सेग्रेगेटेड व्यू का इस्तेमाल करते हुए एक्सटर्नल और इंटर्नल यूज़र्स को अलग-अलग मैनेज करें. पहचानने योग्य यूनीक एट्रिब्यूट्स के आधार पर ऑटोमैटिक रूप से यूज़र-ग्रुप्स क्रिएट करें और कोर्सेज़ असाइन करें. यूज़र्स को ग्रुप्स में मूव करें और ग्रुप मैनेजर्स को नॉमिनेट करें.
Okta, OneLogin, Oracle Identity Federation (OIF), और Microsoft Active Directory Federation Services जैसे एक्सटर्नल आइडेंटिटी प्रोवाइडर्स (IdPs) का इस्तेमाल करते हुए SAML के ज़रिए सिंगल साइन-ऑन से एंटरप्राइज़ लॉगिन सर्पोट को इनेबल करें. Adobe Learning Manager, SAML 2.0 को सपोर्ट करने वाले सभी बाहरी IdPs के साथ कम्पैटिबल है. Learning Manager अंदरूनी और बाहरी, दोनों यूज़र्स के लिए बहुत से SSO कॉन्फ़िगरेशन्स के साथ कई तरह के यूज़र ग्रुप्स का भी सपोर्ट कर सकता है.
सारे फ़ॉर्मल और इनफ़ॉर्मल लर्निंग डेटा को xAPI स्टेटमेंट्स और बिल्ट इन Learning Record Store (LRS) का इस्तेमाल करते हुए सिंगल व्यू में कैप्चर और कन्सॉलिडेट करें.
अपने मौजूदा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के यूज़र्स, कॉन्टेंट और लर्निंग डेटा को अपने लर्नर्स के लिए ज़ीरो डाउनटाइम के साथ आसानी से Adobe Learning Manager में माइग्रेट करें.
यूज़र्स को इम्पोर्ट करने और बिल्ट-इन Workday इंटीग्रेशन से रेलिवेंट लर्निंग प्रोग्राम्स में उन्हें ऑटो-एनरोल करने के लिए Learning Manager और Workday के बीच जानकारी के फ़्लो को सिंक्रोनाइज़ करें.
और जानें
अपने कस्टमर्स और पार्टनर्स को कोर्सेज़ बेचने के लिए Adobe Commerce से आसानी से इंटीग्रेट करें.
यूज़र्स — LinkedIn Learning (पहले Lynda), Harvard ManageMentor, और getAbstract जैसे — थर्ड-पार्टी कॉन्टेंट प्रोवाइडर्स से क्लासेज़ खरीद और ले सकते हैं, यह सब लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म के भीतर होता है.
बिल्ट-इन इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करते हुए सेल्स टीमों को ठीक Salesforce के भीतर असाइन किए गए कोर्सेज़ और अपकमिंग टास्कों तक सुविधाजनक एक्सेस से अधिक एफ़िशिएंट रूप से ट्रेन करें.
सीधे Adobe Captivate ऑथरिंग प्लेटफ़ॉर्म से सिंगल क्लिक का इस्तेमाल करते हुए लर्निंग कॉन्टेंट को Learning Manager पर पब्लिश करें.
Akamai CDN, Brightcove, FedRAMP सिक्योरिटी Certification AND SOC2 TYPE 2 सर्टिफ़िकेशन्स समेत Learning Manager बेस्ट-इन-क्लास परफ़ॉर्मेंस और सिक्योरिटी के एश्योरेंस के साथ मिलता है.
नए Adobe Learning Manager ऐप से Microsoft Teams के भीतर लर्निंग कॉन्टेंट को एक्सेस करें. कॉन्टेंट को सेकंड्स में शेयर करें, एक्शनेबल नोटिफ़िकेशन्स पाएँ और एक्टिविटी फ़ीड के साथ अपने असाइनमेंट्स की पूरी जानकारी रखें.