#f5f5f5

Adobe Learning Manager फ़ीचर्स

Learning Manager ऐसे फ़ीचर्स से पैक्ड है जो लर्निंग को इंगेजिंग और इफ़ेक्टिव बनाते हैं जिससे आप कस्टमर सैटिसफ़ैक्शन को बूस्ट कर सकें, एंप्लॉयीज़ और फ़्रेंचाइज़ी पार्टनर्स को ट्रेन कर सकें और सेल्स टीम्स को इम्पावर कर सकें.

डेमो के लिए रिक्वेस्ट करें

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/banners/learning-manager/personalized-demo

लर्निंग के यूनिफ़ाइड एक्सपीरिएंसेज़

आपके यूज़र्स चाहे कहीं भी हों, ऑनलाइन हों या ऑफ़ हों, लर्निंग के कॉन्टेंट को आसानी से एक्सेसिबल बनाएँ. लर्निंग के एक्सपीरिएंस को सीमलेस और इंगेजिंग बनाने के लिए अपने मौजूदा ऐप्स या वेबसाइट्स के भीतर कॉन्टेंट को नेटिव रूप से डिलीवर करें.

Adobe Experience Manager इंटीग्रेशन/हेडलेस LMS

अब नए लर्निंग कंपोनेंट का लाभ उठाकर Adobe Learning Manager कोर्सेज़ को सीधे Adobe Experience Manager (AEM) Sites* में इंटीग्रेट करें या 'हेडलेस LMS' फ़ीचर का इस्तेमाल करते हुए इसे किसी भी CMS से इंटीग्रेट करें. My Learning जैसे लर्नर होम पेज के एलिमेंट्स और कोर्स सुझावों को बिना किसी अतिरिक्त एफ़र्ट के ऑटोमैटिक रूप से आपके फ़्रंट एंड से सिंक किया जा सकता है.
* अलग से खरीदा जाना है

और जानें

कस्टम डोमेन
अपनी लर्निंग अकादमी को नया ब्रांड दें. आप डोमेन नाम को वेब पर अपनी ऑर्गनाइज़ेशनल ब्रांड मौजूदगी से कंसिस्टेंट होने के लिए कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
इमर्सिव कॉन्टेंट ब्राउज़िंग एक्सपीरिएंस
नेटिव और हेडलेस - दोनों तरह के एनवायरनमेंट्स में इमर्सिव कॉन्टेंट ब्राउज़िंग एक्सपीरिएंस डिलीवर करें. लर्नर्स द्वारा ब्राउज़ और रजिस्टर करने के लिए लॉग्ड-इन और बिना लॉग्ड-इन - दोनों स्थितियों में कोर्स टाइल्स और डिसक्रिप्शन्स को प्रेज़ेंट करें.
Fluidic Player से स्टैंडर्ड कंज़म्पशन एक्सपीरिएंस
Fluidic Player के ज़रिए सीमलेस कॉन्टेंट कंज़म्पशन एक्सपीरिएंस डिलीवर करें. Fluidic player से लर्नर्स फ़ॉर्मैट्स के बारे में चिंता किए बिना कोर्सेज़ से इंगेज हो पाते हैं. एक सिंगल विंडो से किसी भी स्टैंडर्ड कॉन्टेंट फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें और Player को अपनी ब्रांड ज़रूरतों से मैच करने के लिए कस्टमाइज़ करें.
हाइब्रिड क्लासरूम के लिए लर्निंग सपोर्ट
अपनी टीमों को वर्चुअल रूप से और क्लासरूम्स में लर्न करने की फ़्लेक्सिबिलिटी देकर काम के भविष्य को अपनाएँ. लर्नर्स को उनके होमपेज पर इंटरैक्टिव कैलेंडर के ज़रिए अपकमिंग इन-पर्सन और वर्चुअल सेशन्स का पूरा व्यू दें — और उन्हें सेशन्स के बीच स्विच करने की अनुमति दें.
वीडियो और वेब कॉन्फ़्रेसिंग इंटीग्रेशन
MS Teams और Adobe Connect से आउट-ऑफ़-द-बॉक्स इंटीग्रेशन्स के ज़रिए सीधे लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म से अपनी लाइव क्लासेज़ चलाएँ. अन्य पॉप्युलर वेब और वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग टूल्स को सिम्पल API-बेस्ड कनेक्टर्स के ज़रिए इंटीग्रेट करें.
लैंग्वेज, फ़ॉर्मैट और डिलीवरी टाइप की चॉइस
चाहे यह ई-लर्निंग हो, वर्चुअल क्लासरूम हो या इंस्ट्रक्टर-लेड ट्रेनिंग हो — अपने लर्नर्स को कोर्स अपनाते समय किसी भी समय अपनी लैंग्वेज या फ़ॉर्मैट को बदलने और अपने पसंदीदा लर्निंग स्टाइल के आधार पर डिलीवरी का प्रकार चुनने की सुविधा दें.
मोबाइल ऐप
प्रोग्रैस खोए बिना मोबाइल या डेस्कटॉप पर सीमलेस रूप से सीखें - कॉन्टेंट को बुकमार्क करें, नोटिफ़िकेशन्स पाएँ, ऑफ़लाइन सीखने के लिए कॉन्टेंट डाउनलोड करें और कहीं भी, कभी भी सीखें. किसी भी QR कोड स्कैनिंग ऐप या स्मार्टफ़ोन कैमरे का इस्तेमाल करते हुए कोर्सेज़ में एनरोल होने अटेंडेन्स मार्क करने और इन्हें पूरा करने के लिए Adobe Learning Manager QR कोड्स को स्कैन करें.
पर्सनलाइज़्ड लर्नर होम पेज
ड्रैग-एंड-ड्रॉप विजेट्स से आप लर्नर होम पेजेज़ को कस्टमाइज़ कर पाते हैं जिससे उन्हें पूरे, पेंडिंग और सुझाए गए कोर्सेज़ के ओवरव्यू के साथ-साथ बैजेज़ और अन्य माइलस्टोन मार्कर्स दे पाते हैं.
एडमिन द्वारा सुझाया गया ट्रेनिंग विजेट
ऑर्गनाइज़ेशनल या फ़ंक्शनल प्राइऑरिटीज़ के आधार पर खास लर्नर समूहों के होम पेज पर कोर्सेज़ डिलीवर करें.
AI-पावर्ड सुझाव

AI-पावर्ड सुझाव इंजन का लाभ उठाएँ और यूज़र्स को उनके लैंडिंग पेज के भीतर लर्निंग प्रोग्राम्स सजेस्ट करें. सिफ़ारिश लॉजिक ज़रूरी लर्निंग कॉन्टेंट देने के लिए लर्नर की स्किल्स, दिलचस्पियों और रोल को मैप करता है.

और जानें

पीयर द्वारा सुझाया गया ट्रेनिंग विजेट
यूज़र अपना फ़ीड ब्राउज़ कर सकते हैं और अपने पीयर्स के बीच ट्रेंड करने वाले कोर्सेज़ देख सकते हैं. एडमिन्स कोर्सेज़ को यूज़र के फ़ीड में भी पॉप्युलेट कर सकते हैं.
Marketo Engage कनेक्टर*
Adobe Marketo Engage इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करते हुए ऑटोमेटेड मार्केटिंग कैम्पेन्स से कस्टमर्स और पार्टनर को टार्गेट करने के लिए अपने लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म से कलेक्ट किए गए डेटा का इस्तेमाल करें.
* अलग से खरीदा जाना है

पर्सनलाइज़्ड लर्निंग

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) हर यूज़र के लिए लर्निंग का यूनीक एक्सपीरिएंस क्रिएट करने में आपकी मदद करते हैं जिससे यह एनश्योर होता है कि इंगेजिंग और वैल्यूबल कोर्सेज़ हमेशा फ़्रंट में और सेंटर में मौजूद हों.

स्ट्रक्चर्ड लर्निंग मैनेजमेंट

नए कस्टमर्स को तेज़ी से ऑनबोर्ड करने या एंप्लॉयीज़ को ट्रेन करने वाले कस्टम एजुकेशनल प्रोग्राम्स को डिज़ाइन करें जिससे यह एनश्योर होता है कि आपके यूज़र्स वही सीख रहे हों जिसकी उन्हें ज़रूरत है और जब ज़रूरत है.

लर्निंग पाथ
किसी सब्जेक्ट में मास्टरी दिखाने में लर्नर्स की मदद करने के लिए लर्निंग जर्नीज़ क्रिएट करें. अलग-अलग कोर्सेज़ के ज़रिए लर्नर्स को गाइड करने के लिए ऑप्शनल या मैंडेटरी टॉपिकल लर्निंग पाथ्स को कस्टमाइज़ करें.
स्किल मैट्रिक्स
स्किल्स गैप्स को खत्म करने, नए स्किल्स डेवलप करने और इसे ट्रैक करने में मदद करें कि स्किल एन्हैन्समेंट आपके एंप्लॉयीज़ के ऑन-द-जॉब परफ़ॉर्मेंस को कैसे इम्पैक्ट करता है. एनश्योर करें कि आपके ट्रेनिंग इनीशिएटिव्स बेहतरीन रिज़ल्ट्स के लिए बिजनेस ऑब्जेक्टिव्स से पूरी तरह अलाइन्ड हों.
लर्निंग पाथ
यूज़र्स को लर्निंग के प्रोग्राम्स ऑटो-असाइन करें और उनकी पिछली लर्निंग एक्टिविटी के आधार पर कॉन्टेंट सुझाएँ.
कॉन्टेंट मार्केटप्लेस*
सॉफ़्ट स्किल्स से लेकर Adobe Creative Cloud और इससे लेकर बिज़नेस, सेल्स और लीडरशिप मॉड्यूल्स तक की रेंज वाली एक्सटेंसिव कोर्स लाइब्रेरी से लर्निंग संबंधी बेहतरीन प्रोग्राम्स को एक्सेस करें.
* अलग से खरीदा जाना है
जस्ट-इन-टाइम लर्निंग
किसी थर्ड-पार्टी कोर्स या लर्निंग प्रोग्राम में एनरोल किए बिना ही रेफ़्रेंस कॉन्टेंट को लर्नर्स के लिए एक्सेसिबल बनाएँ.
मल्टी-टेनेंसी
डिपार्टमेंट्स, डिवीज़न्स या क्लायंट्स को LMS का उनका अपना इंस्टांस दें जिसे वे सीट्स, कैटलॉग्स या रिपोर्ट्स शेयर करते हुए कस्टमाइज़, ब्रांड, एडमिनिस्टर और मैनेज कर सकते हों.
लर्निंग कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (LCMS) फ़ंक्शनेलिटी
कस्टम कोर्सेज़, लर्निंग प्रोग्राम्स और करीकुला क्रिएट करने के लिए मॉड्यूल्स को कम्बाइन करें. ऑटोमैटिक वर्शन कंट्रोल से आपका लर्निंग कॉन्टेंट अपडेटेड रहता है.
गेमिफ़िकेशन

लगातार सुधार के कल्चर को बढ़ावा देने वाले प्वाइंट्स, बैजेज़ और सर्टिफ़िकेशन्स के ज़रिए अपनी टीमों को सीखने का अधिक रिवार्डिंग, इंगेजिंग तरीका दें.

और जानें

सोशल लर्निंग

लर्नर्स को अपने नए स्किल्स दिखाने का मौका दें और AI और ML की मदद से ऑटोमैटिक रूप से क्यूरेट होने वाले सोशल-स्टाइल, टॉपिक-बेस्ड डिस्कशन बोर्ड्स पर यह देखें कि पीयर ग्रुप्स में क्या हो रहा है.

और जानें

कैलेंडर विजेट
लर्नर्स अपने कैलेंडर पर आने वाले ट्रेनिंग सेशन्स और लर्निंग की अन्य एक्टिविटीज़ को ट्रैक कर सकते हैं जिन्हें कैलेंडर विजेट का इस्तेमाल करते हुए एडमिन्स द्वारा कस्टमाइज़ किया जा सकता है.
पुश नोटिफ़िकेशन्स और अलर्ट्स
टार्गेटड ईमेल्स, अनाउंसमेंट्स और समय पर नोटिफ़िकेशन्स से अपने लर्नर्स को नए कोर्सेज़ या लर्निंग माइलस्टोन्स के बारे में इनफ़ॉर्म्ड रखें.
सर्टिफ़िकेशन्स
लर्निंग प्रोग्राम्स के लिए सर्टिफ़िकेशन्स देकर एनश्योर करें कि आपके लर्नर्स ने सफलता के लिए ज़रूरी क्राइटेरिया को पूरा कर लिया हो. प्रोग्राम्स या सर्टिफ़िकेशन्स के एक्सपायर होने पर उन्हें रीअसाइन करें.

सीमलेस कम्युनिकेशन और इंगेजमेंट

बेहद इंगेजिंग गेमिफ़िकेशन टूल्स और ईज़ी-टू-यूज़ नोटिफ़िकेशन ऑप्शन्स से लर्निंग को कस्टमर्स और एंप्लॉयीज़ - दोनों के लिए समान रूप से अहमियत दें.

एनालिटिक्स और इनसाइट्स

असाइन किए गए मैटिरियल्स के साथ-साथ पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में कम्पलायन्स को मापने के लिए अपनी टीम की प्रोग्रेस की क्लियर पिक्चर पाएँ.

टीम परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट्स
मैनेजर्स काम्प्रिहेंसिव टीम परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट्स से अपनी टीम की लर्निंग प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं.
लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म एनालिटिक्स

काम्प्रिहेंसिव एनालिटक्स के ज़रिए अपने लर्नर्स की प्रोग्रेस, इंटरेस्ट्स और स्किल्स को ट्रैक करने के लिए विभिन्न प्रकार के रिपोर्टिंग टूल्स का लाभ उठाएँ. कई प्रकार के पैरामीटर्स के आधार पर अपनी रिपोर्ट्स को कस्टमाइज़ करें.

और जानें

कम्पलायंस डैशबोर्ड
100% कम्पलायन्ट और ऑडिट के लिए हमेशा तैयार रहने वाली टीम बनाए रखने के लिए अपकमिंग डेडलाइन्स के मुकाबले अपने ऑर्गनाइज़ेशन की परफ़ॉर्मेंस का कन्सॉलिडेटेड व्यू पाएँ.
लर्नर ट्रांस्क्रिप्ट्स
मैनेजर्स और एडमिन्स लर्निंग के प्रोग्राम्स के ज़रिए टीम और इंडिविजुअल प्रोग्रेस को ट्रैक करने में मदद करने के लिए रिपोर्ट्स और ट्रांस्क्रिप्ट्स क्रिएट कर सकते हैं.
रोल-बेस्ड रिपोर्टिंग
एनश्योर करें कि मैनेजर्स को अपनी टीम की प्रोग्रेस के बारे में हमेशा जानकारी हो. ऑर्गनाइज़ेशनल रोल पर आधारित रिपोर्ट स्वीट्स सेट अप करें.
फ़ीडबैक रिपोर्ट्स
Kirkpatrick लेवल्स के आधार पर लर्नर्स का फ़ीडबैक कलेक्ट करके अपने कोर्स की क्वालिटी और इसके प्रति रिसपॉन्स को इवैल्युएट करें.
इंस्ट्रक्टर-लेड ट्रेनिंग रिपोर्टस
अपनी रिसोर्स केपेसिटी को इंस्ट्रक्टर यूटिलाइज़ेशन रिपोर्ट्स से ऑप्टिमाइज़ करें
यूज़र मैनेजमेंट
सेग्रेगेटेड व्यू का इस्तेमाल करते हुए एक्सटर्नल और इंटर्नल यूज़र्स को अलग-अलग मैनेज करें. पहचानने योग्य यूनीक एट्रिब्यूट्स के आधार पर ऑटोमैटिक रूप से यूज़र-ग्रुप्स क्रिएट करें और कोर्सेज़ असाइन करें. यूज़र्स को ग्रुप्स में मूव करें और ग्रुप मैनेजर्स को नॉमिनेट करें.
SSO इंटीग्रेशन
Okta, OneLogin, Oracle Identity Federation (OIF), और Microsoft Active Directory Federation Services जैसे एक्सटर्नल आइडेंटिटी प्रोवाइडर्स (IdPs) का इस्तेमाल करते हुए SAML के ज़रिए सिंगल साइन-ऑन से एंटरप्राइज़ लॉगिन सर्पोट को इनेबल करें. Adobe Learning Manager, SAML 2.0 को सपोर्ट करने वाले सभी बाहरी IdPs के साथ कम्पैटिबल है. Learning Manager अंदरूनी और बाहरी, दोनों यूज़र्स के लिए बहुत से SSO कॉन्फ़िगरेशन्स के साथ कई तरह के यूज़र ग्रुप्स का भी सपोर्ट कर सकता है.
xAPI सपोर्ट
सारे फ़ॉर्मल और इनफ़ॉर्मल लर्निंग डेटा को xAPI स्टेटमेंट्स और बिल्ट इन Learning Record Store (LRS) का इस्तेमाल करते हुए सिंगल व्यू में कैप्चर और कन्सॉलिडेट करें.
सीमलेस LMS माइग्रेशन
अपने मौजूदा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के यूज़र्स, कॉन्टेंट और लर्निंग डेटा को अपने लर्नर्स के लिए ज़ीरो डाउनटाइम के साथ आसानी से Adobe Learning Manager में माइग्रेट करें.
Workday इंटीग्रेशन

यूज़र्स को इम्पोर्ट करने और बिल्ट-इन Workday इंटीग्रेशन से रेलिवेंट लर्निंग प्रोग्राम्स में उन्हें ऑटो-एनरोल करने के लिए Learning Manager और Workday के बीच जानकारी के फ़्लो को सिंक्रोनाइज़ करें.

और जानें

Adobe Commerce इंटीग्रेशन्स
अपने कस्टमर्स और पार्टनर्स को कोर्सेज़ बेचने के लिए Adobe Commerce से आसानी से इंटीग्रेट करें.
कॉन्टेंट प्रोवाइडर इंटीग्रेशन
यूज़र्स — LinkedIn Learning (पहले Lynda), Harvard ManageMentor, और getAbstract जैसे — थर्ड-पार्टी कॉन्टेंट प्रोवाइडर्स से क्लासेज़ खरीद और ले सकते हैं, यह सब लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म के भीतर होता है.
सेल्सफ़ोर्स इंटीग्रेशन
बिल्ट-इन इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करते हुए सेल्स टीमों को ठीक Salesforce के भीतर असाइन किए गए कोर्सेज़ और अपकमिंग टास्कों तक सुविधाजनक एक्सेस से अधिक एफ़िशिएंट रूप से ट्रेन करें.
वन-क्लिक पब्लिशिंग
सीधे Adobe Captivate ऑथरिंग प्लेटफ़ॉर्म से सिंगल क्लिक का इस्तेमाल करते हुए लर्निंग कॉन्टेंट को Learning Manager पर पब्लिश करें.
परफ़ॉर्मेंस और सिक्योरिटी
Akamai CDN, Brightcove, FedRAMP सिक्योरिटी Certification AND SOC2 TYPE 2 सर्टिफ़िकेशन्स समेत Learning Manager बेस्ट-इन-क्लास परफ़ॉर्मेंस और सिक्योरिटी के एश्योरेंस के साथ मिलता है.
Microsoft Teams इंटीग्रेशन
नए Adobe Learning Manager ऐप से Microsoft Teams के भीतर लर्निंग कॉन्टेंट को एक्सेस करें. कॉन्टेंट को सेकंड्स में शेयर करें, एक्शनेबल नोटिफ़िकेशन्स पाएँ और एक्टिविटी फ़ीड के साथ अपने असाइनमेंट्स की पूरी जानकारी रखें.

सिम्पल एडमिनिस्ट्रेशन और इंटीग्रेशन

लर्निंग के बहुत से प्रोग्राम्स को सिंगल लोकेशन से ऑर्केस्ट्रेट करें और फ़्रिक्शनलेस एक्सपीरिएंस एनश्योर करें.

आपके लिए सुझाव

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/resources/recommended/template-a-recommended