लर्निंग एक्सपीरिएंस प्लेटफ़ॉर्म (LXP)

सीधे आपके LMS में इंटीग्रेट किए गए LXP से LinkedIn Learning, Harvard ManageMentor, getAbstract आदि जैसे लीडिंग प्रोवाइडर्स के कोर्सेज़ को एक्सेस करें.

____________________________________________________

आपकी LXP ज़रूरतों को पूरा करने वाले LMS से लर्निंग को सरल बनाएँ और इसे एम्पलिफ़ाई करें.

वहाँ जानकारी का खज़ाना मौजूद है. दुर्भाग्य से किसी संबंधित विषय पर अंतिम अथॉरिटी खोजने के लिए सैकड़ों साइट्स पर हज़ारों कोर्सेज़ को छाँटने के लिए कुछ लोगों के पास ही समय या हौसला होता है. जानकारी की अधिकता से बचने के लिए आपको अवेलेबल बेहतरीन ऑनलाइन कोर्सेज़ को क्यूरेट करने के साथ-साथ यूज़र्स को इंगेज़्ड रखने वाले पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट का भी सुझाव देने वाले LXP की ज़रूरत है.

Adobe Learning Manager में LXP केपेबिलिटीज़ शामिल हैं जिससे आप एप्लिकेशन्स के बीच इधर-उधर गए बिना बेहद सम्मानित ऑथर्स से 250 से अधिक बेस्ट-इन-क्लास कोर्सेज़ से पर्सनलाइज़़्ड सुझाव ऑफ़र कर सकते हैं बेफ़िक्र रहें कि आपके यूज़र्स को इसे पाने के लिए खुद भागदौड़ करते हुए कीमती समय गंवाए बिना अपनी ज़रूरत के अनुसार बेहतरीन, अप-टू-डेट ज्ञान प्राप्त हो रहा है.

और जानना चाहते हैं? डेमो के लिए रिक्वेस्ट करें या इंक्वायरीज़ हमें ईमेल से भेजें.

देखें कि यह कैसे काम करता है

लर्निंग का मौजूद कॉन्टेंट

  • लर्निंग के इमर्सिव एक्सपीरिएंस के ज़रिए सीमलेस रूप से डिलीवर किए गए टॉप ऑथर्स के 250 से अधिक बेस्ट-इन-क्लास कोर्सेज़ का लाभ उठाएँ.

फ़्लूइडिक प्लेयर

  • लर्नर्स किसी भी प्लगिन्स की ज़रूरत के वर्चुअल रूप से किसी भी तरह की ई-लर्निंग कॉन्टेंट को देख और स्ट्रीम कर सकते हैं.

कॉन्टेंट प्रोवाइडर इंटीग्रेशन्स

  • लर्नर्स, लर्निंग के प्लेटफ़ॉर्म के भीतर से ही — LinkedIn Learning (पहले का Lynda), Harvard ManageMentor और getAbstract जैसे थर्ड-पार्टी कॉन्टेंट प्रोवाइडर्स से अलग से खरीदी गई क्लासेज़ में एनरोल करा सकते हैं.

AI-बेस्ड ट्रेनिंग सुझाव

  • एंटरप्राइज HR सिस्टम्स में डिफ़ाइन्ड यूज़र ट्रेट्स, आम लोगों से प्राप्त जॉब विवरणों और स्किल्स से लिए गए समान ट्रेट्स और यूज़र इंट्रेस्ट्स पर इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर कोर्स सुझाव दें.

कोर्स कार्ड्स

  • ब्रांडेड, कस्टमाइज़ करने लायक कोर्स कार्ड्स के ज़रिए कोर्स कॉन्टेंट और प्रोग्रैस की जानकारी दिखाएँ.

नोट्स बनाने की बिल्ट-इन सुविधा

  • लर्नर्स को कोर्सेज़ को बुकमार्क करने और बहुत से मॉड्यूल्स में रियल-टाइम में रिविशन नोट्स बनाने की सुविधा देकर बनाए रखने में मदद करें.

Adobe Learning Manager से लर्निंग के एक्सपीरिएंस प्लेटफ़ॉर्म के बारे में अधिक जानें.

Adobe Learning Manager डिलीवर करता है

Adobe Learning Manager कस्टमर एक्सपीरिएंस (CX), मार्केटिंग और सेल्स लीडर्स को सेल्स परफ़ॉर्मेंस और कस्टमर रिटेंशन को मैक्सिमाइज़ करने में मदद करता है.

और जानें

आपके लिए सुझाया गया

Inserting image...

Inserting image...

आइए हम बात करें कि Adobe Learning Manager आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरू करें

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.