सेट्रलाइज़्ड ट्रस्ट मैनेजमेंट.
एक जगह से प्राइवेसी, सिक्योरिटी और गवर्नेंस को मैनेज करें और Experience Platform-पावर्ड प्रोडक्ट्स पर कंट्रोल्स को एक्सटेंड करें.
जी हाँ, यह मुमकिन है कि आप भरोसा हासिल करें, रेग्यूलेशन्स और पॉलिसीज़ का पालन करें और आपके कस्टमर्स — और आपके बिज़नेस को मूव करने वाले पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए आपके लिए ज़रूरी इनसाइट्स पाएँ.
कस्टमर रिलेशनशिप्स के मामले में डेटा रिस्पॉन्सिबिलिटी एडमिशन की कीमत है. Experience Platform से आपको इंडस्ट्री-लीडिंग, पेटेंटेड डेटा गवर्नेंस टूल्स मिलते हैं ताकि आप कस्टमर प्राइवेसी रिक्वेस्ट्स का पालन कर सकें, पॉलिसी और रेग्यूलेशन रिक्वायरमेंट्स पूरी कर सकें और इसके बावजूद अपने ऑर्गनाइज़ेशन में Experience Makers को बेहतरीन डिलीवर करने के लिए ज़रूरी इनसाइट्स दे सकें.
एक जगह से प्राइवेसी, सिक्योरिटी और गवर्नेंस को मैनेज करें और Experience Platform-पावर्ड प्रोडक्ट्स पर कंट्रोल्स को एक्सटेंड करें.
IT, सिक्योरिटी और मार्केटिंग में इम्पावर्ड डेटा स्टूअर्ड्स कंप्लायंस मैनेजमेंट में टाइम और रिसोर्सेज़ बचाता है.
फ़्यूचर के प्राइवेसी रेग्यूलेशन्स के पालन के लिए खास तौर पर बनाया गया पावरफ़ुल, एक्सटेंसिबल आर्किटेक्चर.
ऑटोमैटिक रूप से पॉलिसी-प्रोहिबिटेड डेटा इस्तेमाल को रोकें और टीम मेम्बर्स को बिना इरादे वाले डेटा मिसयूज़ के बारे में अलर्ट करें.
कस्टम लेबल्स और पॉलिसीज़ से आप अपने बिज़नेस की ज़रूरतें पूरी करने के लिए एक्सपीरिएंस डेटा गवर्न कर पाते हैं.
सीधे Platform पावर्ड ऐप्लिकेशन्स में Experience Platform डेटा गवर्नेंस फ़्रेमवर्क को अप्लाई करने के लिए REST APIs का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Adobe Experience Platform से आपको कस्टमर प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करते हुए पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ बनाने के लिए आपके लिए ज़रूरी रिच फ़ाउंडेशनल प्राइवेसी केपेबिलिटीज़ मिलती हैं.
पूरे एंटरप्राइज़ में कौन, क्या और कैसे डेटा को क्लासीफ़ाई, मैनेज और एनफ़ोर्स करता है, आपको इसकी सुविधा देने वाले पेटेंटेड टूल्स से डेटा मैनेजमेंट के रिस्क्स को कम करें.
Adobe Experience Platform को डिज़ाइन द्वारा सिक्योरिटी के प्रिंसीपल्स को शामिल करते हुए बनाया गया था. इसका अर्थ यह है कि इसे ऐसे मज़बूत, स्केलेबल इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर बनाया गया है जो फ़ाउंडेशनल और एडवांस्ड सिक्योरिटी केपेबिलिटीज़ मुहैया कराता है.
हेल्थकेयर और फाइनैंशल सर्विसेज़ जैसी रेग्यूलेटेड इंडस्ट्रीज़ की मदद करने के लिए बनाई गईं केपेबिलिटीज़ अपने कस्टमर्स की ज़िम्मेदारियों को पूरा करते हुए उनके लिए बेहतरीन एक्सपीरिएंस मुहैया कराती हैं.
रेग्यूलेटेड इंडस्ट्रीज़ के लिए प्राइवेसी के बारे में और पढ़ें
यह जानकर निश्चिंत रहें कि आपका डेटा सुरक्षित हाथों में है और आप कभी भी मदद ले सकते है. Adobe ऑपरेशन्स टीम्स 24/7 एक्टिविटीज़ और ईवेंट्स को मॉनिटर करती हैं और रिस्पॉन्ड करती हैं. और हमारी सिक्योरिटी प्रैक्टिसेज़ और पॉलिसीज़ इंडस्ट्री में कुछ बेहतरीन वाली प्रैक्टिसेज़ और पॉलिसीज़ में शामिल हैं.
Experience Platform आपको CCPA और GDPR सहित रेलिवेंट प्राइवेसी रेग्यूलेशन्स के तहत अपने कस्टमर्स के डेटा एक्सेस को मॉनीटर करने और रिस्पॉन्ड करने की सुविधा देता है. आप कन्सेन्ट पॉलिसीज़ भी मैनेज और एन्फ़ोर्स कर सकते हैं.
अपने डेटा का ट्रैक रखना और यह एनश्योर करना मुश्किल काम है कि इसका उचित रूप से इस्तेमाल किया जाए. अपनी तरह के पहले डेटा गवर्नेंस और मैनेजमेंट फ़्रेमवर्क Experience Platform Data Governance से, आपके पास यह क्लासीफ़ाई, मैनेज और एनफ़ोर्स करने की पावर होती है कि पूरे एंटरप्राइज़ में आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए — ताकि आप डेटा का अधिक ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल कर सकें और कस्टमर ट्रस्ट बना सकें.
डेटा को गवर्नेंस और कंप्लायंस ज़रूरतों के आधार पर क्लासिफ़ाई करने के लिए खास लेबल्स अप्लाई करें. इसमें आउट-ऑफ़-द-बॉक्स कॉन्ट्रेक्चुअल, आइडेंटिटी और सेंसिटिव डेटा लेबल्स शामिल हैं. आप कस्टम डेटा लेबल्स भी क्रिएट कर सकते हैं.
सेगमेंटेशन और एक्टिवेशन वर्कफ़्लोज़ के मुताबिक एक्सपीरिएंस डेटा सोर्स के लीनिएज के आधार पर लेबल्स ऑटोमैटिक रूप से विरासत में प्राप्त किए जाते हैं. डेटासेट लेवल पर अप्लाई किए गए लेबल्स डेटासेट में सभी फ़ील्ड्स द्वारा इनहैरिट किए जाते हैं.
पॉलिसी टेम्पलेट्स, कस्टम पॉलिसीज़, डेटा यूसेज के ऑडिट और इंटीग्रेशन के लिए रेडी APIs सहित डेटा यूसेज पॉलिसीज़ बनाएँ , मैनेज करें और कम्यूनिकेट करें.
डेटा यूसेज वर्कफ़्लोज़ के भीतर डेटा यूसेज़ पॉलिसीज़ को एनफ़ोर्स करें. आउट-ऑफ़-द-बॉक्स एनफ़ोर्समेंट केपेबिलिटीज़ Experience Platform के नेटिव डेटा एक्टिवेशन वर्कफ़्लोज़ में प्रोवाइड की जाती हैं. डेटा यूसेज़ पर वार्निंग देने या रिस्ट्रिक्ट करने के लिए Experience Platform पर कस्टम ऐप्लिकेशन्स अपने खुद के एनफ़ोर्समेंट वर्कफ़्लोज़ को डिफ़ाइन कर सकते हैं.
देखें कि इंटेंडेंड डेटा यूसेज़ पॉलिसीज़ को कैसे वायलेट कर सकता है. साथ ही, कॉम्प्रेहेंसिव लीनिएज एनालिसिस परफ़ॉर्म करें और पॉलिसीज़ का पालन करने के तरीके के बारे में सुझाव पाएँ.
Adobe Experience Platform को शुरू से ही सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके मज़बूत फ़्रेमवर्क में अनेक ऐसे फ़ीचर्स शामिल हैं जो आपके डेटा को सिक्योर रखने में मदद करते हैं ताकि आप बेहतरीन मुमकिन कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करने पर फ़ोकस कर सकें.
हम आपके डेटा के लिए सेफ़, सिक्योर एनवायरमेंट मुहैया कराने के लिए डेडिकेटेड हैं, यही कारण है कि Adobe Experience Platform को अनेक ग्लोबल इंडस्ट्री स्टैंडर्डस के कंप्लायंस के लिए सर्टिफ़ाई किया गया है. हम Experience Platform में स्टोर किए गए डेटा के लिए GDPR जैसे कुछ रेग्यूलेशन्स के तहत आपके कंप्लायंस ऑब्लिगेशन्स में आपकी मदद करने के लिए टूल्स और फ़ीचर्स भी मुहैया कराते हैं.