GENSTUDIO FOR PERFORMANCE MARKETING के फ़ीचर्स
एक्टिवेशन
जेनरेट किए गए कॉन्टेंट को आसानी से किसी भी चैनल पर डिलीवर करें. Adobe GenStudio for Performance Marketing से, मार्केटर्स परफॉर्मेंस को बढ़ाने, टार्गेटेड कस्टमर्स तक पहुँचने और अधिक तेज़ी से इंगेजमेंट इनसाइट्स हासिल करने के लिए ब्रांड-अप्रूव्ड कैम्पेन कॉन्टेंट को तेज़ी से पब्लिश कर सकते हैं.
क्रॉस-चैनल एक्टिवेशन
अपनी टार्गेट ऑडिएंसेज़ के लिए एक्सपीरिएंसेज़ को पर्सनलाइज़ करने के लिए — ईमेल से लेकर पेड सोशल और डिस्प्ले ऐड्स तक — चैनल-स्पेसिफ़िक फ़ॉर्मैट्स में डिजिटल कॉन्टेंट को सीमलेस रूप से एक्टिवेट करें. एक प्लेटफ़ॉर्म से आप अप्रूव्ड ऐड्स और ईमेल्स को पेड सोशल, ईमेल, डिस्प्ले और वेब पर बहुत से एक्टिवेशन चैनल्स पर भेज सकते हैं.
जल्द आ रहा है
पेड सोशल एक्टिवेशन
Meta, LinkedIn और उपलब्ध होने पर, TikTok और Snap पर प्री-डिफ़ाइन्ड फ़ॉर्मैट्स में जेनरेट की गई कॉपी और इमेजेज़ को शामिल करने वाली पेड सोशल ऐड्स को डिप्लॉय करें. इससे आपको अपने कॉन्टेंट को फ़्रेश रखने और इंगेजमेंट को हाई रखने में मदद मिलती है.


ईमेल एक्टिवेशन
GenStudio for Performance Marketing में जेनरेट किए गए कॉन्टेंट को सीमलेस रूप से एक्सेस और एक्टिवेट करने के लिए Adobe Journey Optimizer के साथ इंटीग्रेट करें. या तेज़ एक्टिवेशन के लिए, जेनरेट किए गए कॉन्टेंट को अपने ईमेल मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म पर एक्सपोर्ट और अपलोड करें.
जल्द आ रहा है
डिस्प्ले ऐड पब्लिशिंग
तुरंत एक्टिवेशन के लिए डिस्प्ले ऐड्स को (उपलब्ध होने पर) Google CM360 और Microsoft Advertising समेत मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर सीधे पब्लिश करें.
