

कॉन्टेंट सप्लाई चेन - एसेट मैनेजमेंट
अपने कॉन्टेंट का अधिकतम मूल्य प्राप्त करते हुए, अनुभवों को अधिक से अधिक पर्सनलाइज़ करें।
मार्केटर्स को मौजूदा ब्रांड-स्वीकृत एसेट्स की एक्सेस देने और उन्हें किसी भी व्यक्ति, चैनल या क्षेत्र के अनुसार कस्टमाइज़ करने की सुविधा दें। Adobe GenStudio सॉल्यूशन में ऐसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं जिनसे आपकी टीमें हर एक कस्टमर के लिए ऑप्टिमाइज़्ड किए गए कॉन्टेंट के साथ मनचाहे अनुभव बना और बढ़ा सकते हैं, साथ ही कॉन्टेंट ROI को बढ़ाते हैं।

सही कॉन्टेंट का उपयोग करके और भी बेहतरीन अनुभव पाएँ।
कॉन्टेंट को आसानी से खोजें, शेयर और एक्टिवेट करें।
Adobe Experience Manager आपकी टीम को कॉन्टेंट परफ़ॉर्मेंस के आधार पर गहन सुझाव देता है, जिससे एसेट्स का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग हो और मार्केट तक पहुँचने की स्पीड तेज़ हो।
- कॉन्टेंट से जुड़े रणनीतिक सुझाव पाएँ। कैंपेन के लक्ष्यों, क्लिक-थ्रू रेट और SEO परफ़ॉर्मेंस के आधार पर कॉन्टेंट से जुड़े सुझाव पाएँ।
- कॉन्टेंट तक आसानी से एक्सेस पाएँ। एक ही सर्च से किसी भी रिपॉजिटरी में कॉन्टेंट ब्राउज़ करें।
- एसेट शेयरिंग को सुव्यवस्थित करें। टीमों के बीच प्रेरणा और आसान कोलैबोरेशन के लिए एसेट्स शेयर करें।
- इंटीग्रेशन को सरल बनाकर बेहतरीन अनुभव पाएँ। Adobe Experience Manager में Adobe GenStudio for Performance Marketing के अनुभवों का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाएँ।


रियल-टाइम में हाई-परफ़ॉर्मिंग कॉन्टेंट को कई लक्ष्यों के लिए उपयोग करें।
मौजूदा कॉन्टेंट का उपयोग करके नए और ब्रांड-अनुरूप वेरिएशंस बनाएँ और कॉन्टेंट ROI बढ़ाएँ।
- कॉन्टेंट को मॉडिफाई और एक्टिवेट करें। ब्रांड-स्वीकृत कॉन्टेंट को एक्सेस, रीमिक्स और एडिट करें ताकि नए कॉन्टेंट वैरिएशन्स बनाए और एक्टिवेट किए जा सकें।
- विज़ुअल टूल्स से एडिटिंग को बेहतर बनाएँ। एडवांस्ड विज़ुअल एडिटर का उपयोग करके अनुभवों को एडिट और अपडेट करें।
- कॉन्टेंट वैरिएशन्स को जनरेट करें। जनरेटिव AI का उपयोग करके टेक्स्ट या इमेज वैरिएशन्स को बड़े पैमाने पर तैयार करें।
अपने सबसे प्रभावी कॉन्टेंट का दायरा बढ़ाएँ और इसे मल्टीपल एक्टिवेशंस में इस्तेमाल करें।
AI-पावर्ड कॉन्टेंट क्रिएशन का उपयोग करके हाई-परफॉर्मिंग अनुभवों को अलग-अलग प्रकार की ऑडियंस सेगमेंट, चैनलों और बाजारों के लिए जल्दी से कस्टमाइज़्ड करें।
- हर ऑडियंस की ज़रूरत के मुताबिक तैयार करें। हर ऑडियंस सेगमेंट की पसंद और ज़रूरतों पर खरा उतरने वाला कॉन्टेंट बनाएँ।
- किसी भी चैनल के लिए कॉन्टेंट को फॉर्मेट करें। वेब, मोबाइल, ईमेल, पेड सोशल और डिस्प्ले विज्ञापनों के लिए कॉन्टेंट को कस्टमाइज़ करें।
- सभी ब्रांड्स में इस्तेमाल करें। कई सब-ब्रांड्स के लिए रेडी-टू-यूज़ कॉन्टेंट तैयार करें।
- हर क्षेत्र के लिए कॉन्टेंट कस्टमाइज़ करें। ब्रांड की पहचान को एकसमान बनाए रखते हुए, वैश्विक कॉन्टेंट को हर रीजन के हिसाब से लोकलाइज़ और ट्रांसलेट करें।


एडवांस्ड ब्रांड और लीगल कंप्लायंस टूल्स पाएँ।
AI-पावर्ड एसेट वर्कफ़्लो से आपके एसेट्स को मैनेज और गवर्न करने, ब्रांड इंटीग्रिटी और कॉन्टेंट कंप्लायंस बनाए रखने और कॉन्टेंट को तेज़ी से मार्केट में लाने में मदद मिलती है।
- कॉन्टेंट को प्रमाणित और सुरक्षित करें। डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट को सपोर्ट करने के लिए सशक्त वर्कफ़्लो का लाभ उठाएं और अपने ब्रांड की इंटीग्रिटी को सुरक्षित रखने के लिए कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव का उपयोग करें।
- AI के साथ एसेट्स को वेरिफ़ाई करें। AI-पावर्ड ब्रांड स्कोर्स पाएँ, जो आपको यह बताते हैं कि आपके एसेट्स ब्रांड कंप्लायंस में हैं या नहीं।
एसेट मैनेजमेंट इन Adobe प्रोडक्ट्स से पावर्ड है।
“हम जानते थे कि ज़्यादा कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल करके हम लोकल टीम्स के लिए कंसिस्टेंट ऑन-ब्रांड एक्सपीरिएंसेज़ के हमारे उद्देश्य को पूरा करते हुए क्लायंट वर्क पर ज़्यादा फ़ोकस करने के लिए समय बचा सकते हैं।”
Helen Wallace, क्रिएटिव डायरेक्टर
Deloitte
Deloitte की कस्टमर स्टोरी पढे़ं