#F8F8F8

ADOBE TARGET के फ़ीचर्स

एडमिनिस्ट्रेशन और कंट्रोल

पर्सनलाइज़ेशन प्रोग्राम्स को स्केल करने और सीमलेस कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को पक्का करने के लिए Adobe Target में कस्टमाइज़ेबल एल्गोरिदम्स, गाइडेड वर्कफ़्लोज़ और एंटरप्राइज़ गवर्नेंस का लाभ उठाएँ.

ओवरव्यू देखें | एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में ओवरव्यू देखें

एंटरप्राइज़ परमिशन्स

रोल-बेस्ड परमिशन्स असाइन करके और अलग-अलग वर्कस्पेसेज़ बनाकर Adobe Target तक एंटरप्राइज़-वाइड यूज़र एक्सेस को एफ़िशिएंट रूप से मैनेज करें.

  • वर्क ज़ोन्स. डिपार्टमेंट्स, रीजनल लोकेशंस, चैनल्स आदि के आधार पर अलग-अलग क्षेत्र स्थापित करें.
  • परमिशन सेटिंग्स. हर यूज़र को — अप्रूवर्स और पब्लिशर्स जैसे — उनके रोल्स और अलग-अलग वर्कस्पेसेज़ तक उनके एक्सेस के मुताबिक सही परमिशन्स असाइन करें.
  • डेटा डिस्क्रेशन. Adobe Real-Time CDP के साथ शेयर किए गए डेटा और सेगमेंट्स समेत ऑडिएंसेज़, ऑफ़र्स, एक्टिविटीज़ और एक्सपीरिएंसेज़ को खास वर्कस्पेसेज़ तक अलग रखें.
रीड-ओनली, एडिटर और अप्रूवर समेत तय रिपोर्ट्स और डैशबोर्ड्स के लिए यूज़र परमिशन कैटेगरीज़

टेस्ट के हिस्से के रूप में अपडेट होने वाली इसकी हेडलाइन के साथ हेल्थकेयर वेबसाइट

सिंगल-पेज ऐप (SPA) ऑप्टिमाइज़शन

पूरी साइट को रीलोड किए बिना कॉन्टेंट को अपडेट करके बेहतर वेबसाइट एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ. हमारी कस्टम-बिल्ट JavaScript लाइब्रेरी से, आप क्लायंट साइड या सर्वर साइड पर SPAs डिप्लॉय कर सकते हैं और ज़्यादा तेज़, ज़्यादा सुरक्षित और फ़्लिकर-फ़्री इम्प्लीमेंटेशन हासिल कर सकते हैं.


ऑन-डिवाइस फ़ैसले

डेवलपर्स और प्रोडक्ट ओनर्स को यूज़र के डिवाइस के अंदर से करीब-करीब ज़ीरो लेटेंसी पर क्रॉस-चैनल एक्सपेरिमेंट्स और पर्सनलाइज़ कॉन्टेंट डिलीवर करने की सुविधा दें.

  • एडवांस्ड सिक्योरिटी. सोर्स पर अस्पष्ट किए जाने वाले ऑप्टिमाइज़ेशन आर्टिफ़ैक्ट्स से अपने एक्सपेरिमेंट्स, ऑडिएंसेज़ और ऑप्टिमाइज़ेशन स्ट्रैटेजी को सुरक्षित रखें.
  • लगातार सुधार. प्रोडक्ट ओनर्स और डेवलपर्स को ज़ीरो-लेटेंसी आर्टिफ़ैक्ट्स के साथ इंटीग्रेशन्स और डेवलपमेंट को लगातार इवॉल्व करते रहने की ताकत दें.
  • AI-पावर्ड पर्सनलाइज़ेशन. स्केल पर रियल-टाइम, वन-टू-वन पर्सनलाइज़्ड ऑफ़र्स भेजने और हासिल करने के लिए मार्केटर्स को — डेटा ट्रांसफ़र्स की रफ़्तार बढ़ाने वाले डेटा नेटवर्क — Adobe Experience Platform Edge Network पर AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करने की सुविधा दें.
टेस्ट के रूप में खास कस्टमर के लिए मोबाइल ऐप एक्सपीरिएंस को पर्सनलाइज़ करने वाली जेनरेटिव AI

वेबसाइट बनाने के लिए डिजिटल रूप से साथ काम करने वाले अलग-अलग टीम मेंबर्स

सर्वर-साइड और हाइब्रिड इम्प्लीमेंटेशन्स

Adobe Target के अंदर डेवलपर्स को डिलीवरी API से बेजोड़ लचीलापन दें.

  • प्रोसेस कंट्रोल. किसी भी एनवायरनमेंट में पूरे पर्सनलाइज़ेशन प्रोसेस पर पूरे कंट्रोल से टीम्स को ताकतवर बनाएँ.
  • बहुमुखी डिलीवरी. टीम्स को HTTP/s कॉल्स कर सकने वाले किसी भी सर्वर-साइड प्लेटफ़ॉर्म या एप्लिकेशन से एक्सपीरिएंसेज़ भेजने की सुविधा दें.
  • सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स. सुरक्षा, सपोर्ट और कंप्लायंस बरकरार रखने में मदद पाएँ.

विज़ुअल क्वालिटी एश्योरेंस (QA)

पर्सनलाइज़ेशन एक्टिविटीज़ को पब्लिश करने से पहले उन्हें पूरी तरह से टेस्ट, रिव्यू करें और स्टेकहोल्डर अप्रूवल पाएँ.

  • जर्नी प्रीव्यू. कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को अलग से या आपको विज़ुअल QA एनवायरनमेंट में पूरे एक्सपीरिएंस को ब्राउज़ करने की सुविधा देने वाले लिंक का इस्तेमाल करके अन्य लाइव एक्टिविटीज़ के साथ वेलिडेट करें.
  • स्टेकहोल्डर लिंक्स. हर एक्सपीरिएंस वैरिएशन को रिव्यू करने में स्टेकहोल्डर्स के लिए शेयर करने लायक लिंक्स जेनरेट करके अप्रूवल्स को स्ट्रीमलाइन करें और QA में सुधार लाएँ.
फंक्शनैलिटी जाँचने के लिए हेल्थकेयर वेबसाइट को प्रीव्यू किया जा रहा है

धीमे इंटरनेट कनेक्शन वाले कस्टमर के लिए प्री-लोडेड टेस्ट

एक्सपीरिएंस प्री-फ़ेच को बैच करें

कस्टमर जर्नी के दौरान टेस्टिंग और पर्सनलाइज़ेशन से एक्सपीरिएंस वैरिएशन्स को प्री-फ़ेच और कैशे करें. इंटरनेट या नेटवर्क कनेक्शन इशूज़ होने पर भी, इससे आपको ऑलवेज़-ऑन पर्सनलाइज़ेशन डिलीवर करने में मदद मिलती है. इससे एक्सपीरिएंस डिलीवरी की तेज़ी और परफ़ॉर्मेंस भी बढ़ती है.

  • प्रोफ़ाइल-ड्रिवन पर्सनलाइज़डेशन. विज़िटर्स द्वारा टेलर्ड एक्सपीरिएंस का मज़ा लेना पक्का करने के लिए प्रोफ़ाइल्स में डायनेमिक अपडेट्स का लाभ उठाएँ.
  • वैरिएशन कैशिंग. लोकल रूप से और Experience Platform Edge Network पर सैकड़ों से हज़ारों वैरिएशन्स को कैशे करके हर बार विज़िटर्स को कस्टमाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ दें.

एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में अधिक जानकारी.

Content as a Service v3 - administration - Wednesday, January 8, 2025 at 16:33

#D2EAFA

एडमिनिस्ट्रेशन फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

अधिक जानें | एडमिनिस्ट्रेशन फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में अधिक जानें