#F8F8F8

पब्लिशर्स

कैम्पेन टार्गेटिंग के लिए प्रीमियम ऑडिएंसेज़ देकर एडवर्टाइज़िंग से आमदनी बढ़ाएँ और ब्रांड्स के साथ रिश्ते मज़बूत बनाएँ. Adobe Real-Time CDP Collaboration से पब्लिशर्स – ज़्यादा रिसोर्स की ज़रूरत वाले क्लीन रूम्स वर्कफ़्लोज़ में इनवेस्ट किए बिना — जॉइंट एनालिसिस और एक्टिवेशन के लिए फ़र्स्ट-पार्टी ऑडिएंस डेटा को कम्बाइन करने के लिए यूज़र-फ़्रैंडली, प्राइवेसी-सेंट्रिक एनवायरनमेंट में — कनेक्टेड TV से कॉमर्स मीडिया तक — टॉप ब्रांड्स के साथ कनेक्ट कर पाते हैं.

ज़्यादा आमदनी के लिए अपनी ऑडिएंसेज़ को मर्चेंडाइज़ करें.

एडवर्टाइज़र्स से कनेक्ट करने के लिए किसी विज़ुअल कैटेलॉग को जॉइन करें जिससे वे आपकी प्रीमियम ऑडिएंसेज़ को आसानी से खोज सकें और एक्टिवेट कर सकें. इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से डेटा मूवमेंट को कम से कम करने और कस्टमर की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने में मदद मिलती है. इससे आप अपनी एडवर्टाइज़र कैम्पेन प्लानिंग के बारे में जानकारी देने के लिए सिक्योर और प्राइवेसी-सेंट्रिक तरीके से अपनी ऑडिएंसेज़ को दिखा पाते हैं और ज़्यादा आमदनी के मौके बना पाते हैं.

  • कोलैबोरेशन कनेक्शंस. लीडिंग ब्रांड्स से कनेक्ट करने के लिए विज़ुअल कैटेलॉग का इस्तेमाल करें, या उन्हें एप्लिकेशन के अंदर कोलैबोरेशन को प्रमोट करने के लिए सीधे इनवाइट करें.
  • सिक्योर डेटा एक्सेस. किसी अंदरूनी रॉ कस्टमर डेटा को मूव किए बिना या साथ मिलाए बिना — सीधे अपने पसंदीदा डेटा वेयरहाउसेज़, क्लीन रूम्स, क्लाउड स्टोरेज, या Adobe सिस्टम्स से ऑडिएंस डेटा को रीड करने के लिए सिक्योर कनेक्शंस मुमकिन बनाएँ.
  • ऑडिएंस ओवरलैप्स और इनसाइट्स. कैम्पेन प्लानिंग को सपोर्ट करने और जारी इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए अपनी इच्छा के एट्रिब्यूट्स का इस्तेमाल करते हुए ब्रांड्स को ट्रांसपेरेंट ऑडिएंस इनसाइट्स और ओवरलैप रिपोर्ट्स दें.
पब्लिशर को पब्लिशर ऑडिएंस इन्फ़ो के लिए स्क्रीन्स के आगे कनेक्ट करने के लिए इनवाइट करने वाला ब्रांड प्रोफ़ाइल कार्ड

इनसाइट्स के लिए स्क्रीन और हाई-वैल्यू सेगमेंट्स के लिए एक स्क्रीन के साथ ब्रांड ऑडिएंस स्नैपशॉट

ऑडिएंस एक्टिवेशन को स्केल पर सपोर्ट करें.

आपके सभी मालिकाना चैनल्स में ब्रांड्स की चुनी गई ऑडिएंसेज़ के डायरेक्ट एक्टिवेशन को सपोर्ट करके ब्रांड्स के साथ अपने बिज़नेस रिश्तों को मज़बूत बनाएँ.

  • ऑडिएंस डिलीवरी. Real-Time CDP या अपनी पसंद के अन्य एंडप्वाइंट्स में सीधे डाउनस्ट्रीम एक्टिवेशन के लिए ब्रांड-सलेक्टेड ऑडिएंसेज़ डिलीवर करें.
  • पार्टनर ID सपोर्ट.* ऑडिएंस ओवरलैप इनसाइट्स को बढ़ाने, पहुँच को बढ़ाने, और ऑडिएंस प्रिसीज़न में सुधार करने के लिए अपनी पसंद के थर्ड-पार्टी आइडेंटिफ़ायर्स का लाभ उठाएँ.
  • ऑडिएंस मॉडलिंग.* मॉडल फ़ैक्टर्स में विज़िबिलिटी समेत मिनटों में लुक-अलाइक ऑडिएंसेज़ को मॉडल करने के लिए ब्रांड द्वारा दी गई ऑडिएंसेज़ का इस्तेमाल करें.

ब्रांड्स के लिए कैम्पेन इनसाइट्स को पावर करें.*

कैम्पेन्स को ऑन-डिमांड और ऑटोमेटेड रिपोर्टिंग के ज़रिए सामने लाए गए एक्शनेबल परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक्स और इनसाइट्स से ऑप्टिमाइज़ करें.

  • परफ़ॉर्मेंस डेटा को एक्सेस करें. परफ़ॉर्मेंस और मेज़रमेंट इनसाइट्स को गाइड करने के लिए मनचाहे सिस्टम्स से एडवर्टाइज़िंग लॉग्स को रीड करने के लिए क्लाउड स्टोरेज कनेक्टर्स का लाभ उठाएँ.
  • कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट्स. अहम कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक्स — जैसे इम्प्रेशंस, पहुँच, और फ़्रीक्वेंसी के ऑन-डिमांड विज़ुअलाइज़ेशंस को कॉन्फ़िगर करने के लिए मार्केटर-फ़्रैंडली डैशबोर्ड्स का इस्तेमाल करें.
  • एट्रिब्यूशन रिपोर्ट्स. अपने ऐड लॉग्स को एडवर्टाइज़र द्वारा दिए गए कन्वर्शन डेटा के साथ इंटीग्रेट करके कैम्पेन इनसाइट्स को बेहतर बनाएँ और ब्रांड्स के लिए वैल्यू बढ़ाएँ. इससे आप ब्रांड्स को भविष्य के कैम्पेन्स के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन की सिफ़ारिशें और ऑडिएंस कन्वर्शन इनसाइट्स दे पाते हैं.
  • अलग-अलग इनसाइट्स डिलीवर करें. नए और नेक्स्ट-बेस्ट कैम्पेन मौकों के बारे में जानकारी देने के लिए कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस डेटा और मेट्रिक्स को तेज़ी से और आसानी से वापस ब्रांड्स में एक्सपोर्ट करें.
एट्रिब्यूटेड कन्वर्शंस के लिए और ऑडिएंस इम्प्रेशंस के लिए एक मेज़रमेंट स्क्रीन

पब्लिशर्स के बारे में और जानें.

Content as a Service v3 - Learn more about rtcdp collaboration-publisher - Thursday, February 20, 2025 at 09:54

*जल्द आ रहा है