क्रिएटिव होने के लिए ज़्यादा समय
डैशबोर्ड्स डिज़ाइनर्स के लिए भी बेहद कीमती हैं. डिज़ाइनर्स को प्रोजेक्ट के कई हिस्सों पर काम करना पड़ सकता है और हर हिस्से के लिए अनेक दौर के रिव्यूज़ की ज़रूरत हो सकती है. डिज़ाइनर डैशबोर्ड्स सटीक रूप से यह दिखाते हैं कि हर डिज़ाइनर को कौन से एसेट असाइन किए गए हैं और उनका स्टेटस क्या है — जिससे डिज़ाइनर्स को क्रिएटिव होने के लिए ज़्यादा समय मिलता है और काम को मैनेज करने के लिए कम समय लगता है.
डिज़ाइनर्स, वीडियोज़ के लिए Adobe Premiere Pro और After Effects से लेकर बड़े पैमाने के ग्राफ़िक्स के लिए Illustrator तक कई तरह के क्रिएटिव ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन करीब 85% काम InDesign में पूरा किया जाता है. "हम InDesign के अंदर Workfront प्लग-इन का बीटा शुरू कर रहे हैं. प्लग-इन से हम उनके क्रिएटिव कॉन्टेक्स्ट से जाए बिना टास्क्स को देख पाते हैं और एसेट्स को कोलैबोरेट, अपलोड और मैनेज कर पाते हैं. अन्य प्रोडक्ट्स के साथ इंटीग्रेशन से हमारे क्रिएटिव प्रोसेस में और भी ज़्यादा वैल्यू जुड़ती है," कैरासी कहते हैं. "डिजाइनर्स पहले ही Microsoft Teams के साथ इंटीग्रेशन को पसंद कर रहे हैं क्योंकि इससे वे चैट जैसे फ़ॉर्मैट में रिव्यूज़ और अप्रूवल्स को आसानी से ट्रैक कर पाते हैं. हमें उम्मीद है कि डिज़ाइनर्स अपने Adobe क्रिएटिव ऐप के अंदर वर्कफ़्लोज़ चेक करके समय बचाना पसंद करेंगे.”
कामकाजी और निजी ज़िंदगी का क्रिएटिव बैलेंस
कैरासी अभी भी क्रिएटिव वर्कफ़्लोज़ को बेहतर बनाने के तरीके खोज रहे हैं. वे क्रिएटिव टीम में शामिल होने वाले हर डिज़ाइनर से बात करते हैं और बेहतर काम करने में उनकी मदद करने के तरीके खोजने के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन ज़्यादातर डिज़ाइनर्स पहले ही इस बात से प्रभावित हैं कि वर्कफ़्लोज़ को ऑर्गनाइज़ करने से उन्हें ज़्यादा क्रिएटिव बनने में कैसे मदद मिल सकती है.
ट्रैफ़िक मैनेजर्स के पास शेड्यूल्स के बारे में क्योंकि ज़्यादा विज़िबिलिटी होती है, इसलिए वे वर्कलोड्स बैलेंस भी कर सकते हैं और कामकाजी और निजी ज़िंदगी का बेहतर बैलेंस बरकरार रखने में डिज़ाइनर्स की मदद कर सकते हैं. इसके नतीजे में, JLL ग्लोबल मार्केटिंग टीम्स में से क्रिएटिव टीम ने सबसे ज़्यादा जॉब खुशी रेटिंग हासिल की, इस टीम में इसके बराबर की कुछ टीम्स के लिए 30% के मुकाबले इसका अनप्लाऩ्ड एट्रिशन रेट सिर्फ़ 7% था.
"मैं कभी इस बारे में सोचता हूँ कि असेंबली लाइन ने इंडस्ट्रियल मैन्युफ़ैक्चरिंग में कैसे क्रांति ला दी. मेरा मानना है कि जब लोग वर्कफ़्लोज़ को संजीदगी से लेना शुरू करेंगे, तब क्रिएटिव वर्क में भी कुछ ऐसा ही होगा," कैरासी कहते हैं. "सही वर्कफ़्लो हर टीम और कंपनी के लिए अलग-अलग दिख सकता है. हमारे लिए, Workfront ऐसे वर्कफ़्लोज़ बनाने के लिए बिल्कुल सही सॉल्यूशन है, यह लोगों को परेशान किए बिना कम्यूनिकेशन को फ़्लो होने देते हैं जिसके नतीजे में कम समय में ज़्यादा क्रिएटिव आउटपुट मिलता है.”
आपकी जानकारी को बढ़ाना
इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए Joel के Adobe Summit session, 20,000 Deliverables: From Workflow Chaos to Harmony को सुनें कि मीडियम और बड़ी डिज़ाइन टीम्स के लिए आप इन आइडियाज़ को कैसे अप्लाई कर सकते हैं.