#F5F5F5
#F5F5F5
अलग-अलग चैनल्स में ऐड्स के साथ दिखाया गया कस्टमर

कॉन्टेंट सप्लाई चेन - डिलीवरी और एक्टिवेशन

अपनी पूरी कस्टमर जर्नी के लिए पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट डिलीवर करें.

Adobe से आपको — वेब, ईमेल और सोशल समेत — अपने सभी डिजिटल चैनल्स के साथ-साथ मोबाइल डिवाइसेज़ और ऐप्स पर भी सीमलेस रूप से कॉन्टेंट डिलीवर करने की ताकत मिलती है ताकि आप कस्टमर्स से सही कॉन्टेंट के साथ मिलने के मौके न चूकें.

आसानी से एक्सपीरिएंसेज़ को पावर करें और परफ़ॉर्मेंस में सुधार करें.

सभी चैनल्स पर तेज़ी से ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट एक्टिवेट करें.

Adobe Experience Cloud और थर्ड-पार्टी डिलीवरी एप्लिकेशन्स के साथ मज़बूत इंटीग्रेशन्स से सभी चैनल्स पर आसानी से एक्टिवेशन के लिए कॉन्टेंट डिलीवर करें.

  • वेब. Adobe Experience Manager Sites से अपनी सभी डिजिटल प्रॉपर्टीज़ पर तेज़ी से कॉन्टेंट बनाएँ, एडिट और पब्लिश करें.
  • ओमनीचैनल. कस्टमर जर्नी में ईमेल, SMS आदि से कहीं भी कॉन्टेंट डिलीवर करें — Adobe Journey Optimizer के साथ यह सब एक ही एप्लिकेशन से करें.
  • B2B जर्नीज़ Adobe Marketo Engage से पर्सनलाइज़्ड, क्रॉस-चैनल B2B कैम्पेन्स ऑर्केस्ट्रेट और एग्ज़िक्यूट करें.
  • थर्ड-पार्टी मीडिया और सोशल एडवर्टाइज़िंग प्लेटफ़ॉर्म्स. इसके उपलब्ध होने पर नए, आप नए, रेलिवेंट कॉन्टेंट के साथ अपनी टार्गेट ऑडिएंसेज़ तक तुरंत पहुँचने के लिए Google AdSense, Meta आदि पर पब्लिश कर पाएँगे.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/solutions/content-supply-chain/delivery-activation/media_1263ba62c7f396039db53cc30598f6f98c7e0d8af.mp4#_autoplay1#_hoverplay | बहुत से चैनल्स में पब्लिश होने के लिए तैयार ऐड वैरिएशन्स
DAM में दिखए गए इमेज ऑप्शन्स

रियल टाइम में हाई-इम्पैक्ट मॉड्यूलर कॉन्टेंट को असेंबल करें.

मौजूदा कॉन्टेंट और लेआउट को मिलाकर फिर से इस्तेमाल लायक ऐसे फ़्रेगमेंट्स बनाएँ जिन्हें किसी भी चैनल पर पब्लिश किया जा सकता हो जिससे कंसिस्टेंट मेसेजिंग और कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ एनश्योर होते हैं.

  • कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल. सभी चैनल्स में फिर से इस्तेमाल के लिए मॉड्यूलर कॉन्टेंट ऑथर और अडैप्ट करें.
  • मल्टीचैनल ऑथरिंग. एक्टिवेशन की तैयारी की जाँच करने के लिए खास चैनल्स के कॉन्टेक्स्ट के अंदर एक्सपीरिएंसेज़ को एडिट और प्रीव्यू करें.

ऐप्स और चैनल पर रिच मीडिया डिलीवर करें.

समय बचाने और फ़ॉर्मैट्स में कंसिस्टेंसी बनाए रखने के लिए डॉक्युमेंट्स - और जल्द ही इमेजेज़ और वीडियोज़ - जैसे एसेट्स का इस्तेमाल करके ऐड्स बनाने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करें.

  • बहुत से वैरिएशन्स. डिवाइसेज़ और चैनल्स की ज़रूरतें पूरी करने के लिए कई साइज़ेस, फ़ॉर्मैट्स, रिज़ॉल्यूशन्स, क्रॉप्स और इफ़ेक्ट्स में बहुत से एसेट रेंडिशन्स बनाएँ.
  • क्रॉस-डिवाइस कम्पेटिबिलिटी. ऐसे एसेट्स बनाएँ जो बहुत से डिवाइसेज़ और चैनल्स पर कम्पैटिबल हों.
  • ऑप्टिमल फ़ॉर्मैट्स. अपने चुने हुए चैनल्स के लिए ऑप्टिमल फ़ॉर्मैट्स में एसेट्स को एक्सेस करें.
किसी भी चैनल के मुताबिक साइज़ किए गए इमेज वैरिएशन्स
#EDDEFA

डिलीवरी और एक्टिवेशन इन Adobe प्रोडक्ट्स द्वारा पावर्ड है.

#EDDEFA
Adobe GenStudio UI

Adobe GenStudio for Performance Marketing से मिलें

हमासा सबसे नया जेनरेटिव AI-फ़र्स्ट एप्लिकेशन उन सभी केपेबिलिटीज़ को यूनिफ़ाई करता है जिनकी मार्केटर्स को ऑन-ब्रांड कैम्पेन्स को स्केल करने के लिए ज़रूरत होती है और इसमें एक्टिवेशन के लिए अप्रूव्ड कॉन्टेंट को सीधे थर्ड-पार्टी प्लेटफ़ॉर्म्स या अन्य Adobe Experience Cloud एप्लिकेशन्स पर भेजने की काबिलियत शामिल होगी.

और जानें

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/icons/solutions/content-supply-chain/henkel-bw.svg | Henkel का लोगो

"Adobe से पार्टनरशिप करके, हम अपनी टेक्निकल केपेबिलिटीज़ बढ़ा रहे हैं और हमारे डिजिटल बिज़नेस इनोवेशन को आगे बढ़ा रहे हैं — जिसमें ऑनलाइन और ऑफ़लाइन सभी चैनलों पर हमारे कस्टमर्स को सीमलेस और पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंस देने का लक्ष्य रहता है."

Michael Nilles, चीफ़ डिजिटल एंड इन्फ़ॉर्मेशन ऑफ़िसर, Henkel AG & Co KGaA

Henkel की स्टोरी पढ़ें