#F5F5F5

GENSTUDIO FOR PERFORMANCE MARKETING के फ़ीचर्स

ब्रांड कंप्लायंस

ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट को जेनरेट करने के लिए टूल्स पाएँ. Adobe GenStudio for Performance Marketing जेनरेट किए गए सारे कॉन्टेंट में आपकी ब्रांड गाइडलाइन्स को रेफ़्रेन्स करने के लिए AI का इस्तेमाल करता है और एम्बेडेड ब्रांड-चेक और अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ ऑफ़र करता है.

ब्रांडिंग गाइडलाइन्स

AI-पावर्ड टूल्स और वर्कफ़्लोज़ की मदद से कैम्पेन कॉन्टेंट क्रिएशन को स्केल करते हुए अपनी ब्रांड इक्विटी की रक्षा करें.

  • ब्रांड गाइडलाइन का पालन करना. हमारे जेनरेटिव AI मॉडल्स के अंदर वॉयस, टोन और चैनल स्पेसिफ़िक डायरेक्शन तय करने के लिए अपनी ब्रांडिंग गाइडलाइन्स को अपलोड करें.
  • रीजनल ब्रांडिंग (जल्द आ रहा है). उपलब्ध होने पर, आप ट्रांसलेट किए गए कॉन्टेंट को लोकलाइज़ करने में मदद करने के लिए खास रीजनल ब्रांडिंग गाइडलाइन्स तय कर पाएँगे.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/products/genstudio/brand-compliance/media_155b827df3302d101f599c85babf9b3054a7cbc19.mp4#_autoplay1 | ब्रांड गाइडलाइन्स को अपलोड करना
ब्रांड कंप्लायंस स्कोर वाला इमेज

AI-पावर्ड ब्रांड वैलिडेशन

Adobe AI टेक्नोलॉजी मार्केटर द्वारा जेनरेट किए गए कॉन्टेंट के हर हिस्से का निरीक्षण करती है और उसे ब्रांड स्कोर असाइन करती है. मार्केटर्स देख सकते हैं कि कब कोई ऐड या ईमेल गाइडलाइन्स पूरा नहीं करता और किन एट्रीब्यूट्स में दिक्कतें हैं.

रिव्यू और अप्रूवल वर्कफ़्लोज़

आपके कैम्पेन में कॉन्टेंट के पब्लिश होने से पहले, ब्रांड और कानूनी कंप्लायंस को इवैल्यूएट करने में मदद करने के लिए बहुत-सी टीम्स रिव्यू और अप्रूव कर सकती हैं.

  • कोलैबोरेटिव वर्कफ़्लोज़. बिल्ट-इन अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ से मार्केटर्स को रिव्यूज़ को — क्रिएटिव, कानूनी, मार्केटिंग ऑपरेशन्स आदि समेत बहुत से ग्रुप्स और यूज़र्स से रूट करने की सुविधा मिलती है.
  • Workfront Proof के साथ इंटीग्रेशन. Workfront Proof में अप्रूवल टेम्पलेट्स, एनोटेशन्स और कॉमेंट्स का इस्तेमाल करके टेलर्ड फ़ीडबैक से रिव्यू और अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ को स्ट्रीमलाइन करें.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/products/genstudio/brand-compliance/media_138beaf373b8bd116e7a4331a0e640e925d40e166.mp4#_autoplay1 | रिव्यू और अप्रूवल फ़्लो
अलग-अलग चैनल्स के लिए तीन ऐड वैरिएशन्स

मल्टीचैनल टेम्पलेट्स

आम पेड सोशल और डिस्प्ले ऐड रिज़ॉल्यूशन्स के लिए GenStudio for Performance Marketing टेम्पलेट्स को सपोर्ट कर सकता है. आप अपनी क्रिएटिव टीम्स द्वारा बनाए गए अतिरिक्त टेम्पलेट्स अपलोड कर सकते हैं. कॉपी, इमेजेज़ और लोगोज़ के लिए जगहें तय करने के लिए बस HTML टेम्पलेट्स को इम्पोर्ट करें ताकि सब कुछ सही तरीके से फ़ॉर्मैट हो.

प्रोडक्ट और पर्सोना डेफ़िनिशन्स

खास पर्सोनाज़ को टार्गेट करने और प्रोडक्ट्स को ब्रांडेड कॉन्टेंट में हाइलाइट करने के लिए जेनरेट किए गए कॉन्टेंट को आसानी से टेलर करें. जेनरेटिव वर्कफ़्लोज़ में इस्तेमाल के लिए बस पर्सोना मेसेजिंग और प्रोडक्ट विवरण इनपुट करें.

AI द्वारा जेनरेट किए गए प्रोडक्ट और पर्सोना विवरण
कंप्लायंस कंट्रोल को इनेबल करते हुए बहुत-सी ट्रेवल ऐड्स

एंटरप्राइज़ कंप्लायंस वर्कफ़्लोज़

एनश्योर करें कि जेनरेट किया गया कॉन्टेंट अलग-अलग तरह के कंप्लायंस वर्कफ़्लोज़ के लिए आउट-ऑफ़-द-बॉक्स सपोर्ट के साथ रेग्युलेटरी, कानूनी और इंडस्ट्री उम्मीदें पूरी करता हो.

  • चैनल कंप्लायंस. चैनल और प्लेटफ़ॉर्म स्पेसिफ़िक गाइडलाइन्स को सपोर्ट करने के लिए नेटिव वर्कफ़्लोज़ का लाभ उठाएँ.
  • ADA कम्प्लायंस. एक्सेसिबिलिटी स्टैंडर्ड्स के साथ कंप्लायंस एनश्योर करने के लिए AI से जेनरेटेड टेक्स्ट, इमेजरी और अन्य एलिमेंट्स की एक्सेसिबिलिटी टेस्टिंग करें.

बिल्ट-इन एसेट रिपॉज़िटरी

अपनी मार्केटिंग टीम्स को उनके कैम्पेन्स में इस्तेमाल करने के लिए लेटेस्ट ब्रांड-अप्रूव्ड एसेट्स दें. बिल्ट-इन कॉन्टेंट रिपॉज़िटरी से मार्केटर्स के लिए कॉन्टेंट सर्च करना और उसका दोबारा इस्तेमाल करना आसान हो जाता है. Adobe Experience Manager Assets वाले मार्केटर्स, कैम्पेन एसेट्स जेनरेट करने के लिए जेनरेट किए गए एसेट्स और एसोसिएटेड मेटाडेटा को फिर से हासिल कर सकते हैं.

कॉन्टेंट के बारे में जानें

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/products/genstudio/brand-compliance/media_113a10cb5218d0b2c5e0eb3d10e23cbf0bc03119f.mp4#_autoplay1 | रिपॉज़िटरी में इमेजेज़ की सर्च और फ़िल्टरिंग

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/banners/genstudio/academy