डेटा और क्रिएटिविटी की ताकत
कुछ हद तक अपने इंजीनियर पिता और आर्टिस्ट माता से प्रेरित होकर फ़ेडरिक शॉल्टेन बचपन से ही आर्ट और साइंस की तरफ आकर्षित रहे हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी में दोनों विषय के बारे में और अधिक जाना और आज दुनिया को आर्टिस्ट और साइंटिस्ट की नज़र से देखने का उनका जुनून पहले की तरह ही मज़बूत है. यह ऐसा नज़रिया है जिससे डेनिश टेलिकॉम Telmore में CMO के रूप में उनकी कामयाबी को बढ़ावा देने में मदद मिलती है.
शॉल्टेन बताते हैं, "डेटा और साइंस से, हम यह समझ सकते हैं कि लोग कैसे सोचते और बर्ताव करते हैं. इसके बाद क्रिएटिविटी से हम एक्ट करने के लिए प्रेरित करने वाले एक्सपीरिएंसेज़ पेश कर पाते हैं."
Telmore कोई आम टेलीकम्यूनिकेशन्स कंपनी नहीं है. यह डेनमार्क में वीडियो, म्यूज़िक और एंटरटेनमेंट में भी लीडर है. दो दशक पहले इंडस्ट्री में उथल-पुथल मचाने के बाद से, कंपनी ने इनोवेशन का जुनून अपनाया है और "पिंक फ़्राइडे" जब इम्प्लॉयीज़ ब्रांड का खुशमिज़ाज़ गुलाबी रंग पहनते हैं, से लेकर दयालुता के काम और लॉयल कस्टमर्स के लिए सीक्रेट कन्सर्ट्स तक समेत अपने किए जाने वाले हर काम को मज़ेदार बनाया है.
छह मिलियन से भी कम लोगों और एक दर्जन से ज़्यादा टेलीकॉम प्रोवाइडर्स वाले देश में, डेनिश बाजार में कॉम्पटीशन सीधे-सीधे बहुत तीखा है. कॉम्पटीटिव चैलेंजेज़ में यह फ़ैक्ट भी शामिल है कि डेनिश कंज़्यूमर कानून कॉन्ट्रेक्ट अवधियों को अधिकतम छह महीने के साथ एक महीने जितनी कम अवधि तक लिमिट करता है. यदि टेलीकॉम प्रोवाइडर्स वह सर्विसेज़ डिलीवर नहीं करते हैं, जिनकी लोग उम्मीद करते हैं, तो कंज़्यूमर्स आसानी से किसी अन्य प्रोवाइडर पर जा सकते हैं.
Telmore हालाँकि कंसिस्टेंट 15% बाजार शेयर के साथ रैक में टॉप कंज़्यूमर ब्रांड के रूप में रहता है, फिर भी शॉल्टेन हमेशा अलग दिखने के नए तरीके खोजते रहते हैं. शॉल्टेन का कहना है, "ऐसे कॉम्पटीटिव और बेहद रेग्युलेटेड बाजार में कामयाब होने के लिए, हमें हमारे क्रिएटिव जोश का सहारा लेना होगा. "Adobe के साथ काम करते हुए, हम ऐसे डिजिटल एक्सपीरिएंस बना सकते हैं जो कस्टमर्स के लिए टेलर मेड कॉन्ट्रेक्ट बनाने के लिए कस्टमर्स को बिल्कुल उनके मनचाहे बंडल्स और सर्विसेज़ दिखाएँ."