
एजुकेशन
स्टूडेंट एक्सपीरिएंस कैंपस में शुरू नहीं होता है, बल्कि यह ऑनलाइन शुरू होता है.
एजुकेशन इंस्टिट्यूशन का हिस्सा होने के नाते, आप एक्सपीरिएंस की अहमियत समझते हैं. यह आपका ब्रांड और मुख्य डिफ़रेंशिएटर है. लेकिन आज, यह सिर्फ़ लेक्चर हॉल्स, डाइनिंग कॉमन्स या स्टेडियम्स तक ही सीमित नहीं है. अब, ज़रूरी है कि आप आपके द्वारा अपनी ऑनलाइन ऑडिएंस पर डाले गए पहले इम्प्रेशन और उसके बाद हरेक इम्प्रेशन पर विचार करें. अपने मिशन को भली-भाँति निभाते हुए सबसे हटकर एक्सपीरिएंस डिलीवर करने के लिए, आपको पूरे डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन की ज़रूरत है. हम यहाँ मदद कर सकते हैं.


अपनी यूनिवर्सिटी और अपने स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए तैयार करें.
एडमिशन्स मार्केटिंग से लेकर स्टूडेंट रिटेंशन और अलम्नाई इंगेजमेंट तक, सिर्फ़ Adobe ही हायर एजुकेशन के सामने आने वाले बहुत से चैलेंजेस को हैंडल करता है. आपका स्कूल लाइफ़टाइम ब्रांड दर्शाता है. एनरोलमेंट के लिए ऐप्लिकेशन्स, ग्रेजुएशन रेट्स और फ़ंडरेज़िंग एफ़र्ट्स को बेहतर बनाने के लिए शानदार एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करके हमारे टूल्स उस वादे को निभाने में आपकी मदद करते हैं. और जब आप वीडियो और वेब डिज़ाइन जैसे हमारे ऐप्लिकेशन्स को अपने करीकलम में शामिल करते हैं, तब आप डिजिटल रूप से जानकार स्टूडेंट क्रिएट करते हैं. इससे आपकी यूनिवर्सिटी बाकियों से अलग होती है और भविष्य के लिए तैयार होती है.

आपके K–12 स्टूडेंट्स डिजिटल हैं. एनश्योर करें कि आप भी हों.
आजकल के बच्चे हर समय टेक्नोलॉजी में रहते हैं. हम उन्हें इंगेज रखने के लिए मीडिया-रिच कोर्सवर्क डेवलप करने में आपकी मदद कर सकते हैं. लेकिन इससे भी अहम यह है कि हमारे डिजिटल क्रिएशन टूल्स का इस्तेमाल करके Adobe Creative और Document Clouds से स्टूडेंट्स को फ़र्स्ट-हैंड एक्सपीरिएंस मिलता है – जिससे उन्हें एक तरफ प्रेक्टिकल स्किल्स मिलते हैं, साथ ही उनमें क्रिटिकल थिंकिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स भी डेवलप होते हैं. एजुकेशन सप्लायर्ज़ और इंडिपेंडेंट स्कूलों के लिए, हमारे डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशन्स लीड-जनरेशन एफ़र्ट्स में तेज़ी लाएँगे, कंसिस्टेंट एक्सपीरिएंस डिलीवर करेंगे और कन्वर्शन बढ़ाएँगे.

अकेडमिक मेडिकल सेंटर्स के लिए हेल्थी डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करें.
टीचिंग हॉस्पिटल्स. क्या वे हेल्थकेयर हैं? या एजुकेशन? सौभाग्य से, हमारे पास दोनों के लिए इंडस्ट्री-लीडिंग सॉल्यूशन्स मौजूद हैं. चाहे आप बेहतर, ज़्यादा पर्सनलाइज़्ड पेशेंट केयर के लिए एक्सपीरिएंसेज़ बना रहे हों, रिसर्च और अचीवमेंट्स को प्रमोट कर रहे हों, स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट कर रहे हों या डोनर्स से संपर्क कर रहे हों, Adobe Experience Cloud हरेक चीज़ में डिलीवर करता है. और जब आप Adobe Document Cloud का इस्तेमाल करते हैं, तब आप प्रोसेसेज़ को स्ट्रीमलाइन करने, अपनी डेटा सिक्योरिटी बढ़ाने और इनटेक को स्मूद करने के लिए पेपरलेस हो सकते हैं
एजुकेशन में हमारे कस्टमर्स की सफलता के बारे में अधिक जानें.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/solutions/cards/card-collections/cards-education