कस्टमर-सेंट्रिक जर्नीज़ — इंटरैक्शन्स को टिकाऊ कनेक्शन्स में बदलना.
हर टचप्वाइंट पर कस्टमर्स के लिए अहम होने वाले सीमलेस, पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ.

पर्सनलाइज़्ड, डेटा-ड्रिवन एक्सपीरिएंसेज़ के ज़रिए लॉयल्टी बनाना
कस्टमर्स के साथ ऑथेंटिक, पर्सनलाइज़्ड कनेक्शन बनाने पर टिकी कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी अपनाने की अहमियत के बारे में जानें. सीमलेस और यादगार एक्सपीरिएंसेज़ बनाने के लिए Adobe सभी टचप्वाइंट्स पर डेटा-ड्रिवन इनसाइट्स और इंडिविज़ुअल इंगेजमेंट के इस्तेमाल पर ज़ोर देता है जिससे आखिरकार कस्टमर लॉयल्टी और ब्रांड की कामयाबी को बढ़ावा मिलता है.
अपना खुद का एडवेंचर चुनें
आप नए लैपटॉप के लिए मार्केट में हैं. आप ये कर सकते हैं:
A. लोकप्रिय ऑनलाइन रिटेलर से ऑर्डर करें.
B. कटिंग-एज इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर जाएँ.
एडवेंचर A
आप ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट ब्राउज़ करने का फ़ैसला करते हैं. यह ज़बरदस्त रूप से यूज़र-फ़्रैंडली है जिसमें ऐसी क्लियर कैटेगरीज़ हैं जिनसे आपके लिए मनचाहा लैपटॉप खोजना आसान हो जाता है. हर प्रोडक्ट डिटेल्ड स्पेसिफ़िकेशन्स और कस्टमर रिव्यूज़ के साथ होता है जिससे आपको सोचा-समझा फ़ैसला लेने में मदद मिलती है. वेबसाइट कई तरह के पेमेंट ऑप्शन्स और तेज़ शिपिंग के साथ सिक्योर चेकआउट प्रोसेस भी ऑफ़र करती है. आपको अपने ऑर्डर के प्रोग्रेस पर रियल-टाइम अपडेट्स मिलते हैं और जब तक यह आपके पास पहुँच नहीं जाता, आप तब तक इसे ट्रैक कर सकते हैं. अगर कोई दिक्कत सामने आती है, तब लाइव चैट या ईमेल के ज़रिए तुरंत असिस्टेंट मदद करने वाली उनकी रिस्पॉन्सिव कस्टमर सपोर्ट टीम बस एक क्लिक दूर है. यह डिजिटल एक्सपीरिएंस आराम से अपने घर रहते हुए प्रोडक्ट्स खरीदने में सुविधा, एफ़िशिएंसी और बिना झंझट वाला तरीका ऑफ़र करता है.
एडवेंचर B
आप स्टोर में प्रवेश करते हैं और लेटेस्ट टेक इनोवेशन्स और उनके फ़ीचर्स को शोकेस करने वाली इंटरैक्टिव स्क्रीन्स द्वारा आपका स्वागत किया जाता है. हर लैपटॉप में वीडियोज़ और डेमोज़ समेत विस्तृत जानकारी के साथ इसका अपना डिजिटल डिस्प्ले होता है. मोबाइल ऐप आपकी प्रेफ़्रेन्सेज़ और ब्राउज़िंग हिस्ट्री के आधार पर पर्सनलाइज़्ड सुझाव ऑफ़र करता है. बिल्कुल सही लैपटॉप खोजने के बाद, आप ऐप का इस्तेमाल करके इसका QR कोड स्कैन करते हैं, उसे अपने वर्चुअल कार्ट में डालते हैं और डिजिटल रूप से खरीदारी पूरी करते हैं. लेकिन यह आपकी जर्नी का अंत नहीं है. आप उनकी डिजिटल इवेंट्स में भाग लेकर स्टोर से कनेक्टेड रहते हैं जहाँ आपको उभर रही टेक्नोलॉजीज़ के बारे में पता चलता है और आप लाइव प्रोडक्ट डेमोन्स्ट्रेशन्स में भाग लेते हैं. इस इमर्सिव एक्सपीरिएंस से यादगार और बेहद खास जर्नी बनती है — यह ऐसी जर्नी है जो लंबे समय तक चलती रहती है क्योकि ऐसी कई नई टेक खोजें हैं जिन्हें अभी एक्सप्लोर किया जाना है.
अब, कौन से एडवेंचर ने इसे बेहतरीन तरीके से किया?
आज की तेज़-तर्रार, इंटरकनेक्टेड दुनिया में, असली रेलिवेंस सिर्फ़ सुविधा से कहीं ज़्यादा है. ब्रांड्स को हर टचप्वाइंट और हर चैनल पर खास और यादगार एक्सपीरिएंसेज़ बनाने की कोशिश करनी चाहिए जिसमें कस्टमर उनकी कोशिशों के केंद्र में होना चाहिए — क्योंकि आखिरकार कस्टमर्स ही किसी ब्रांड की कामयाबी या नाकामयाबी तय करते हैं.
जर्नी मैनेजमेंट के लिए कस्टमर-सेंट्रिक अप्रोच अपनाकर, ब्रांड्स अपने कस्टमर्स की ज़रूरतें और प्रेफ़्रेन्सेज़ को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और उनकी उम्मीदों से भी आगे जाने वाले एक्सपीरिएंसेज़ बना सकते हैं. इस गाइड में, हम यह जानेंगे कि आज के डिजिटल समय में कॉम्पिटिटिव बने रहने के लिए ब्रांड्स कैसे कस्टमर-फ़ोकस्ड स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं और उन्हें कामयाब होने के लिए किन सिस्टम्स की ज़रूरत है.
हमदर्दी वाली कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी से शुरुआत करें.
चैनल के मुकाबले कस्टमर को प्राइऑरिटी दें.
कस्टमर्स जिन चैनल्स से इंगेज होते हैं, उनकी भारी-भरकम संख्या इन दिनों मार्केटिंग के सबसे चैलेंजिंग पहलुओं में से एक है. वे कुछ ही सेकंड्स में मोबाइल से वेब और फिर इन-पर्सन से ऐप पर जा सकते हैं — और ब्रांड्स से यह पता होने उम्मीद की जाती है कि उन्होंने पिछली बार क्या किया, वे अब क्या चाहते हैं और उन्हें आगे कौन-सा मौका पेश किया जाना है.
इस पेचीदगी से निपटने के तरीके के रूप में चैनल इंगेजमेंट पर फ़ोकस करना लुभावना है लेकिन सिंगल या यहाँ तक कि मल्टी-चैनल अप्रोच अलग-अलग टेक्नोलॉजीज़ और असंगत डेटा की तरफ ले जा सकते हैं. इसके बजाए, आपकी स्ट्रैटेजी कस्टमर के इर्द-गिर्द सेंटर करना ज़रूरी है.

TSB Bank
"हमारी डिजिटल स्ट्रैटेजी कस्टमर्स को सही से सेवा देने और सभी चैनल्स में भरोसा बनाने पर ही टिकी है लेकिन अगर हम हर दिन TSB के साथ बैंकिंग वाले पाँच मिलियन लोगों और बिज़नेसेज़ की बात नहीं सुनते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है. ऑनलाइन रिव्यूज़ से लेकर Net Promoter Scores तक, हम हर फ़ीडबैक को संजीदगी से लेते हैं."
माइक गैंबल
एनालिसिस और डिजाइन डायरेक्टर,TSB Bank
पर्सनलाइज़्ड और ऑथेंटिक कनेक्शन्स बनाएँ.
अपने कस्टमर्स के साथ ऑथेंटिकेट कनेक्शन्स बनाने और उनकी जर्नी में उनके साथ आगे बढ़ने के लिए, वे जहाँ हैं, उनसे वहीं मिलना बेहद अहम है. आप चाहे ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप्स, इन-पर्सन इंटरैक्शन्स या इन सभी का इस्तेमाल कर रहे हों, तो आपकी कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी लचीली और अडैप्टिव होनी चाहिए.
असरदार कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट के लिए ऐसी पर्सनलाइज़्ड अप्रोच की ज़रूरत होती है जो रास्ते में आने वाले हर पड़ाव पर हर कस्टमर की यूनीक इच्छाओं को पहचानती हो. ब्रांड्स के लिए ज़रूरी है कि वे हर कस्टमर की जर्नी का विशाल व्यू हासिल करने और कंसिस्टेंट, कनेक्टेड और कॉन्टेक्स्ट के रूप से रेलिवेंट एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए सभी टचप्वाइंट्स से डेटा इकट्ठा करें और इसे कनेक्ट करें. इसे हासिल करने के लिए, आपको अपने कस्टमर बेस को सेगमेंट करना होगा और हर ग्रुप की खास विशेषताओं और बर्तावों के मुताबिक अपनी अप्रोच ढालनी होगी.
“हम सुनकर, जानकारी इकट्ठी करके और कंसिस्टेंट एक्सपीरिएंस डिलीवर करके बिज़नेस परिणाम हासिल करते हैं. और हम ऐसा किसी भी चैनल, किसी भी टचप्वाइंट और हर इंटरैक्शन से करते हैं.”
केविन लिंडसे, प्रोडक्ट मार्केटिंग डायरेक्टर, Adobe
आइडियल रूप से, आप सेगमेंटेशन से परे जाना चाहते हैं और अपने कस्टमर्स के साथ पर्सनल संबंध बनाना चाहते हैं. आप शायद बड़ी ऑडिएंस के साथ शुरुआत कर सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे आप ज़्यादा जानकारी इकट्ठी करते हैं, आप उनके एक्शन्स के आधार पर हर किसी से खास इंडिविज़ुअल के रूप में बर्ताव सकते हैं. अपने कम्यूनिकेशन टेक्टिक्स को पर्सनलाइज़ करने के लिए डेटा और इनसाइट्स का इस्तेमाल करके, आप दिखा सकते हैं कि आप समझते हैं कि कस्टमर अपनी जर्नी में कहाँ है और वे आपके ब्रांड के साथ क्यों इंटरैक्ट कर रहे हैं. मसलन, जब आपको अपने ब्रांड के साथ हर कस्टमर की पिछली इंगेजमेंट्स, उनकी मौजूदा ज़रूरतों तथा प्रेफ़्रेंसेज़ और उनके भविष्य के संभावित बर्ताव का पता होता है, तब आप उनके लिए अहम होने वाले मेसेजेस और ऑफ़र्स डिलीवर कर सकते हैं और उन्हें अपनी जर्नी में अगला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.
हालाँकि, कस्टमर्स के साथ ऑथेंटिक संबंध बनाने के लिए सिर्फ़ पर्सनलाइज़ेशन ही काफी नहीं है. आपके इंगेजमेंट टेक्टिक्स उपयोगी, जानकारीपूर्ण और कस्टमर के गोल्स और प्रेरणाओं के साथ अलाइन होने चाहिए. इसके लिए आपके कस्टमर्स की दिक्कतों वाली जगहों, इच्छाओं और वैल्यूज़ के बारे में गहरी समझ के साथ-साथ इन फ़ैक्टर्स को यादगार तरीके से हल करने वाले मेसेजेस और ऑफ़र्स गढ़ने की काबिलियत की ज़रूरत होती है.
इसे एक साथ करें.
कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट्स और टीम्स के बीच कोलैबोरेशन की ज़रूरत होती है. सीमलेस एक्सपीरिएंस देने के लिए, टीम्स को साथ मिलकर काम करना होगा और जानकारी साझा करनी होगी. इसका मतलब है कि इम्प्लॉयीज़ को उन्हें खरीदारी हिस्ट्री और ब्राउज़िंग बर्ताव जैसे कस्टमर डेटा तक एक्सेस देने वाले टूल्स दिए जाएँ.
असली कस्टमर-सेंट्रिक कल्चर को बढ़ावा देने के लिए, बिज़नेसेज़ को लीडरशिप से बाय-इन हासिल करना ही चाहिए, इम्प्लॉयीज़ को कस्टमर्स की ज़रूरतों को प्राइऑरिटी देने के लिए ट्रेन करना चाहिए और कस्टमर खुशी को नियमित रूप से मापा जाना चाहिए. कस्टमर को सभी बिज़नेस फ़ैसलों और एक्शन्स के बीचों-बीच रखकर और ऑर्गनाइज़ेशनल साइलोज़ हटाकर, कंपनियाँ कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट के प्रति ज़्यादा यूनिफ़ाइड और असरदार अप्रोच हासिल कर सकती हैं जिसके नतीजे में कस्टमर खुशी और लॉयल्टी में सुधार होता है.
मज़बूत डेटा फ़ाउंडेशन के साथ स्ट्रैटेजी को आगे बढाएँ.
आइए देखें कि जब डेटा को कस्टमर की ज़रूरतें समझने के लिए क्यूरेट किया जाता है, तब आप किस तरह का एक्सपीरिएंस बना सकते हैं.
अकसर घूमते-फिरते रहने वाले डेविड को किसी खास होटल चेन में रहना पसंद है. होटल ब्रांड डेविड के पसंदीदा कमरा प्रकारों, सुख-सुविधाएँ और ट्रेवल पैटर्न्स समेत उसके डेटा को इकट्ठा और इसे एनालाइज़ करता है ताकि वे उसकी ज़रूरतों और प्रेफ़्रेन्सेज़ का अनुमान लगा सकें. होटल का स्टाफ़ डेविड के आने पर उसे ग्रीट करता है. उनके पास पहले ही पर्सनलाइज़्ड सुख-सुविधाओं और वेलकम नोट्स के साथ उसका पसंदीदा कमरा तैयार है. होटल डेविड की पिछली पसंद के आधार पर आसपास के रेस्तराँओं और दिलचस्प जगहों के भी सुझाव देता है. इस विचारशील डेटा क्यूरेशन से शानदार कस्टमर एक्सपीरिएंस बनता है जिससे वह अपने भविष्य के ट्रेवल्स के लिए उसी होटल चेन को चुनने के लिए प्रोत्साहित होता है.
कस्टमर-सेंट्रिक माइंडसेट और डेडिकेटेड प्रोफ़ेशनल की टीम के साथ सही टूल्स को जोड़कर, आप पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने वाली, कस्टमर्स के साथ ऑथेंटिक कनेक्शन्स बनाने वाली और आपके ब्रांड के प्रति लॉन्ग-टर्म लॉयल्टी को बढ़ावा देने वाली असरदार कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी एग्ज़िक्यूट कर सकते हैं.
डेटा शुरुआत करने के लिए नैचुलर जगह है. इससे हर कस्टमर की जर्नी, उनके बर्तावों और उम्मीदों और आपके ब्रांड से उनके इंटरैक्ट होने का तरीका समझने के लिए ज़रूरी इनसाइट्स और जानकारी मिलती है. लेकिन यह कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट का सबसे चैलेंजिंग पहलू भी हो सकता है.
फ़्रेगमेंटेड डेटा, सिस्टम्स और टीम्स का निरंतर चैलेंज.
कस्टमर जर्नी से संबंधित सिंगल सोर्स ऑफ़ ट्रुथ न होने से कई सोर्सेज़ के ढेर सारे डेटा को ऑर्गनाइज़ करना और इससे मतलब समझना मुश्किल हो सकता है जिससे यह जानना करीब-करीब नामुमकिन हो जाता है कि कस्टमर कहाँ है या उसे आगे क्या चाहिए. साथ ही, कुछ डेटा शायद ज़्यादा वैल्यूएबल हो और यह तय करना मुश्किल हो सकता है कि आपकी कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी के लिए कौन से डेटा प्वाइंट्स सबसे ज़्यादा अहम हैं.
इसकी सटीकता और कंसिस्टेंसी एनश्योर करना डेटा के साथ दूसरा चैलेंज है. गलत या पुराना डेटा गलत धारणाओं और गुमराह करने वाली स्ट्रैटेजीज़ की तरफ ले जा सकता है जिसका आपके कस्टमर्स की जर्नीज़ पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. आपके डेटा सोर्सेज़ को नियमित रूप से ऑडिट करना और यह एनश्योर करना अहम है कि आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला डेटा सटीक और अप टू डेट हो.
बेशक, कस्टमर डेटा इकट्ठा करने और इसे इस्तेमाल करने की बात आने पर कानूनी और नैतिक सोच-विचार को ध्यान में रखा जाना चाहिए. कंज़्यूमर्स की पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए GDPR और CCPA जैसे प्राइवेसी कानून लागू हैं और यह ज़रूरी है कि अपने कस्टमर्स का भरोसा बरकरार रखने के लिए आप इन रेग्युलेशन्स का अनुपालन करें.
यह सब हालाँकि डराने वाला लग सकता है, फिर भी सही टेक्नोलॉजी से इन संभावित डेटा बाधाओं का दूर करना मुमकिन हो जाता है. आइए इस पर करीबी नज़र डालें कि जब मज़बूत डेटा फ़ाउंडेशन इनसाइट्स को चला रही हो, तब ऑप्टिमल कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट कैसा दिखता है.
कस्टमर जर्नी के पूरे व्यू के लिए अपने डेटा सोर्सेज़ को यूनिफ़ाई करें.
कस्टमर जर्नी में सुधार करने के लिए, सोशल मीडिया इंगेजमेंट या वेबसाइट एनालिटिक्स जैसे खास चैनल इंगेजमेंट डेटा से परे जाकर और इसके बजाय ज़्यादा पूर्ण अप्रोच अपनाकर पूरे कस्टमर एक्सपीरिएंस के डेटा को साथ लाना अहम है. कस्टमर एक्सपीरिएंस का ज़्यादा पूरा व्यू हासिल करने के लिए आप — प्वाइंट-ऑफ़-सेल (POS) ट्रांज़ैक्शन्स, ईकॉमर्स इंटरैक्शन्स, कस्टमर सर्विस इनक्वायरीज़ और यहाँ तक कि पार्टनर डिलीवरी जानकारी या लाइव इवेंट अपडेट्स जैसे बिज़नेस से मिले सिग्नल्स जैसे — कई तरह के टचप्वाइंट्स के डेटा को इंटीग्रेट करना चाहेंगे.
कुकीलेस भविष्य में जहाँ फ़र्स्ट-पार्टी डेटा सबसे अहम है, उसमें बिज़नेस की कामयाबी के लिए कस्टमर-स्पेसिफ़िक जानकारी को स्यूडोनिमस डेटा के साथ यूनिफ़ाई करना ज़रूरी हो जाता है. ज़ीरो- और फ़र्स्ट-पार्टी डेटा के खज़ाने को अनाम होने के बावजूद पहचानी जाने लायक जानकारी से जोड़कर, बिज़नेसेज़ रियल टाइम में डायनेमिक रूप से अपडेट होने वाले विशाल कस्टमर प्रोफ़ाइल बना सकते हैं. इससे मार्केटर्स इस बारे में वैल्यूएबल इनसाइट्स हासिल कर पाते हैं कि कस्टमर अलग-अलग चैनल्स और टचप्वाइंट्स पर उनके ब्रांड से कैसे इंगेज होते हैं — और वे ज़्यादा इंडिविज़ुअल एक्सपीरिएंस के साथ रिस्पॉन्ड कर पाते हैं.
मसलन, हर कस्टमर का पूर्ण व्यू बनाने के लिए डेमोग्राफिक जानकारी, खरीद हिस्ट्री, वेबसाइट इंटरैक्शन्स, सोशल मीडिया इंगेजमेंट और ऐप यूसेज़ जैसे अलग-अलग तरह के डेटा को कन्सॉलिडेट किया जा सकता है. इन प्रोफाइल्स को एनालाइज़ करके, मार्केटर्स कस्टमर प्रेफ़्रेन्सेज़, बर्तावों और पैटर्न्स को समझ सकते हैं और टार्गेटेड मेसेजिंग के लिए मार्केटिंग कोशिशों को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं.

Home Depot
“हमारे डेटा को यूनिफ़ाई करके हमें यह पता चलना शुरू हुआ कि हमारे कस्टमर्स का भरोसा बेहद बेशकीमती एसेट है. वे हमें ठीक वही बता रहे थे जो वे ढूँढ़ रहे थे, और हमें उनकी मदद करने के लिए अलग-अलग तरीकों के साथ ज़्यादा अलाइन होने की ज़रूरत थी.
मेलानी बेबकॉक
The Home Depot में इंटीग्रेटेड मीडिया वाइस प्रेसिडेंट
कस्टमर जर्नीज़ को रियल टाइम में ट्रैक और एनालाइज़ करें.
असरदार कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट के लिए हर टचप्वाइंट को कनेक्ट करना और रियल टाइम में विशाल जर्नीज़ को विज़ुअल रूप से एक्सप्लोर करना बेहद अहम है. जब आप पूरी जर्नी को इसके होने के दौरान शुरू से आखिर तक देख सकते हैं, तब आप उन जगहों को तुरंत पहचान सकते हैं जहाँ कस्टमर्स गतिरोधों या ड्रॉप-ऑफ़्स से गुज़र रहे हैं. इस जानकारी से, आप कस्टमर जर्नी को ऑप्टिमाइज़ करने और अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के बारे में सोचे-समझे फ़ैसले ले सकते हैं. आप शायद वेबसाइट डिज़ाइन में बदलाव करें, अपनी मेसेजिंग और ऑफ़र्स को एडजस्ट करें या अपने कस्टमर सर्विस प्रोसेसेज़ को सरल बनाएँ.
कस्टमर जर्नीज़ को एनालाइज़ करने से कस्टमर बर्ताव में पैटर्न्स और ट्रेंड्स के बारे में वैल्यूएबल इनसाइट्स भी उजागर हो सकते है ताकि आप अपनी ज़रूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए अपनी मार्केटिंग और सेल्स स्ट्रैटेजीज़ को मॉडिफ़ाई कर सकें.
ओमनीचैनल जर्नी ऑर्केस्ट्रेशन से अपनी मार्केटिंग कोशिशों को स्ट्रीमलाइन करें.
मज़बूत डेटा फ़ाउंडेशन असरदार कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट का रीढ़ है, यह सभी टचप्वाइंट्स को कनेक्ट करता है और इससे आप अपने कस्टमर्स की ज़्यादा गहरी समझ के लिए रियल टाइम में इंटरैक्शन्स को ट्रैक और विज़ुअलाइज़ कर पाते हैं. इस जानकारी से आपको इंगेजमेंट और लॉयल्टी को बढ़ावा देने वाले पर्सनलाइज़्ड कैम्पेन्स बनाने और सार्थक कॉन्वर्सेशन्स करने में मदद मिलती है.
अपने डेटा की ताकत अनलॉक करने के लिए, सारे कैम्पेन्स और कस्टमर जर्नीज़ कोमैनेज करने के लिए सिंगल एप्लिकेशन होना ज़रूरी है. यह सेंट्रलाइज़्ड हब वेब और इन-ऐप जैसी इनबाउंड इंटरैक्शन्स के साथ-साथ ईमेल, पुश नोटिफिकेशन्स और SMS जैसे आउटबाउंड चैनल्स समेत कई चैनल्स पर कस्टमर जर्नीज़ की देखरेख करता है. यह प्वाइंट-ऑफ़-सेल (POS) सिस्टम्स, कियोस्क्स, IoT डिवाइसेज़ और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे सभी टचप्वाइंट्स पर ऑफ़र्स और कॉन्टेंट डिलीवरी को कवर करने के लिए भी एक्सटेंड होता है.
पूरी कस्टमर जर्नी के इन्चार्ज सिंगुलर एप्लिकेशन से, आप ऐसे कोहेसिव एक्सपीरिएंसेज़ बना सकते हैं जहाँ मनचाहे कस्टमर परिणाम के आधार पर अगला एक्शन ट्रिगर किया जाता है जिससे वे अगले स्टेप की तरफ सीमलेस रूप से बढ़ जाते हैं. यह कॉन्टेक्स्टुअल अप्रोच हर इंटरैक्शन में रेलिवेंस और पर्सनलाइज़ेशन पक्का करके कुल कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाती है.
हर मेसेज को इंडिविज़ुअल कस्टमर बर्तावों, प्रेफ़्रेन्सेज़ और इंगेजमेंट हिस्ट्री के मुताबिक टेलर करते हुए, बहुत से चैनल्स पर कैम्पेन्स को शेड्यूल और एग्ज़िक्यूट करना कहीं ज़्यादा फ़ीज़िबल हो जाता है. कैम्पेन्स और कस्टमर जर्नीज़, दोनों को मैनेज करने के लिए यूनिफ़ाइड एप्लिकेशन को अपनाकर, आप स्केल पर पर्सनलाइज़्ड इंटरैक्शन्स को ऑर्केस्ट्रेट कर सकते हैं जिसके नतीजे में ज़्यादा असरदार और सार्थक कस्टमर एक्सपीरिएंस मिलते हैं.
DICK's Sporting Goods
"कंपनी के रूप में आगे बढ़ते हुए हम एथलीट्स को हाई-क्वालिटी, ओमनीचैनल एक्सपीरिएंसेज़ देना जारी रखेंगे. हमारे कस्टमर्स उम्मीद करते हैं कि चाहे वे ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हों या इन-स्टोर, हम याद रखते हैं कि उन्हें क्या पसंद है और उन्हें पर्सनलाइज़्ड सुझाव देते हैं."
स्टीव मिलर
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, स्ट्रैटेजी, ईकॉमर्स एंड एनालिटिक्स, DICK’S Sporting Goods

खरीदारी चाहे कहीं भी की गई हो, ओमनीचैनल शॉपिंग जर्नी खरीदारों को कंसिस्टेंट और पर्सनलाइज़्ड मेसेजेस से इंगेज करती है.
आइए इसे ब्रेक करें — कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट के लिए टेक्नोलॉजी स्टैक बनाना.
कस्टमर जर्नी को मैनेज करने की बात आने पर, सही टेक्नोलॉजी स्टैक बनाना बेहद अहम है. आपको नींव तैयार करने के लिए तीन इंटरकनेक्टेड सिस्टम्स की ज़रूरत होगी.
- डिटेल्ड कस्टमर प्रोफ़ाइल्स बनाने के लिए रियल-टाइम में अलग-अलग सोर्सेज़ से कस्टमर जानकारी को जिम्मेदारी से जोड़ने वाला डेटा का सिस्टम जिससे आपको इसकी सुस्पष्ट तस्वीर मिलती है कि आप किससे इंटरैक्ट कर रहे हैं.
- कस्टमर जर्नी के पूरे व्यू और कस्टमर्स द्वारा किए जाने वाले बर्ताव के कारण की ज़्यादा गहरी समझ के लिए कई तरह के चैनल्स के डेटा को एनलाइज़ करने के लिए AI का इस्तेमाल करने वाले इनसाइट्स का सिस्टम. इसके बाद इन इनसाइट्स का इस्तेमाल करके आप उनके भविष्य के एक्शन्स प्रिडिक्ट कर सकते हैं और उनसे ज़्यादा ऑथेंटिक तरीके से इंगेज हो सकते हैं.
- कस्टमर्स के लिए पर्सनलाइज़्ड जर्नीज़ बनाने में रियल-टाइम डेटा का इस्तेमाल करने वाले इंगेजमेंट का सिस्टम. AI फ़ैसले लेने और ऑटोमेशन से इंडिविज़ुअल कस्टमर्स के लिए टेलर्ड कॉन्टेंट मैच हो सकता है जिससे आप इमोशनल कनेक्शन्स जगाने वाले और लॉयल्टी बनाने वाले एक्सपीरिएंसेज़ बनाने पर फ़ोकस कर पाते हैं.
Major League Baseball
"हमने फ़ैन एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने या उनके लिए पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ और जानकारी लाने के लिए डिजिटल टूल्स बनाने के लिए लीक से हटकर कोशिश की है ताकि उन्हें ऐसा महसूस हो कि हम यह जानते हैं कि वे कौन हैं. हम जानते हैं कि उनकी पसंदीदा टीम कौन-सी है. हम जानते हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी कौन से है.”
कासिया डेनिलकज़क
सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर, फ़ैन डेटा, Major League Baseball

कोहेसिव कस्टमर एक्सपीरिएंस इनफ़्रास्ट्रक्चर बनाएँ.
सहज कस्टमर एक्सपीरिएंस बनाने के लिए, आपको ऐसे लचीली कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट एप्लिकेशन की ज़रूरत होती है जो कस्टमर जर्नी के दौरान अलग-अलग चैनल्स और टचप्वाइंट्स को आसानी से इन्कॉर्पोरेट करती हो. सॉल्यूशन को सेलेक्ट करते समय, ओपन APIs का इस्तेमाल करने वाले सॉल्यूशन्स को प्राइऑरिटी दें क्योंकि इनसे सिस्टम्स के बीच स्मूद डेटा फ़्लो ममुकिन होता हैं जिससे सही समय पर रेलिवेंट मेसेजेस, कॉन्टेंट और ऑफ़र्स ट्रिगर होते हैं.
यह भी अहम है कि आपके डेटा, इंगेजमेंट और इनसाइट्स के सिस्टम्स यूनिफ़ाइड फ़ाउंडेशन पर बनाए गए हों ताकि वे इंटरकनेक्टेड हों और तालमेल से काम करें. इससे आपके द्वारा इकट्ठे किए जा रहे रियल-टाइम डेटा का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है. कस्टमर प्रोफ़ाइल्स हर इंटरैक्शन से अपडेट होते हैं, इसलिए आपको तुरंत इनसाइट्स मिलते हैं और आप अपने रिस्पॉन्स को इसके मुताबिक अडैप्ट कर सकते हैं. यूनिफ़ाइड फ़ाउंडेशन के बिना, आपका टेक्नोलॉजी स्टैक डेटा साइलोज़ का बेतरतीब जंजाल बन सकता है जिससे इनएफ़िशिएंसीज़ पैदा होती हैं और कस्टमर जर्नी में इनसाइट्स हासिल करना मुश्किल — और एक्सपीरिएंस कहीं कम कोहेसिव और यादगार रह जाता है.
AI को सबके लिए एक्सपीरिएंसेज़ (और एक्सपीरिएंस बनाया जाना) ज़्यादा आसान बनाने की सुविधा दें.
सीमलेस इन्फ़्रास्ट्रक्चर के अलावा, आपके सॉल्यूशन्स को चलाने वाले AI के लेवल पर विचार करना भी अहम है. AI से आपको कस्टमर इंटरैक्शन्स द्वारा जेनरेट किए गए भारी-भरकम डेटा को समझने में मदद मिल सकती है और यह ज़्यादा असरदार कस्टमर जर्नी के लिए इनसाइट्स और सुझाव दे सकता है.
कम्यूनिकेशन्स को पर्सनलाइज़ करने, कस्टमर बर्ताव को प्रिडिक्ट करने और कस्टमर एक्सपीरिएंस को संभवतया खराब कर रही वाली दिक्कतों को प्रोएक्टिव रूप से पहचानने में आपकी मदद के लिए AI-पावर्ड फ़ंक्शनैलिटी का इस्तेमाल करने वाले सॉल्यूशन्स की तलाश करें. मसलन, रियल टाइम में कस्टमर डेटा को एनालाइज़ करने और हर कस्टमर के लिए पर्सनलाइज़्ड सुझाव जेनरेट करने के लिए कुछ सॉल्यूशन्स मशीन लर्निंग एल्गोरिदम्स का इस्तेमाल करते हैं.
AI-पावर्ड फ़ंक्शनैलिटी से कस्टमर बर्ताव में पैटर्न्स और ट्रेंड्स का पता लगाने में भी मदद मिल सकती है जिससे प्राइवेसी, सिक्योरिटी और नैतिकता को ध्यान में रखते हुए ज़्यादा सार्थक और पर्सनलाइज़्ड कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ बन सकते हैं. मसलन, हर रीडर के लिए कस्टमाइज़्ड न्यूज़ आर्टिकल बनाने में न्यूज़ वेबसाइट AI का इस्तेमाल कर सकती है. AI से फ़ैसलों को ऑटोमेट करने, जिसे इंटेलिजेंट डिसीज़निंग भी कहा जाता है, से इस तरह का हाइपर-पर्सनलाइज़ेशन मुमकिन होता है जिससे समय, कॉन्टेंट, कॉन्टेक्स्ट और चैनल्स अलाइन होते हैं. इससे यह गारंटी मिलती है कि कस्टमर्स को रेलिवेंट ऑफ़र्स मिलें चाहे वे किसी रिटेल बैंक में टेलर से इंटरैक्ट कर रहे हों, अपना ईमेल ब्राउज़ कर रहे हों या वेबसाइट पर अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

जेनेरेटिव AI का उदय।
जेनरेटिव AI ने हाई-क्वालिटी, असलियत वाला कॉन्टेंट बनाने और स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन को सपोर्ट करने की अपनी काबिलियत के कारण बहुत अधिक अटेंशन और लोकप्रियता हासिल की है. यह ह्यूमन क्रिएटिविटी की नकल करते हुए लिखे गए आर्टिकल्स को तैयार कर सकता है, विज़ुअल एसेट्स को डिज़ाइन कर सकता है और म्यूज़िक कम्पोज़ करने जैसे कई काम कर सकता है. कॉन्टेंट जेनरेशन को ऑटोमेट करके, बिज़नेसेज़ तेज़ी से कस्टमर्स की डिमांड्स पूरी करने वाला इंगेजिंग और पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट बना सकते हैं. जेनरेटिव AI इम्प्लीमेंटेशन प्रोसेसेज़ को सरल बनाकर AI अपनाए जाने में भी तेजी ला रहा है जिससे AI-ड्रिवन सॉल्यूशन बिज़नेसेज़ की बड़ी रेंज के लिए ज़्यादा एक्सेस करने लायक हो रहे हैं.
अपनी जर्नी में अगला कदम उठाएँ.
सही टूल्स, कस्टमर-सेंट्रिक माइंडसेट और हमदर्दी वाली प्रोफ़ेशनल्स की टीम के साथ, ब्रांड्स लॉन्ग-टर्म लॉयल्टी को बढ़ावा देने वाली और ऑथेंटिक कनेक्शन्स बनाने वाली असरदार कस्टमर जर्नी मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी एग्ज़िक्यूट कर सकते हैं. डिजिटल एक्सपीरिएंस सॉल्यूशन्स में लीडर Adobe आपके डेटा, इनसाइट्स और इंगेजमेंट के सिस्टम्स को साथ जोड़ने वाला यूनिफ़ाइड प्लेटफ़ॉर्म ऑफ़र करता है ताकि आप चैनल्स में सीमलेस कस्टमर जर्नी को ऑर्केस्ट्रेट कर सकें. आपके कस्टमर बेहतरीन के हकदार हैं, और Adobe की एक्सपर्टीज़ होने से, आपके पास इसे डिलीवर करने की ताकत है.
सोर्सेज़
“How MLB Is Revolutionizing Fan Personalization at Scale - S810,” Adobe Summit, 48:15,13 अगस्त, 2023.
“स्टोर में. ऑनलाइन. The Home Depot पूरे एक्सपीरिएंस को इंस्पायर करता है.,” Home Depot के लिए Adobe कस्टमर स्टोरी, 12 अगस्त, 2022.
“Innovations in Customer Engagement and Personalized Journeys - S809,” Adobe Summit, 53:39, 13 अप्रैल, 2023.
“TSB banks on real-time data personalization for every customer,” TSB के लिए Adobe कस्टमर स्टोरी, 29 अगस्त,2022.