https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/marketo-features

कॉन्टेंट पर्सनलाइज़ेशन

AI-पावर्ड कॉन्टेंट पर्सनलाइज़ेशन से कस्टमर्स के साथ इंडिविज़ुअल्स के रूप में बर्ताव करते हुए स्केल पर कॉन्टेंट बनाएँ.

______________________________________________________

सब के लिए उपयुक्त जैसी कोई चीज़ नहीं है.

आपके कस्टमर्स का ध्यान खींचने का काम्पिटिशन जैसे-जैसे तेज़ होता है, वैसे-वैसे वेबसाइट का यूनिवर्सल एक्सपीरिएंस यूज़र्स को लाखों में से एक की बजाय लाखों जैसा महसूस कराता है. वे उम्मीद करते हैं कि ब्रांड के साथ हर इंटरैक्शन पर्सनल महसूस होगा.

Adobe Marketo Engage हमेशा फ़्रैश और रेलिवेंट महसूस होने वाले पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट को मैनेज, डिलीवर और ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद करता है. इससे आप वेब और ईमेल एक्सपीरिएंसेज़ के बहुत से वर्शंस के परफ़ॉर्मेंस को टेस्ट करने में इम्पावर होते हैं जिससे आप यह जान पाते हैं कि कौन-सा कॉन्टेंट सबसे अधिक कारगर है और कन्वर्शन बढ़ाने के लिए रियल टाइम में ऑटोमैटिक रूप से ऑप्टिमाइज होता है. Marketo Engage की मदद से आप हर इंटरैक्शन को ऐसे महसूस करा सकते हैं मानो करीबी दोस्तों में बातचीत हो रही हो.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/banners/marketo/marketo-in-action-small

#f2f7fa

देखें कि यह फ़ीचर किससे काम करता है.

एसेट मैनेजमेंट

  • अपने सभी इंगेजमेंट प्रोग्राम्स के लिए इमेजेज़ और एसेट्स को सीधे Marketo Engage में मैनेज करके चैनल्स में कंसिस्टेंसी एनश्योर करें.
  • लॉन्च से पहले इमेजेज़ को एडजस्ट और टच करने के लिए Adobe Experience Manager Assets से इंटीग्रेट हों.

एडवांस्ड डायनेमिक कॉन्टेंट

  • कॉन्टेंट को रियल टाइम में डायनेमिक रूप से अपडेट करने वाले ईमेल, वेब और लैंडिंग पेज एक्सपीरिएंस बनाएँ.
  • अपने ऑडिएंस सेगमेंट्स और इंगेजमेंट लेवल्स के आधार पर डिज़ाइन टेम्पलेट्स को पर्सनलाइज़ करें

A/B/n टेस्टिंग

  • अपने ईमेल्स के हर एलिमेंट को सब्जेक्ट लाइन तक टेस्ट करें, फिर बेहतरीन परफ़ॉर्म करने वाला ईमेल ऑटोमैटिक रूप से भेजें.
  • अलग तरह के वेरिएंट्स के कान्वर्सेशन रेट्स की तुलना करने के लिए वेब पेजेज़ पर पेज व्यूज़ और फ़ॉर्म भरने को ट्रैक करें.
  • आपकी यूनीक रिपोर्टिंग ज़रूरतें पूरी करने वाली खास रिपोर्ट्स बनाने के लिए कस्टम फ़ील्ड्स और कैलकुलेटेड माप बनाएँ.

प्रिडिक्टिव कॉन्टेंट

  • अलग-अलग ऑडिएंस में अलग तरह के एसेट्स के परफ़ॉर्मेंस को एनालाइज़ करने के लिए Adobe Sensei AI का इस्तेमाल करें.
  • जानें कि कौन-सा कॉन्टेंट रियल-टाइम में हर कस्टमर के लिए सबसे अधिक कारगर होता है और आपको बेहतरीन रिज़ल्ट देने के लिए एक्सपीरिएंसेज़ को ऑटोमैटिक रूप से ऑप्टिमाइज़ करता है.

एडवांस्ड पर्सनलाइज़ेशन

  • किसी भी ऑडिएंस एट्रिब्यूट के आधार पर अपनी मैसेजिंग को ऑटोमैटिक रूप से एडजस्ट करने वाली कस्टम डेटा टोकन स्क्रिप्टिंग का इस्तेमाल करते हुए किसी भी चैनल में कस्टमर्स के साथ वन-टू-वन मोमेंट्स बनाएँ.

कॉन्टेंट के सुझाव

  • इंगेजमेंट बढ़ाने और आप द्वारा कॉन्टेंट का सुझाव देने के तरीके में बदलाव लाने के लिए गुमनाम और ज्ञात ऑडिएंसज़ के लिए कई तरह के कॉन्टेंट सुझावों को टेस्ट करें.
  • परफ़ॉर्मेंस को एनालाइज़ करके और कन्वर्शंस बढ़ाने के लिए सुझाव देकर अपने कॉन्टेंट के बारे में अधिक इनसाइट्स के लिए Adobe Sensei मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करें.

Marketo Engage में कॉन्टेंट पर्सनलाइज़ेशन के बारे में अधिक जानें.

हर इंटरैक्शन को अधिक असरदार बनाएँ.

अपने कस्टमर्स से हकीकत में कनेक्ट होने के लिए, पर्सनलाइज़ेशन अब ऑप्शनल नहीं है. वेब पर्सनलाइज़ेशन की डेफ़िनिटिव गाइड में आप जानेंगे कि सचमुच पर्सनल महसूस होने वाला अधिक रेलिवेंट, असरदार कॉन्टेंट कैसे बनाया जाए.

गाइड पाएँ

Guide

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/marketo-random