ADOBE EXPERIENCE CLOUD में Generative AI
बिज़नेस के लिए Adobe GenAI को जानें.
नए AI Assistant समेत Adobe के ज़बरदस्त जेनरेटिव AI सॉल्यूशन्स डिजिटल एक्सपीरिएंस प्रोडक्टिविटी और परफ़ॉर्मेंस में क्रांति ला रहे हैं. GenAI आपके सभी Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट्स में प्रोडक्टिविटी और परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाएगा.
Adobe जेनरेटिव AI में इंडस्ट्री में सबसे आगे है.
Adobe का इन तीन डाइमेन्शंस में GenAI इनोवेशन डिलीवर करने पर फ़ोकस है: डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ में बड़े बदलाव लाने के लिए रोमांचक नए जेनरेटिव AI-बेस्ड सॉल्यूशन्स, प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए नया AI Assistant और जेनेरेटिव AI से Experience Cloud प्रोडक्ट्स को रीइमेजिन करना
- Adobe GenStudio
- AI Assistant
- रीइमेजिन किए गए प्रोडक्ट्स
- Adobe Firefly
अपनी कॉन्टेंट सप्लाई चेन को यूनाइट करने और इसमें तेज़ी लाने के लिए एक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.
Adobe GenStudio मार्केटिंग टीमों को सभी ऐप्स और पब्लिशर्स के लिए तेज़ी से प्लान करने, बनाने, मैनेज और एक्टिवेट करने और ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट को मापने की सुविधा देने वाला जेनरेटिव AI-फ़र्स्ट प्रोडक्ट है.
- तेज़ कॉन्टेंट क्रिएशन. जेनरेटिव-AI-फर्स्ट इंटरफ़ेस में सभी चैनल्स के लिए मार्केटिंग कॉन्टेंट के आइडिएशन और डेवपलमेंट में तेज़ी लाएँ.
- अपने कॉन्टेंट को मैनेज करें. एंटरप्राइज़ ऑपरेटिंग स्टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए ज़रूरी गवर्नेस से कॉन्टेंट को सीमलेस रूप से खोजें, रीयूज़, एडिट और शेयर करें.
- कैंपेन्स. कैंपेन ब्रीफ़ क्रिएशन को ऑटोमेट करें, कैंपेन पर्सोनाज़ को स्टैंडर्डाइज़ करें और एसेट्स को कैंपेन से अलाइन करें.
- कॉन्टेंट एक्टिवेट करना. क्रिएटिव एसेट्स को नेटिव रूप से Adobe प्रोडक्ट्स के अंदर या थर्ड-पार्टी टूल्स के ज़रिए सीमलेस रूप से डिप्लॉय करें.
- इनसाइट्स. सभी चैनल्स पर कॉन्टेंट परफ़ॉर्मेंस को एनालाइज़ करें, इनसाइट्स पर तेज़ी से रिस्पॉन्ड करें और भविष्य के कॉन्टेंट जेनरेशन को ऑटोमेट करें.
AI Assistant से प्रोडक्टिविटी बढ़ाएँ.
चाहे कॉनसेप्ट्स समझने हों, दिक्कतें खत्म करनी हों, आपके डेटा से इनसाइट्स लेने हों या नई ऑडिएंसेज़ जेनरेट करनी हों — AI Assistant इस्तेमाल में आसान, बातचीत जैसा एक्सपीरिएंस डिलीवर करता है ताकि यूज़र तेज़ी से टास्क्स पूरे कर सकें.
- एंटरप्राइज़ डेटा को एफ़िशिएंट रूप से नेविगेट करें. आपके एंटरप्राइज़ डेटा और यूज़ केसेज़ का फ़ायदा उठाने वाली खास प्रोडक्ट गाइडेंस को एक्सेस करें जिससे डॉक्युमेंटेशन रिव्यू, दिक्कतें दूर करने और सपोर्ट टिकटों पर खर्च होने वाला घंटों का समय बचता है.
- प्रोडक्ट मास्टरी बढ़ाएँ. लगातार सीखने के माहौल को बढ़ावा देते हुए, फ़ॉलो-अप एक्शन्स या क्वेरीज़ के लिए समय के मुताबिक, डेटा-ड्रिवन सुझावों से अपनी जानकारी बढ़ाएँ.
- रूटीन ऑपरेशन्स को स्ट्रीमलाइन करें. बेहतर आउटपुट क्वालिटी और लागू यूज़र परमिशन्स से डेटा एक्सप्लोरेशन, इनसाइट्स जेनरेशन और कैंपेन प्लानिंग को एक्ज़िक्यूट करें.
GenAI सीधे Experience Cloud प्रोडक्ट्स में एम्बेडेड है.
स्केल पर कस्टमर एक्सपीरिएंस मैनेजमेंट और पर्सनलाइज़ेशन में जो कुछ भी संभव है, GenAI उसे रिडिफ़ाइन कर रहा है. एम्बेडेड GenAI केपेबिलिटीज़ से आप हाई-परफ़ॉर्मेंस एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट कर पाते हैं.
- ऑटो-जेनरेटेड क्रिएटिव ब्रीफ़्स से क्रिएटिव प्रोडक्शन में तेज़ी लाएँ.
- अपने ब्रांड टोन और वॉयस के साथ तुरंत कॉन्टेंट वेरिएशन्स क्रिएट करें जिससे आप तेज़ी से स्केल कर सकें और अपने कस्टमर के लिए अगला बेहतरीन ऑफ़र पा सकें.
- ऑटोमेटेड एसेट क्वालिटी कंट्रोल्स से ब्रांड कम्पलायंस को स्ट्रीमलाइन करें.
- कौन से वेरिएशन्स बेहतरीन परफ़ॉर्म करते हैं, इसे समझने के लिए तेज़ एक्सपेरिमेंटेशन इनेबल करें और भविष्य के AI-जेनरेटेड कॉन्टेंट के बारे में जानकारी दें.
Firefly जेनरेटिव AI की मदद से बिज़नेस में तरक्की लाएँ.
कॉन्टेंट बनाने के लिए व्यापक AI प्लेटफ़ॉर्म, Firefly को कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सुरक्षित, टीमों के बीच स्केलेबल और आपके ब्रांड के हिसाब से कस्टमाइज़ किया जा सकने वाला बनाया गया है। अपने कॉन्टेंट वर्कफ़्लो में Firefly को इस्तेमाल करने के फ़ायदे देखें।
- अपने रोजमर्रा के टूल्स में इंटीग्रेट की गई जेनरेटिव AI केपेबिलिटीज़ से इमेजेज़, वैक्टर्स आदि बनाने के लिए विचार करने और काम करने में और भी तेज़ी लाएँ.
- Firefly एवं Creative Cloud के लिए APIs सहित Firefly सर्विसेज़ की मदद से स्केल पर वेरिएशन्स को ऑटोमेट, पर्सनलाइज़ और लोकलाइज़ करें।
- अपने खुद के स्टाइल्स और सब्जेक्ट्स के साथ कस्टम Firefly मॉडल को ट्रेन करके ऑन-ब्रांड इमेजरी बनाएँ.
- यह जानते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ चीज़ें बनाएँ कि Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स को लाइसेंस वाले कॉन्टेंट पर ट्रेन किया गया था, जैसे कि Adobe Stock और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट, जिसके कॉपीराइट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है.
क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास जवाब मौजूद हैं।
हाँ। Adobe Sensei GenAI सर्विसेज़ पूरे Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इंटीग्रेटेड हैं. Sensei GenAI से मार्केटर्स और अन्य कस्टमर एक्सपीरिएंस टीम्स को अपने वर्कलोड्स बढ़ाए बिना अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
प्लानिंग और एसेट क्रिएशन से लेकर पर्सनलाइज़ेशन और कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट तक — यूज़ केसेज़ को सपोर्ट करने के लिए इनके समेत प्रोडक्ट्स के भीतर पहले इन पावरफ़ुल नए फ़ीचर्स को इंटीग्रेट किया जाएगा:
- Adobe Experience Manager
- Adobe Journey Optimizer
- Adobe Real-Time Customer Data Platform
- Customer Journey Analytics
- Marketo Engage
कस्टमर्स को सबसे ज़्यादा क्या पसंद है, इसे समझने में टीम्स की मदद के लिए Adobe की इनसाइट्स के साथ-साथ कॉन्टेंट और एक्सपीरिएंसेज़ का ऑन-ब्रांड होना एनश्योर करने के लिए टीम्स के पास पूरा क्रिएटिव कंट्रोल होगा.
एनॉमली डिटेक्शन, इंटेलिजेंट अलर्ट्स और सेगमेंट IQ को सपोर्ट करने के लिए कई वर्षों से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता रहा है ताकि स्केल पर पर्सनलाइज़्ड कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को ड्राइव करने वाली यूनीक मार्केटिंग इनसाइट्स को पहचाना जा सके.
अब जेनरेटिव AI के साथ, ब्रांड्स ज़्यादा आसानी से इन वैल्यूबल इनसाइट्स को पाने और ज़्यादा एक्युरेट, पर्सनल कस्टमर जर्नीज़ की डिलीवरी को स्ट्रीमलाइन करने के लिए मशीन लर्निंग और नैचुरल लैंगवेज के ज़्यादा एडवांस्ड वर्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.