

con-block-row-bgcolor
#F5F5F5
ओमनीचैनल कॉन्टेंट एक्टिवेशन सॉल्यूशन्स
हर बार, हर टचपॉइंट पर कनेक्टेड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें.
मीनिंगफ़ुल इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए कस्टमर जर्नी में सही कॉन्टेंट को एक्टिवेट करने पर ही सही असर पड़ता है. Adobe से आप ऐसे कोहेसिव पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ बना पाते हैं जो मार्केटर्स के लिए कस्टमर के एट्रिब्यूट्स और इंटरैक्शंस के आधार पर क्रॉस-चैनल कॉन्टेंट को डायनेमिक तरीके से एक्टिवेट और रिफ़ाइन करना मुमकिन बनाकर इंगेजमेंट को बढ़ाते हैं.

स्केल पर कंसिस्टेंट एक्सपीरिएंसेज़.
स्केल पर कंसिस्टेंट एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने और डुप्लीकेट काम को कम करने के लिए सभी टचपॉइंट्स पर कॉन्टेंट बनाएँ और इसे रीपर्पज़ करें.
- ओमनीचैनल कॉन्टेंट को अधिक तेज़ी से डिलीवर करें. सभी चैनल्स में एक्सपीरिएंसेज़ को अडैप्ट करने और टेलर करने के लिए दोबारा इस्तेमाल के योग्य मॉड्यूलर कॉन्टेंट और नेटिव जेनरेटिव AI क्षमताओं का लाभ उठाएँ.
- पूरे कॉन्टेंट के लिए ट्रूथ का सिंगल सोर्स मुहैया करवाएँ. कंसिस्टेंसी और गवर्नेंस को एनश्योर करते हुए सब जगह अपडेट्स को आसानी से सिंक्रोनाइज़ करने के लिए कॉन्टेंट वैरिएशन्स को सेंट्रल रूप से मैनेज करें.
- इंगेजमेंट को बढ़ावा देने वाली विशेषताओं को समझें. हर एसेट एक्सपीरिएंस को ऑटोमेटिक तरीके से ग्रैन्यूलर कॉन्टेंट एट्रिब्यूट्स में पार्स करने के लिए AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करें.


कस्टमर की प्रेफ़्रेंसेज और बर्तावों से बढ़ावा दी गईं डायनेमिक जर्नीज़
कन्वर्शन और रिटेंशन में सुधार करने के लिए कस्टमर के एक्शंस और एट्रिब्यूट्स के आधार पर कस्टमर्स को सही समय पर इंगेज करें.
- पर्सनलाइज़्ड, रियल-टाइम जर्नीज़ को ऑर्केस्ट्रेट करें. खास सिगनल्स — जैसे बिज़नेस या कस्टमर-ड्रिवन इवेंट्स का लाभ उठाएँ — और कोहेसिव ओमनीचैनल एक्सपीरिएंस के लिए मॉड्यूलर कॉन्टेंट का इस्तेमाल करें.
- सभी चैनल्स में ऑडिएंसेज़ के लिए बीस्पोक कॉन्टेंट को एक्टिवेट करें. कस्टमाइज़्ड कॉन्टेंट डिलीवर करने के लिए AI, जर्नी ऑटोमेशन रूल्स, और रैंकिंग का इस्तेमाल करें.
- एक्टिवेट किए गए कॉन्टेंट को ऑप्टिमाइज़ करें. ज़्यादा इंगेजमेंट और कन्वर्शन बढ़ाने के लिए ऑडिएंस-लेवल इनसाइट्स का इस्तेमाल करें.
कॉन्टेंट के असर में अधिक तेज़ इनसाइट्स.
बेहतर ROI के लिए साफ़, कॉन्टेक्सचुअल कॉन्टेंट इनसाइट्स का लाभ उठाएँ.
- कॉन्टेंट इंगेजमेंट्स को मेज़र करें. समझें कि एलीमेंट्स कौन से एट्रिब्यूट्स और कॉन्टेंट मॉड्यूल को इंगेज करते हैं और लगातार ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए कस्टमर्स को कन्वर्ट करें.
- इंगेज़मेंट ट्रेंडस को ट्रैक करें. पॉज़िटिव इंगेजमेंट या कॉन्टेंट से ऊब जैसे ट्रेंड्स की पहचान करने के लिए सभी चैनल्स और ऑडिएंसेज़ में कॉन्टेंट और इंडिविज़ुअल एसेट परफ़ॉर्मेंस को विज़ुअलाइज़ करें.
- कॉन्टेंट के असर में सुधार करें. मार्केटिंग ROI को अधिकतम करने के लिए परफ़ॉर्मेंस इनसाइट्स के आधार पर कॉन्टेंट एक्सपीरिएंसेज़ को ऑप्टिमाइज़ करें.

#E4E1FF