीज़ अपने कस्टमर्स की ज़िम्मेदारियों को पूरा करते हुए उनके लिए बेहतरीन एक्सपीरिएंस प्रोवाइड करती हैं.
- HIPAA-कम्पलाइंट केपेबिलिटीज़ का लाभ उठाने के बावजूद उनके मेम्बर्स और कंज़्यूमर्स को पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंस प्रोवाइड करें.
- Experience Makers द्वारा रेलिवेंट एक्सपीरिएंस प्रोवाइड करने के लिए ज़रूरी डेटा देते समय सेंसिटिव डेटा को सिक्योर रखें.
- ऐसे स्पेशल ऑफ़र दें जिनसे हेल्थकेयर से द्वारा कवर होने वाली एंटिटिज़ और बिज़नेस एसोसिएट्स को मदद मिलती है.
लगातार डेटा मॉनीटरिंग. 24-7 सर्विस.
यह जानकर निश्चिंत रहें कि आपका डेटा सुरक्षित हाथों में है और आप कभी भी मदद ले सकते है. Adobe ऑपरेशन्स टीमें 24/7 एक्टिविटीज़ और इवेंट्स को मॉनीटर करती हैं और रिस्पॉन्ड करती हैं. और हमारी सिक्योरिटी प्रेक्टिसेज़ और पॉलिसीज़ इंडस्ट्री में कुछ बेहतरीन वाली प्रेक्टिसेज़ और पॉलिसीज़ में शामिल हैं.
यहाँ Adobe Experience Platform Trust केपेबिलिटीज़ को गहराई से देखा गया है.
प्राइवेसी और कन्सेन्ट को मैनेज़ करें.
Experience Platform आपको CCPA और GDPR सहित रेलिवेंट प्राइवेसी रेग्यूलेशन्स के तहत अपने कस्टमर्स के डेटा एक्सेस को मॉनिटर करने और रिस्पॉन्ड करने की सुविधा देता है. आप कन्सेन्ट पॉलिसीज़ भी मैनेज़ और एन्फ़ॉर्स कर सकते हैं.
- इंप्लीमेंट करने की ज़रूरत के बिना वन-ऑफ़ रिक्वेस्ट्स के लिए डिज़ाइन किए गए विज़ुअल UI का इस्तेमाल करते हुए डेटा एक्सेस को एग्ज़िक्यूट करें और रिक्वेस्ट्स को डिलीट करें और जॉब डिटेल जानकारी और मेट्रिक्स पाएँ.
- ऐसे डेटा प्रकारों को आइडेंटिफ़ाई और लेबल करें जिन्हें डेटा एक्सेस या डिलीट रिक्वेस्ट में रेफ़्रेंस किया जाना चाहिए ताकि Adobe Experience Cloud को प्रोसेसिंग के लिए सही डेटा सबमिट किया जा सके.
- जहाँ इंडिविज़ुअल्स यूज़र IDs को कैप्चर करने के लिए डेटा एक्सेस सबमिट करते हैं या रिक्वेस्ट्स को डिलीट करते हैं और प्रोसेसिंग के लिए इन्हें आपकी प्राइवेसी सर्विस API कॉल में शामिल करते हैं, ऐसे फ़ॉर्म पेजेज़ पर हमारे प्राइवेसी ID रीट्रीवल टैग को डिप्लॉय करें.
कन्सेन्ट्स को मैनेज करने में आपकी मदद करने के लिए Evidon, OneTrust, और TrustArc जैसे कन्सेन्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स के साथ Experience Platform Launch के ज़रिए अवैलबल हमारे प्री-बिल्ट इंटीग्रेशन्स का लाभ उठाएँ.
- ऑटोमेटेड कन्सेन्ट पॉलिसी एन्फ़ोर्समेंट के ज़रिए कस्टम यूसेज़ पॉलिसीज़ और डेटा लेबल्स के साथ ऑटोमैटिक रूप से कंज़्यूमर लेवल पर डेटा यूसेज़ पॉलिसीज़ को एन्फ़ोर्स करें.
- इंटर्नल और एक्सटर्नल पॉलिसीज़ को वायलेट करने वाले कस्टमर डेटा को एक्टिवेट करने का रिस्क खत्म करें.
- मैन्युअल एफ़र्ट्स कम करें: मार्केटर्स से ओवरहेड निकालने के लिए ऑटोमेशन का इस्तेमाल करें.
कंज़्यूमर कन्सेन्ट या प्रेफ़रेन्सेज़ का पालन करने के लिए ऑर्गनाइज़ेशनल पॉलिसीज़ को मैनेज़ करने के लिए APIs और UI का लाभ उठाएँ
एंटरप्राइज़ डेटा गवर्नेंस के लिए एक फ़्रेमवर्क.
अपने डेटा का ट्रैक रखना और यह एनश्योर करना मुश्किल काम है कि इसका उचित रूप से इस्तेमाल किया जाए. अपनी तरह के पहले डेटा गवर्नेंस और मैनेजमेंट फ़्रेमवर्क Experience Platform Data Governance से, आपके पास यह क्लासीफ़ाई, मैनेज और एनफ़ोर्स करने की पावर होती है कि पूरे एंटरप्राइज़ में आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए — ताकि आप डेटा का अधिक ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल कर सकें और कस्टमर ट्रस्ट बना सकें.
Experience Platform के सिंगल इंस्टांस को वर्चुअल रूप से पार्टिशन करने के लिए API-फ़र्स्ट सैंडबॉक्सों का इस्तेमाल करें जिससे आप उनकी अपनी बाउंड्रीज़ के भीतर केंद्रित बहुत से इनीशिएटिव्स, प्रोडक्शन या डेवलपमेंट को फ़ोकस्ड रख पाते हैं.
बिज़नेस की ज़रूरतों के आधार पर प्लेटफ़ॉर्म वर्कफ़्लोज़, डेटा और रिसोर्सेज़ का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स के एक्सेस और परमिशन्स को मैनेज करें.
डेटा को गवर्नेंस और कम्पलाइन्स ज़रूरतों के आधार पर क्लासीफ़ाई करने के लिए खास लेबल्स अप्लाई करें. इसमें आउट-ऑफ़-द-बॉक्स कॉन्ट्रेक्चुअल, आइडेंटिटी और सेंसिटिव डेटा लेबल्स शामिल हैं. आप कस्टम डेटा लेबल्स भी क्रिएट कर सकते हैं.
सेगमेंटेशन और एक्टिवेशन वर्कफ़्लोज़ के अनुसार एक्सपीरिएंस डेटा सोर्स के लीनिएज के आधार पर लेबल्स ऑटोमैटिक रूप से इनहैरिट होते हैं. डेटासेट लेवल पर अप्लाई किए गए लेबल्स डेटासेट में सभी फ़ील्ड्स द्वारा इनहैरिट किए जाते हैं.
पॉलिसी टेम्पलेट्स, कस्टम पॉलिसीज़, डेटा यूसेज के ऑडिट और इंटीग्रेशन के लिए रेडी APIs सहित डेटा यूसेज पॉलिसीज़ क्रिएट करें, मैनेज करें और कम्युनिकेट करें.
डेटा यूसेज वर्कफ़्लोज़ के भीतर डेटा यूसेज़ पॉलिसीज़ को एनफ़ोर्स करें. आउट-ऑफ़-द-बॉक्स एनफ़ोर्समेंट केपेबिलिटीज़ Experience Platform के नेटिव डेटा एक्टिवेशन वर्कफ़्लोज़ में प्रोवाइड की जाती हैं. डेटा यूसेज़ पर वार्निंग देने या रिस्ट्रिक्ट करने के लिए Experience Platform पर कस्टम ऐप्लिकेशन्स अपने खुद के एनफ़ोर्समेंट वर्कफ़्लोज़ को डिफ़ाइन कर सकते हैं.
देखें कि इंटेंडेंड डेटा यूसेज़ पॉलिसीज़ को कैसे वायलेट कर सकता है. साथ ही, कॉम्प्रेहेंसिव लीनिएज एनालिसिस परफ़ॉर्म करें और पॉलिसीज़ का पालन करने के तरीके के बारे में सुझाव पाएँ.
हमारी सभी फ़ंक्शनेलिटीज़ REST-बेस्ड APIs के ज़रिए अवैलबल हैं. Experience Platform के डेटा गवर्नेंस फ़्रेमवर्क का सीधे अपने ऐप्लिकेशन्स में लाभ उठाने के लिए उन APIs का इस्तेमाल करें
डेटा लाइफ़साइकल मैनेज़मेंट फ़ीचर्स से आपको डेटा तैयार, एडिट करके और डिलीट करके वांछित डेटा लाइफ़साइकल को मैनेज़ करने में सफ़ल होने में मदद मिलती हैं. ऐसे डेटा को हटाकर डेटा मिनिमाइज़ेशन प्रेक्टिसेज़ को एनफ़ोर्स करें जो किसी परपज़ को पूरा करने के लिए सीधे तौर पर रेलिवेंट और ज़रूरी नहीं हैं और बेहतरीन प्रेक्टिसेस को हैंडल करने वाले कस्टमर डेटा का पालन करती हैं.
पावरफ़ुल सिक्योरिटी के लिए इनफ़्रास्ट्रक्चर.
Adobe Experience Platform को शुरू से ही सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके रोबस्ट फ़्रेमवर्क में अनेक ऐसे फ़ीचर्स शामिल हैं जो आपके डेटा को सिक्योर रखने में मदद करते हैं ताकि आप बेहतरीस संभव कस्टमर एक्सपीरिएंस क्रिएट करने पर फ़ोकस कर सकें.
Microsoft Azure स्टोरेज एन्क्रिप्शन को यूटिलाइज़ करते हुए, Experience Platform, डेटा को डिफ़ॉल्ट द्वारा स्थिर अवस्था में एन्क्रिप्ट करता है.
इंडस्ट्री-बेस्ट प्रेक्टिसेज़ और Microsoft Azure नेटवर्क सिक्योरिटी को कंबाइन करके, Experience Platform ऐसा सिक्योर इनफ़्रास्ट्रक्चर डिलीवर करता है जिसकी बिज़नेस की स्पीड से एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए आपको ज़रूरत होती है.
Adobe Secure Product Lifecycle (SPLC) प्रोसेसेज़ और उपायों का ऐसा फ़्रेमवर्क है जिससे यह एनश्योर होता है कि हमारे प्रोडक्ट्स को डेवलप, रिव्यू, टेस्ट किया जाए और इन्हें सिक्योर डेवलपमेंट स्टैंडर्ड के अनुसार रिलीज़ किया जाए.
सिक्योरिटी सर्टिफ़िकेट्स और रेग्यूलेटरी सपोर्ट.
हम आपके डेटा के लिए सेफ़, सिक्योर एनवायरमेंट प्रोवाइड करने के लिए डेडिकेटेड हैं, यही कारण है कि Adobe Experience Platform को अनेक ग्लोबल इंडस्ट्री स्टैंडर्डस के कम्पलाइन्स के लिए सर्टिफ़ाई किया गया है. हम Experience Platform में स्टोर किए गए डेटा के लिए GDPR जैसे कुछ रेग्यूलेशन्स के तहत आपके कम्पलाइन्स ऑब्लिगेशन्स में आपकी मदद करने के लिए टूल्स और फ़ीचर्स भी प्रोवाइड करते हैं.
आपके पास स्थिर डेटा को एन्क्रिप्ट करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स मौजूद सिस्टम मैनेज्ड कीज़ की बजाय (आपके Microsoft Azure Key Vault से) आपकी खुद की एन्क्रिप्शन कीज़ को लाने और इनका इस्तेमाल करने के लिए अतिरिक्त फ़्लेक्सिबिलिटी है. अपने डेटा एन्क्रिप्शन और इस पर पूरा कंट्रोल रखें कि आपके डेटा तक किसका एक्सेस है.
यह सर्टिफ़िकेशन पिछले 12 महीनों में कंट्रोल्स के डिज़ाइन और ऑपरेटिव इफ़ेक्टिवनेस पर रिपोर्ट करता है. टेस्ट किए गए कंट्रोल्स सिक्योरिटी, अवैलबिलिटी, कॉन्फ़िडेन्शियलिटी, प्राइवेसी और प्रोसेसिंग इंटीग्रिटी के लिए रेलिवेंट हैं.
यह सर्टिफ़िकेशन Adobe सर्विसेज़ और कस्टमर जानकारी की कॉन्फ़िडेन्शियलिटी, इंटीग्रिटी और अवैलबिलिटी को अफ़ैक्ट करने वाले इनफ़ॉर्मेशन सिक्योरिटी रिस्क्स के सिस्टेमैटिक मैनेजमेंट को दिखाता है.
Adobe Experience Platform Privacy Service आपके द्वारा Experience Platform और सपोर्टेड Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट्स में स्टोर और प्रोसेस किए गए डेटा के लिए आपको प्राप्त होने वाले GDPR डेटा सब्जेक्ट रिक्वेस्ट्स को मैनेज करने और रिस्पॉन्ड करने में आपकी मदद करती है.