

Adobe GenStudio for Performance Marketing इंटीग्रेशन्स
अपने सबसे अहम कॉन्टेंट सप्लाई चेन एप्लिकेशन्स के साथ इंटीग्रेट करें.
एंड-टू-एंड कॉन्टेंट वर्कफ़्लोज़ को सपोर्ट करने और स्केल पर पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ की डिलीवरी एनश्योर करने में मदद के लिए GenStudio for Performance Marketing आसानी से Adobe और थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन्स से कनेक्ट होता है.

Adobe प्रोडक्ट इंटीग्रेशन्स
- Journey Optimizer
- Workfront
- Experience Manager एसेट्स
- Express

पर्सनलाइज़ करें, लोकलाइज़ करें और A/B टेस्ट ईमेल वैरिएंट्स.
जर्नी के असर को अधिकतम करने और कस्टमर बर्ताव के आधार पर इंगेजमेंट को बढ़ावा देने के लिए GenStudio for Performance Marketing के साथ ईमेल्स बनाएँ और उन्हें Adobe Journey Optimizer में एक्टिवेट करें.
- ईमेल टेम्पलेट्स. GenStudio for Performance Marketing के अंदर ईमेल बनाने के लिए Journey Optimizer टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करें.
- इंटीग्रेटेड वर्कफ़्लोज़. ईमेल्स बनाने के लिए GenStudio for Performance Marketing में बनाए गए कॉन्टेंट को सीधे Journey Optimizer कैम्पेन और जर्नी वर्कफ़्लोज़ के ईमेल डिज़ाइनर में एम्बेड करें.
- आसान एक्टिवेशन. GenStudio for Performance Marketing के अंदर बनाए गए पूरे HTML ईमेल्स को तेज़ डिलीवरी के लिए सीधे Journey Optimizer में सीमलेस रूप से एक्सपोर्ट करें.
और जानें | Adobe Journey Optimizer के बारे में और जानें ओवरव्यू

अपने मार्केटिंग कैम्पेन्स के हर स्टेप को ऑर्गनाइज़ और एग्ज़िक्यूट करें.
ज़्यादा बेहतर रिव्यू और अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ समेत अपने कैम्पेन्स को ऑर्गनाइज़ करने के लिए GenStudio for Performance Marketing को Adobe Workfront से कनेक्ट करें. इससे आपकी मार्केटिंग टीम्स आपकी सारी ऑडिएंसेज़ और चैनल्स के लिए ज़बरदस्त कॉन्टेंट बना पाती हैं जिससे आप हर बार ऑन-ब्रांड और समय पर कैम्पेन शुरू कर सकें.
- कैम्पेन कॉन्टेक्स्ट. कैम्पेन ब्रीफ़्स, टार्गेट पर्सोनाज़, टाइमलाइन्स, प्रोडक्ट मेसेजिंग और चैनल्स जैसी ज़रूरी जानकारी को एक्सेस करें — यह सब Workfront Planning के साथ कैम्पेन के कॉन्टेक्स्ट में करें.
- बेहतर बनाए गए प्रूफ़िंग वर्कफ़्लोज़ (जल्द आ रहा है). क्वालिटी और कंप्लायंस को बरकरार रखते हुए कॉन्टेंट संबंधी फ़ैसलों को आगे बढ़ाना जारी रखने के लिए Workfront Proof के ज़रिए अप्रूवल टेम्पलेट्स और मल्टी-स्टेज अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ को एक्सेस करें.
- सेंट्रलाइज़्ड फ़ीडबैक (जल्द आ रहा है). Workfront की सॉफ़िस्टिकेटेड प्रूफ़िंग क्षमताओं का इस्तेमाल करके GenStudio कॉन्टेंट पर एनोटेशन्स और कॉमेंटिंग से टेलर्ड फ़ीडबैक दें और ज़्यादा तेज़ टर्नअराउंड्स को बढ़ावा दें.

तुरंत ऐड और ईमेल असेम्बली के लिए अप्रूव्ड कैम्पेन एसेट्स को एक्सेस करें.
सीधे Adobe Experience Manager Assets में पेड मीडिया, ईमेल, डिस्प्ले और वेब बैनर्स के लिए अप्रूव्ड क्रिएटिव एसेट्स का इस्तेमाल करें.
- एसेट का दोबारा इस्तेमाल. नए एक्सपीरिएंसेज़ के लिए पिछले कैम्पेन एसेट्स का दोबारा इस्तेमाल करके क्रिएटिव प्रोडक्शन पर पैसा बचाएँ. ऐड्स या ईमेल्स जेनरेट करते समय Experience Manager Assets से बस कॉन्टेंट सलेक्ट करें.
- कॉन्टेंट हब. बहुत-सी टीम्स और बिज़नेस यूनिट्स से एसेट्स के इस्तेमाल के लिए Experience Manager Assets के बहुत से इन्सटन्सेज़ से कनेक्ट करें.
और जानें | Adobe Experience Manager Assets के बारे में और जानें

अपनी चैनल ज़रूरतों के मुताबिक क्रिएटिव एसेट्स में तेज़ एडिट्स करें.
कभी-कभी क्रिएटिव एसेट में बस तुरंत एडिट करने भर की ज़रूरत होती है. GenStudio for Performance Marketing को Adobe Express for Business के साथ एम्बेड किया गया है. अपनी ऐड्स या ईमेल्स को असेम्बल करने से पहले इमेजेज़ में छिटपुट बदलाव करने के लिए बिल्ट-इन Express क्षमताओं का इस्तेमाल करें.
- तुरंत एडिट्स. कैम्पेन कॉन्टेंट को तेज़ी से एडिट और रिफ़्रेश करने के लिए Adobe Express फ़ीचर्स का लाभ उठाएँ. Express से Generative Fill के साथ आपको आसानी से इमेज बैकग्राउंड्स हटाने, ऑब्जेक्ट्स को इरेज़ करने, एड एलिमेंट का इस्तेमाल करने और एसेट्स को क्रॉप करने और इनका साइज़ बदलने की सुविधा मिलती है.
- अपना काम सेव करें। अपने बदलावों को सीधे GenStudio for Performance Marketing स्टोरेज में सेव करें जिससे आपकी टीम्स आपके सभी वैरिएशन्स का इस्तेमाल कर सकें.
कस्टम इंटीग्रेशन्स
वर्क मैनेजमेंट, कॉन्टेंट जेनरेशन और डिजिटल एसेट मैनेजमेंट समेत अपने यूनीक आर्किटेक्चर को सपोर्ट करने के लिए Adobe Developer App Builder का इस्तेमाल करके GenStudio for Performance Marketing को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन्स के साथ सीमलेस रूप से इंटीग्रेट करें.
- जेनरेटिव AI के लिए कस्टम पैरामीटर्स. ADA कंप्लायंस, FINRA, FTC, SEC, मेडिकल क्लेम्स आदि समेत कॉपी जेनरेट करते समय कस्टम कंप्लायंस एट्रीब्यूट्स को इनजेस्ट करें.
- थर्ड-पार्टी एसेट रिपॉज़िटरीज़. क्रिएटिव असेम्बली के लिए GenStudio for Performance Marketing में डिजिटल एसेट मैनेजमेंट (DAM) एप्लिकेशन्स या अन्य रिपॉज़िटरीज़ से अप्रूव्ड इमेजेज़ और वीडियोज़ को एक्सेस करें.
- कस्टम अप्रूवल वर्कफ़्लोज़. AI-पावर्ड कानूनी और कंप्लायंस एप्लिकेशन्स समेत बाहरी रिव्यू और अप्रूवल एप्लिकेशन्स को ड्राफ़्ट कॉन्टेंट भेजें.
- थर्ड-पार्टी रिव्यू और पब्लिश. GenStudio for Performance Marketing में लॉग-इन रहते हुए थर्ड-पार्टी वर्क मैनेजमेंट एप्लिकेशन्स या कस्टम AI-पावर्ड रिव्यू और अप्रूवल टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेट करें.

ऐड प्लेटफ़ॉर्म इंटीग्रेशन्स
तुरंत एक्टिवेशन और टेस्टिंग के लिए Meta — और जल्द ही Google CM360, Microsoft Advertising, Snap, और TikTok पर — तुरंत ऐड्स पब्लिश करें. अपने अगले कैम्पेन को बेहतर बनाने के लिए कैम्पेन और क्रिएटिव परफ़ॉर्मेंस को एनालाइज़ करने के लिए GenStudio for Performance Marketing में मल्टी-चैनल ऐड इनसाइट्स में कई व\ल्ड गार्डन्स से ऐड परफ़ॉर्मेंस डेटा को एनालाइज़ करें.