Signify दुनिया को रोशनी दिखाने के लंबे इतिहास वाली युवा कंपनी है. ग्लोबल कंपनी Philips से निकली Signify स्ट्रीट लैम्प्स, सिक्योरिटी लाइटिंग, और ग्रीनहाउस ग्रो लैम्प्स से ले कर Philips Hue लाइन के प्रोडक्ट्स जैसे घरेलू नामों तक अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स के साथ लाइटिंग टेक्नोलॉजी में नई स्टेज को पेश करती है.
Signify में डिजिटल मार्केटिंग के ट्राइब आर्किटेक्ट राल्फ़ हुल्शर कहते हैं कि “Philips ने जब 1891 में पहला चमकदार लैम्प बनाया था, तब से लाइटिंग में बड़े बदलाव आए हैं.” “आज लोग ऐसी लाइटिंग चाहते हैं जो लंबे समय तक चले — स्ट्रीटलाइट्स, बिल्डिंग लाइट्स, या मुश्किल पहुँच वाली दूसरी जगहों पर लाइट्स के मामले में तो दशकों तक चले. वे टिकाऊ, डिजिटल रूप से कनेक्टेड ऐसी लाइट्स चाहते हैं जो इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स का हिस्सा हों. Signify के पास सभी के लिए कुछ-न-कुछ है, और इसीलिए हम पारंपरिक, LED, और कनेक्टेड लाइटिंग में #1 हैं.”
इंडिपेंडेंट कंपनी के रूप में, Signify ने कस्टमर-सेंट्रिक एक्सपीरिएंसेज़ के आसपास अपनी स्ट्रैटेजी को दोबारा इवैल्यूएट किया. डिजिटल स्पेसेज़ में इसका मतलब होता है ज़्यादा पर्सनलाइज़ेशन और इंटरैक्टिव कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़. Signify ने इन गोल्स को सपोर्ट करने के लिए Adobe Experience Cloud को चुना.
कंपनी ने Adobe Experience Manager Sites का इस्तेमाल करते हुए फ़्लेक्सिबल, मॉड्यूलर वेबसाइट्स बनाईं और कस्टमर इनसाइट्स और टेस्टिंग के लिए Analytics और Target का इस्तेमाल किया. पिछले कुछ सालों में इसने Adobe Campaign, Commerce, Experience Manager Assets, Marketo Engage, Real-Time Customer Data Platform, और Journey Optimizer को शामिल करते हुए डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर बिज़नेस मॉडल को सपोर्ट करने के लिए एक्सपैन्ड किया.
Signify में ग्लोबल प्रोडक्ट ओनर eCRM और पर्सनलाइज़ेशन B2C, मैनुएल डिएज़ लोपेज़ कहते हैं “इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस के एक्सेस के साथ हम अभी और भविष्य में ज़्यादा तेज़ नतीजों को अहमियत देने और हासिल करने, और कस्टमर-सेंट्रिक एक्सपीरिएंसेज़ को सपोर्ट करने के लिए समय में तेज़ी लाते हैं.”