Adobe Analytics फ़ीचर्स
Adobe Content Analytics
गहन रिपोर्ट्स और विज़ुअलाइज़ेशन्स से इमेज़ परफ़ॉर्मेंस में विशाल इनसाइट्स पाएँ. Content Analytics इंगेजमेंट को बढ़ाने वाली विशेषताओं की पहचान करने के लिए AI और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल करता है जिससे आप कॉन्टेंट को स्केल पर ऑप्टिमाइज़ कर सकें.
कॉन्टेंट मेज़रमेंट और ROI
कॉन्टेंट परफ़ॉर्मेंस, कस्टमर इंगेजमेंट, और कन्वर्शन मेज़रमेंट इनसाइट्स की विशाल समझ के साथ अपनी कॉन्टेंट स्ट्रैटेजी को बेहतर बनाएँ — जिससे क्रिएटिव और कॉन्टेंट मार्केटिंग टीम्स डेटा-ड्रिवन ऑप्टिमाइज़ेशन्स कर सकें.
- कॉन्टेंट इनसाइट्स. यह समझने के लिए कि पब्लिश की गई इमेजेज़ विज़िटर्स को कैसे इंगेज करती हैं, प्रमुख एसेट मेट्रिक्स जैसे — इम्प्रेशंस, क्लिक-थ्रू रेट्स, टॉप-परफ़ॉर्मिंग एट्रिब्यूट्स, और प्लेसमेंट्स — को देखें.
- एसेट कन्वर्शन. नतीजों को बढ़ावा देने वाली इमेजेज़ और एसेट्स तय करने के लिए कन्वर्शन मेट्रिक्स के साथ-साथ एसेट परफ़ॉर्मेंस और इंगेजमेंट रेट्स देखें.
- वेबपेज कन्वर्शन. एडिशनल फ़िल्टर्ड व्यूज़ से इवैल्यूएट करें कि —एम्बेड की गई सभी इमेजरी समेत — पूरा वेबपेज़ एक्सपीरिएंस कान्वर्शन में कैसे कॉन्ट्रिब्यूट करता है.
- क्रॉस-चैनल परफ़ॉर्मेंस (तैयार किया जा रहा है). समझें कि पेड मीडिया और ईमेल एसेट्स से कैसे कन्वर्शंस होते हैं और तय करें कि जागरूकता और इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए किसे प्राइऑरिटी देनी है.


कॉन्टेंट इंटेलिजेंस
इंट्यूटिव, आउट-ऑफ़-द-बॉक्स रिपोर्टिंग और विज़ुअलाइज़ेशन टूल्स से कॉन्टेंट डेटा के बड़े वॉल्यूम्स की तेज़ी से और आसानी से जाँच करें. टीम्स जल्दी से एसेट परफ़ॉर्मेंस का आंकलन कर सकती हैं, इंगेजमेंट ट्रेंड्स को उजागर कर सकती हैं, अनॉमलीज़ का पता लगा सकती हैं, ऑप्टिमाइज़ेशन के मौकों को पहचान सकती हैं, सेगमेंटेशन को बढ़ा सकती हैं, और एक्टिवेशन के लिए नई ऑडिएंसेज़ को डिफ़ाइन कर सकती हैं.
- एडवांस्ड एनालिसिस. बिज़नेस से जुड़े अहम सवालों के जवाब देने के लिए डेटा को एसेट, एट्रिब्यूट, मेटाडेटा, ऑडिएंस, इंगेजमेंट वगैरह के मुताबिक फ़िल्टर करें.
- कॉन्टेंट परफ़ॉर्मेंस टेम्पलेट्स. कॉन्टेंट परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक्स और विज़ुअलाइज़ेशन्स जेनरेट करने वाले पर्पज़-बिल्ट टेम्पलेट्स से तेज़ी से रिपोर्टिंग करें.
- एसेट इंस्पेक्टर. यूज़र इंटरफ़ेस के अंदर एसेट थंबनेल्स देखें और असाइन किए गए इमेज़ एट्रिब्यूट्स, पेज प्लेसमेंट्स, और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक्स समेत — मेटाडेटा के बारे में डिटेल में इनसाइट्स पाएँ.
- अनॉमली डिटेक्शन. अपने कॉन्टेंट डेटा में स्टैटिस्टिकल तरीके से अहम अनॉमलीज़ के लिए इन-ऐप अलर्ट्स पाएँ जैसे एसेट या एट्रिब्यूट इंगेजमेंट में अचानक बढ़ोतरी या गिरावट.
- ऑडिएंस पब्लिशिंग. कॉन्टेंट व्यूज़ या इंगेजमेंट के आधार पर ऑडिएंसेज़ को डिफ़ाइन करें और उन्हें दूसरे Adobe प्रोडक्ट्स में एक्टिवेशन और ऑर्केस्ट्रेशन के लिए तुरंत शेयर करें.
डेटा कनेक्शन और AI-ड्रिवन ऑटोमेशन
एनालिसिस के लिए ऑटोमैटिक तरीके से इमेज़ एट्रिब्यूट्स को बाहर निकालने और ऑर्गनाइज़ करने वाली AI और ML सर्विसेज़ के साथ कॉन्टेंट इनसाइट्स के नए लेवल को अनलॉक करें जिससे आप इंगेजमेंट बढ़ाने वाले कॉन्टेंट को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं.
- ऑटोमैटिक इमेज एट्रिब्यूशन. इमेजेज़ को रिव्यू करने और रेलिवेंट एट्रिब्यूट्स — जैसे रंग, इमेज़ बैकग्राउंड टोन, इमोशन, खूबसूरती, कीवर्ड्स आदि को ऑटोमैटिक तरीके से असाइन करने के लिए AI का इस्तेमाल करते हुए समय और रिसोर्सेज़ बचाएँ.
- डेटा कनेक्शन्स. इंगेजमेंट और कन्वर्शन पर कॉन्टेंट के असर को उजागर करने के लिए कॉन्टेंट इवेंट डेटा को कस्टमर के बर्ताव से जुड़े डेटा से कनेक्ट करें.
- आसान बनाया गया टैगिंग स्ट्रक्चर. अपने सभी डिजिटल और कॉन्टेंट इवेंट्स को कैप्चर करने के लिए सिंगल Adobe Experience Platform Web SDK का इस्तेमाल करके पेचीदगी और ओवरहेड को कम करें.
- ऑटोमैटिक एसेट पहचान (तैयार किया जा रहा है). ऐसी AI-पावर्ड सर्विस का लाभ उठाएँ जो आपके सभी एक्सपीरिएंसेज़ में डुप्लिकेशन के बिना यूनीक इमेजेज़ को एसेट IDs असाइन करती है, यहाँ तक कि तब भी जब वे बहुत-से पेजेज़ पर, अलग-अलग फ़ाइल टाइप्स, साइजेज़, या क्रॉप रेशोज़ में दिखाई दें.


FORRESTER की रिपोर्ट
Adobe के कॉन्टेंट सप्लाई चेन सॉल्यूशन का Total Economic Impact™
जानें कि इस Adobe सॉल्यूशन ने इन्वेस्टमेंट पर कैसे 310% रिटर्न डिलीवर किया.