गेमीफ़ाइड लर्निंग

लगातार सुधार के कल्चर को बढ़ावा देने वाले प्वाइंट्स, बैजेज़ और सर्टिफ़िकेशन्स के ज़रिए अपनी टीम्स को लर्निंग का अधिक लाभदायक, दिलचस्प तरीका मुहैया कराएँ.

____________________________________________________

जानने की ललक को पुरस्कृत करें और कॉम्पटिशन बढ़ाएँ.

मैंडेटरी ट्रेनिंग से अधिक कोई भी दो शब्द टीम्स के मन में डर पैदा नहीं करते हैं. सही इंसेटिव्स के मौजूद होने के बिना कंप्लायंस जैसी सबसे अहम ट्रेनिंग तक भी एंप्लॉयीज़ पर छाप छोड़ने में विफल रहेगी जिससे आपके ऑर्गनाइज़ेशन के कॉम्पिटिशन में पिछड़ने या इसके द्वारा अपडेटेड रेग्यूलेशंस और कानूनों का उल्लंघन करने का रिस्क होगा.

Adobe Learning Manager भीड़-भाड़ वाले कॉन्फ़्रेस रूम में उबाऊ दोपहर की तरह महसूस होने वाले एक्सपीरिएंस को ऐसे एक्सपीरिएंस में बदल देता है जो आपके एंप्लॉयीज़ में कॉम्पटिटिव स्पिरिट पैदा करता है. डिजिटल बैजेज़ और लीडरबोर्डों के ज़रिए, लर्नर्स ट्रेनिंग प्रक्रिया के ज़रिए अपनी जर्नी में पहल और महारत दिखाने के लिए पुरस्कार पाते हैं. और आपको अधिक जानकार, मूल्यवान एंप्लॉयीज़ से फ़ायदा होता है. हर तरह लाभ की स्थिति.

और जानना चाहते हैं? डेमो के लिए रिक्वेस्ट करें या इंक्वायरीज़ हमें ईमेल से भेजें.

देखें कि यह कैसे काम करता है

गेमिफ़िकेशन

  • लुभावने, शेयर करने योग्य बैजेज़ हासिल करने और लीडरबोर्ड में सबसे ऊपर पहुँचने देकर लर्नर्स को अपने पीयर्स से कॉम्पिटिशन करने का मौका दें.

बार-बार किए जाने वाले सर्टिफ़िकेशन्स

  • सर्टिफ़िकेशन के एक्सपायर हो जाने जैसी इवेंट्स के आधार पर कोर्सेज़ को ऑटोमैटिक रूप से असाइन करके एनश्योर करें कि आपका ऑर्गनाइज़ेशन अप-टू-डेट हो और कंप्लायंस करता हो.

इंगेजमेंट-बेस्ड पुरस्कार

  • जब लर्नर्स पहल या जुड़ाव दर्शाएँ या जब वे लर्निंग के खास माइलस्टोन्स हासिल करें, तब उन्हें सोशल मीडिया और पीयर वर्कस्पेसेज़ पर शेयर करने लायक बैजों से सम्मानित और पुरस्कृत करें.

Adobe Learning Manager से गेमिफ़िकेशन के बारे में अधिक जानें.

Guide

Forrester स्टडी Adobe Learning Manager के इकनॉमिक असर को दिखाता है.

Forrester बढ़े हुए एंप्लॉयी स्किल्स के लाभों, ऑर्गनाइज़ेशन के लिए कम रिस्क्स आदि का खाका देते हुए कारगर एंप्लॉयी शिक्षा में इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न को विभाजित करता है.

और पढ़ें

आपके लिए सुझाया गया

Inserting image...

Inserting image...

आइए हम बात करें कि Adobe Learning Manager आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरू करें

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.