बिज़नेस के लिए Adobe Express के कॉन्टेंट स्केलिंग फ़ीचर्स
Adobe Express की मदद से, ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट स्केल करें.
ब्रांड कंसिस्टेंसी सुनिश्चित करें और मंंज़ूरी मिले हुए एसेट्स तक पूरी कंपनी के ऐक्सेस के साथ अपनी पहुँच बढ़ाएँ. इससे मार्केटिंग से लेकर HR और सेल्स तक, हर टीम आत्मविश्वास के साथ ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट बना सकती है.
स्टाइल कंट्रोल्स के साथ लॉक्ड टेंप्लेट्स
क्रिएटिव टीमों को आसानी से डिज़ाइन फ़ाइलों को Adobe Photoshop, Adobe Illustrator और Adobe InDesign फ़ाइलों से Adobe Express टेम्पलेट्स में बदलने दें. इससे हर लेयर सुरक्षित रहती है और डिज़ाइनर्स कलर्स, फ़ॉन्ट्स व लेयर्स को कंट्रोल और लॉक कर सकते हैं और ब्रांड कंट्रोल्स को लागू कर सकते हैं. इससे यह सुनिश्चित होता है कि कंपनी की हर टीम अप-टू-डेट, अप्रूव्ड एसेट्स और लॉक किए गए टेम्पलेट्स के साथ काम कर रही है.


ब्रांड किट
अप्रूव्ड एसेट्स, जैसे कि लोगो, रंग, फ़ॉन्ट, अप्रूव्ड ग्राफ़िक्स और लॉक किए गए टेम्पलेट्स को आसानी से स्टोर और शेयर करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि हर एक टीम मेंबर ब्रांड-कंसिस्टेंट कॉन्टेंट बना रहा है. वन-क्लिक ब्रांड सेटअप के साथ, Adobe Express ऑटोमैटिक तरीके से आपकी क्रिएटिव टीम की अप्रूव्ड फ़ाइलों से फ़ॉन्ट, रंग और लोगो निकालता है और उन्हें कस्टम ब्रांड किट में सभी के लिए आसानी से उपलब्ध करवाता है.
कस्टमाइज़्ड होम (जल्द ही आ रहा है)
सुनिश्चित करें कि प्रत्येक टीम के पास अप्रूव्ड टेम्प्लेट के साथ ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट बनाने के लिए ज़रूरी सभी चीज़ें हों - जिन्हें आपकी क्रिएटिव टीमों ने डिज़ाइन किया हो और Adobe Express में सबसे आगे और सेंटर में उपलब्ध कराया गया हो. कनेक्टेड कॉन्टेंट क्रिएशन एक्सपीरिएंस के लिए अपने ब्रांड के लुक और फ़ील के अनुसार Adobe Express के होमपेज को कस्टमाइज़ करें.


Adobe Stock collection, टेंप्लेट्स और डिज़ाइन एसेट्स
लाखों रॉयल्टी-फ़्री Adobe Stock एसेट का ऐक्सेस पाएँ, जिसमें इमेज, वीडियो, बैकग्राउंड, ऑडियो और अन्य कई चीज़ें शामिल हैं, ताकि टीमें बिज़नेस की किसी भी तरह की ज़रूरत और चैनल के लिए एंगेज करने वाले कॉन्टेंट को आसानी से कस्टमाइज़ कर सकें.
Adobe Express की मदद से, ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट को स्केल करने का तरीका जानें.
डॉक्यूमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, वह पाएँ.
अधिक जानें | Adobe Express के साथ ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट को स्केल करने के तरीके के बारे में अधिक जानें