Adobe Mix Modeler के फ़ीचर्स
मार्केटिंग सिनारियो प्लानिंग
मार्केटिंग प्लान्स को तेज़ी से और एफ़िशिएंट ढंग से जेनरेट, कम्पेयर, और मॉनिटर करने के लिए मार्केटिंग सिनारियो प्लानिंग और फ़ोरकास्टिंग फ़ीचर्स का इस्तेमाल करें — जिससे ज़्यादा तेज़ और ज़्यादा कॉन्फ़िडेंट मार्केटिंग इनवेस्टमेंट फ़ैसले लिए जा सकते हैं.
मार्केटिंग प्लान बिल्डर
मार्केटर्स को उनके खास गोल्स और रुकावटों के मुताबिक बनाए गए AI-ड्रिवन सिनारियो प्लान्स को कस्टमाइज़ करने का लचीलापन दें.
- प्लान के पैरामीटर्स. फ़्लाइट की तारीखों, कुल बजट, ऑप्शनल चैनल बजट अड़चनों, और आपके प्लान के फ़ाउंडेशन के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले मॉडल जैसे प्लान पैरामीटर्स को डिफ़ाइन करें.
- प्लान इंटरफ़ेस. इंट्यूटिव, सेल्फ़-सर्व इंटरफ़ेस के अंदर अपने प्लान्स को बनाएँ, व्यू करें, मैनेज करें, डुप्लिकेट करें, या एडिट करें.
- गोल-बेस्ड प्लानिंग (जल्द आ रहा है). आमदनी, ROI या ऑर्डर टार्गेट जैसे टार्गेट मार्केटिंग गोल्स डिफ़ाइन करें और अपने टाइमफ़्रेम के आधार पर सिफ़ारिश किया गया बजट और ऑप्टिमाइज़्ड प्लान पाएँ.
- पोर्टफ़ोलियो प्लानिंग (जल्द आ रहा है). सभी रीजन्स, प्रोडक्ट्स या बिज़नेस लाइन्स में ऑप्टिमाइज़्ड और बैलेंस्ड खर्च के लिए कई मार्केटिंग मकसदों पर कस्टमाइज़ेबल अहमियत लागू करें जिससे आपको एक साथ अनेक गोल्स पूरे करने की सुविधा मिलती है.


प्लान सिफ़ारिशें
बिज़नेस परिणामों को अधिकतम करने के लिए सबसे एफ़िशिएंट खर्च एलोकेशन के लिए AI-पावर्ड सिफ़ारिशें पाएँ. और बिज़नेस परिणामों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए एलोकेशन.
- रिस्पॉन्स कर्व विज़ुअलाइज़ेशंस. खर्च एफ़िशिएंसी को समझने और ROI में सुधार लाने के लिए कटौतियों की जगहें पहचानने के लिए हर चैनल के मुताबिक मार्जिनल रिस्पॉन्स कर्व्स देखें.
- प्रिडिक्टेड परिणाम और ग्रैन्यूलर ब्रेकडाउन्स. ग्रैन्यूलर हर हफ़्ते के एग्ज़िक्यूशन से, सिफ़ारिश किए गए चैनल खर्च प्लान्स और CSV डाउनलोड्स के आधार पर — आमदनी, ROI या वॉल्यूम ऑर्डर्स जैसे — प्रिडिक्टेड बिज़नेस परिणाम पाएँ.
प्लान कम्पेरिज़न
यह तय करने के लिए अलग-अलग सिनारियोज़ के लिए प्लान्स जेनरेट करें और कम्पेयर करें कि कौन-सा प्रपोज़ किया गया मार्केटिंग मिक्स आपकी बिज़नेस प्रायऑरिटीज़ के लिए सबसे असरदार नतीजे डिलीवर करता है.
- तुलना डैशबोर्ड्स. यूज़र-फ़्रैंडली इंटरफ़ेस में अगल-बगल में सलेक्ट किए गए प्लान्स देखें जिनमें प्लान की डिटेल्स, चैनल ब्रेकडाउन्स, विज़ुअलाइज़ेशंस, और फ़ोरकास्ट किए गए नतीजे शामिल हैं.


परफ़ॉर्मेंस-टू-प्लान रिपोर्टिंग
मार्केटिंग प्रोग्राम्स को तेज़ी से अपने एक्टिवेट किए गए प्लान्स और कैम्पेन्स के लिए ROI परफ़ॉर्मेंस और इनसाइट्स देखने की काबिलियत के साथ ऑप्टिमाइज़ करें.
- कैम्पेन डेटा इनजेस्चन. मॉडल इनसाइट्स का इस्तेमाल करें जिन्हें कैम्पेन खर्च और परफ़ॉर्मेंस डेटा आने के साथ-साथ लगातार अपडेट किया जाता है, ताकि मार्केटर्स इस बारे में कॉन्फ़िडेंट हो सकें कि इनवेस्टमेंट फ़ैसलों को अधिकतम ROI के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है.
- फ़ोरकास्ट कम्पेरिज़न्स. तुरंत, एक्शनेबल इनसाइट्स और ऑप्टिमाइज़ेशन के मौकों के लिए प्रिडिक्ट किए गए नतीजों के साथ लाइव परफ़ॉर्मेंस देखें.
मार्केटिंग सिनारियो प्लानिंग के फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स समेत — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.