हमारे कॉम्पटीशन की तुलना में Adobe Advertising कहाँ है.
Adobe Advertising अकेला एंड-टू-एंड मीडिया खरीद प्लेटफ़ॉर्म है लेकिन हम बहुत से अन्य तरीकों से अपने कॉम्पटीशन से अलग खड़े होते हैं. एक झलक पाएँ।
Adobe Advertising और Adobe Analytics के बीच डीप इंटीग्रेशन्स की खोज करें.
पेड मीडिया को ऑन-साइट एकशन्स से कनेक्ट करके अपने एडवर्टाइज़मेंट इनवेस्टमेंट्स का अधिक लाभ उठाएँ.
बाकी सब
Adobe Advertising
ओमनीचैनल एडवर्टाइज़िंग
वे सच में ओमनीचैनल नहीं हैं और इनमें आमतौर पर एक या अधिक अहम एडवर्टाइज़मेंट चैनल की कमी होती है.
सिंगल सिस्टम में यूनीक रूप से ट्रेडिशनल DSP, Search को कम्बाइन वाला Adobe क्रॉस-स्क्रीन और ओमनीचैनल एडवर्टाइज़िंग इंटीग्रेशन्स में रेकग्नाइज़्ड लीडर है.
एडवर्टाइज़र्स होलिस्टिक प्लानिंग, खरीदारी, मैनेजिंग और ऑप्टिमाइज़िंग — प्रीमियम और प्राइवेट इन्वेंट्री डील्स सहित — के लिए एक इंटरफ़ेस से ही सभी चैनलों में टैप कर सकते हैं.
एडवर्टाइज़र्स होलिस्टिक प्लानिंग, खरीदारी, मैनेजिंग और ऑप्टिमाइज़िंग — प्रीमियम और प्राइवेट इन्वेंट्री डील्स सहित — के लिए एक इंटरफ़ेस से ही सभी चैनलों में टैप कर सकते हैं.
ब्रांड सेफ़्टी और मीडिया क्वालिटी
वे ब्रांड सेफ़्टी एनश्योर करने में स्ट्रगल करते हैं, हो सकता है कि उनकी कवरेज में गहराई न हो और उसे लागू करना मुश्किल हो सकता है.
हमारा मानना है कि हमारे कस्टमर्स को सिक्योर, ट्रांसपेरेंट और उनके वैल्यूज़ के अनुसार सॉल्यूशन मुहैया कराना हमारी ज़िम्मेदारी है. हम ऐसा मल्टी-प्रॉन्जड अप्रोच डिप्लॉय करते हैं जिसमें वेरिफ़िकेशन, फ़िल्टरिंग, प्री-बिड ब्लॉकिंग, साइट सेफ़्टी, कॉन्टेंट क्वालिटी कंट्रोल्स और एंटी-एड फ़्रॉड प्रोग्राम्स के लिए प्रोपराइटरी टेक्नोलॉजी और थर्ड-पार्टी इंटीग्रेशन्स शामिल हैं.
फ़्लेक्सिबल सर्विस मॉडल्स
यदि वे मीडिया प्रॉपर्टीज़ के मालिक हैं और उन्हें ऑपरेट करते हैं, तो इससे उनके बाय-साइड और सेल-साइड के बीच इंट्रेस्ट का कॉनफ़्लिक्ट हो सकता है. जिसका अर्थ है कि वे ऐसे परफ़ॉर्मेंस या इकॉनोमिक ट्रांसपेरेंसी और कंट्रोल की ऑफ़र नहीं कर सकते जो आप डिज़र्व करते हैं.
हमारे पास ऐसी कोई मीडिया प्रॉपर्टीज़ नहीं हैं जिन्हें हम एडवर्टाइज़मेंट स्पेस से मोनेटाइज़ करते हैं और इसलिए एडवर्टाइज़मेंट बजट्स और स्ट्रैटेजीज़ को ऑप्टिमाइज़ करने में हमारे कस्टमर्स की मदद करने के लिए उनके बेस्ट इंट्रस्ट से 100% अलाइन हो सकता है.
हम कंप्लीट सप्लाई-चेन ट्रांसपेरेंसी समेत एडवर्टाइज़र्स को पूरा परफ़ॉर्मेंस और इकानामिक ट्रांसपेरेंसी और कंट्रोल देते हैं.
हम कंप्लीट सप्लाई-चेन ट्रांसपेरेंसी समेत एडवर्टाइज़र्स को पूरा परफ़ॉर्मेंस और इकानामिक ट्रांसपेरेंसी और कंट्रोल देते हैं.
क्रिएटिव मैनेजमेंट
उनमें क्रिएटिव प्रोडक्शन और मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी वाले किसी भी इंटीग्रेशन को ऑफ़र करने की लिमिटेड एबिलिटी है.
हमारे पास नेटिव क्रिएटिव मैनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म Advertising Creative है जो हमारे DSP के समान यूज़र और कन्टेक्स्चूअल टार्गेटिंग डेटा शेयर करता है. इसका अर्थ है कि क्रिएटिव को DSP के रूप में उसी यूज़र/सेगमेंट डेफ़िनिशन से वर्शन ऑफ़ किया जा सकता है जिसका मीडिया खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो अधिक एक्युरेसी और कम वेस्ट के बराबर होता है.
आपके लिए सुझाया गया
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/advertising