Sensei GenAI सर्विसेज़ ब्रांड्स के लिए मल्टीपल लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) का इस्तेमाल करती हैं जिससे टेक्स्ट-बेस्ड एक्सपीरिएंसेज़ जेनरेट और मॉडिफ़ाई किए जा सकें. ये सर्विसेज़ ऑर्गनाइज़ेशन के डेटा और कॉन्टेंट को समान लैंग्वेज मॉडल के तहत यूनिफ़ाई करने वाले Adobe Experience Platform (AEP) पर आधारित हैं. इस रिच डेटा सेट का इस्तेमाल करके, ब्रांड्स प्रोपराइटरी कस्टमर इनसाइट्स संबंधी जेनरेटिव AI मॉडल्स को ट्रेन कर सकते हैं, ब्रांड-स्पेसिफ़िक यूज़ केसेज़ के लिए आउटपुट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
हाँ. Adobe Sensei GenAI सर्विसेज़ पूरे Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इंटीग्रेटेड हैं. Sensei GenAI से मार्केटर्स और अन्य कस्टमर एक्सपीरिएंस टीम्स को अपने वर्कलोड्स बढ़ाए बिना अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
प्लानिंग और एसेट क्रिएशन से लेकर पर्सनलाइज़ेशन और कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट तक — यूज़ केसेज़ को सपोर्ट करने के लिए इनके समेत प्रोडक्ट्स के भीतर पहले इन पावरफ़ुल नए फ़ीचर्स को इंटीग्रेट किया जाएगा:
कस्टमर्स को सबसे ज़्यादा क्या पसंद है, इसे समझने में टीम्स की मदद के लिए Adobe की इनसाइट्स के साथ-साथ कॉन्टेंट और एक्सपीरिएंसेज़ का ऑन-ब्रांड होना एनश्योर करने के लिए टीम्स के पास पूरा क्रिएटिव कंट्रोल होगा.
जेनरेटिव AI एक तरह का ऐसा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सॉफ़्टवेयर है जिसका इस्तेमाल एल्गोरिदम्स के ज़रिए कॉन्टेंट क्रिएट करने के लिए किया जा सकता है. इस कॉन्टेंट में आर्ट और इमेजरी, ऑडियो, वीडियो, कोड, टेक्स्ट और सिमुलेशन्स शामिल हो सकते हैं. "बेस्ट फिट" को प्रिडिक्ट करने और यूज़र द्वारा दर्ज प्रॉम्प्ट के प्रति आउटपुट क्रिएट करने के लिए जेनरेटिव AI मॉडल्स पूरे इंटरनेट — या स्पेसिफ़िक डेटाबेसेज़ और प्लेटफ़ॉर्म्स — पर मौजूद कॉन्टेंट के विशाल वॉल्यूम को एनालाइज़ करके यह काम पूरा करते हैं.
एनॉमली डिटेक्शन, प्रोडक्ट सुझाव, इंटेलिजेंट अलर्ट्स और सेगमेंट क्रिएशन जैसे यूज़ केसेस को सपोर्ट करने के लिए कई वर्षों से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता रहा है ताकि यूनीक मार्केटिंग इनसाइट्स को पहचाना जा सके और स्केल पर पर्सनलाइज़्ड कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को ड्राइव किया जा सके.
जेनरेटिव AI से, ब्रांड्स इनसाइट्स को कुशलता से उत्पन्न करके, ऑडिएंसेज़ को जनरेट करके, पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट के प्रोडक्शन को स्केल करके और जर्नी ऑर्केस्ट्रेशन के ज़रिए कस्टमर इंगेजमेंट को बढ़ावा देकर परफ़ॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं.
ऐसे अनेक Adobe प्रोडक्ट्स हैं जिनमें इंटीग्रेटेड जेनरेटिव AI है और हम और अधिक को हासिल करने के लिए काम करना जारी रखे हुए हैं. कस्टमर्स को Adobe Workfront, Adobe Experience Manager Sites, Adobe Journey Optimizer, Adobe Journey Optimizer B2B Edition, Adobe Real-Time CDP, Adobe Customer Journey Analytics, Adobe Marketo Engage औरAdobe GenStudio for Performance Marketing सहित पूरे Adobe Experience Cloud में जेनरेटिव AI फ़ंक्शनैलिटी मिलेगी.