#F8F8F8

GenStudio for Performance Marketing Channel: जल्द आ रहा है

डिस्पले ऐड्स

जेनरेटिव AI से रिकॉर्ड समय में डिस्प्ले ऐड्स बनाएँ. Adobe GenStudio for Performance Marketing से मार्केटिंग टीम्स को कुछ ही क्लिक्स में अलग-अलग चैनल्स, पर्सोनाज़ — और भविष्य में, रीजन्स — के लिए नए, ऑन-ब्रांड ऐड्स और वैरिएशन्स बनाने की ताकत मिलती है.

ज़्यादा तेज़ी से हाई परफ़ॉर्मिंग ऐड्स बनाएँ.

GenStudio for Performance Marketing से, टीम्स सिंगल डिस्प्ले ऐड से दर्ज़नों तक तेज़ी से स्केल कर सकती हैं.

  • बहुत से वर्शन्स. अलग-अलग फ़ॉर्मैट्स में बहुत-सी ऐड्स बनाने के लिए जेनरेटिव AI और क्रिएटिव-अप्रूव्ड टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करें.
  • कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल. नए ऐड कैम्पेन शुरू करने के लिए मौजूदा ब्रांड-अप्रूव्ड एसेट्स को आसानी से खोजें और उनका नए मकसद से इस्तेमाल करें. जेनरेट किया गया कॉन्टेंट अपलोड करें ताकि अन्य टीम्स इसे खोज और इस्तेमाल कर सकें.
  • ब्रांड अप्रूवल. ऐसे टूल्स तक एक्सेस पाएँ जिनसे जेनरेट की गईं ऐड्स के ब्रांड गाइडलाइन्स पूरी करने में मदद मिलती है, इसमें बिल्ट-इन AI ब्रांड चेक और ह्यूमन रिव्यू और अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ शामिल हैं.
जेनरेटिव AI प्रॉम्प्ट और बैनर ऐड वैरिएशन्स
प्रोडक्ट UI में जेनरेटिव AI प्रॉम्प्ट

डिस्प्ले ऐड्स को पर्सनलाइज़ करें.

जेनरेटिव AI और वर्कफ़्लो ऑटोमेशन्स का इस्तेमाल करके कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए तेज़ी से पर्सनलाइज़्ड वैरिएशन्स बनाएँ.

  • पर्सोनाज़ को डिफ़ाइन करें. जेनरेट किए गए कॉन्टेंट में इस्तेमाल के लिए अपनी सभी टार्गेट पर्सोनाज़ के लिए मेसेजिंग प्रेफ़रेन्सेज़ को अपलोड करें.
  • प्रोडक्ट मेसेजिंग. डिस्प्ले ऐड कॉपी और क्रिएटिव में प्रोडक्ट जानकारी इन्कॉर्पोरेट करने के लिए प्रोडक्ट विवरण और वैल्यू प्रोपोज़िशन्स को अपलोड करें.
  • एसेट टैगिंग. अपने ऑडिएंस के लिए खास तौर पर बनाए गए एसेट्स खोजने और उनके दोबारा इस्तेमाल के लिए पर्सोना, कैम्पेन नाम, तारीख रेंज आदि के मुताबिक मौजूदा कॉन्टेंट सर्च करें.

साबित कॉन्टेंट से कैम्पेन असर को मैक्सिमाइज़ करें.

आपकी ऑडिएंसेज़ से रेज़ोनेट हो रहे क्रिएटिव एसेट्स पहचानें और अपने अगले कैम्पेन को बढ़ावा देने के लिए तेज़ी से दोहराएँ.

  • एट्रीब्यूट का दोबारा इस्तेमाल. अपने मौजूदा कैम्पेन्स से — कॉपी, इमेजेज़ और कलर्स जैसे — हाई-परफ़ॉर्मिंग एट्रीब्यूट्स पहचानें और भविष्य की ऐड्स और कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए उनका इस्तेमाल करें.
  • मीडिया नेटवर्क्स. रिलीज़ किए जाने पर, आप ऐड परफ़ॉर्मेंस डेटा को इम्पोर्ट कर पाएँगे और 360-डिग्री कैम्पेन व्यू के लिए इसे अपनी सोशल ऐड्स और ईमेल्स से कैम्पेन डेटा से कंबाइन कर पाएँगे.

इनसाइट्स के बारे में जानें

मेटाडेटा टैग्स के साथ ऐड इमेज
सोशल कंपनी लोगोज़ जिन्हें मार्केटर्स पब्लिश कर सकते हैं

जल्द आ रहा है

ऐड्स को जल्दी से एक्टिवेट करें.

जल्द ही, तुरंत एक्टिवेशन, टेस्टिंग और सुधारों के लिए आप डिस्प्ले ऐड्स को सीधे Google Campaign Manager 360 और Microsoft Advertising पर पब्लिश कर पाएँगे.

एक्टिवेशन के बारे में जानें