https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/campaign-features
ईमेल क्रिएशन
चाहे आप अपना क्रिएटिव और कोडिंग इन-हाउस करें या पार्टनर्स और एजेंसियों के साथ काम करें, अलग-अलग तरीकों से सुंदर, पर्सनलाइज़्ड और रिस्पॉन्सिव ईमेल्स बनाएँ.
____________________________________________________
सब के लिए कुछ न कुछ.
आपके कस्टमर्स ईमेल में दिलकश सब्जेक्ट लाइन्स और बुनियादी पर्सनलाइज़ेशन से ज़्यादा की उम्मीद करते हैं — वे अपनी ज़िंदगी में रियल वैल्यू जोड़ने वाले मेसेज चाहते हैं. और दिलचस्प ईमेल्स डिज़ाइन करने के लिए आपको आपके कस्टमर्स तक पहुँचने वाले लचीलेपन और टूल्स की ज़रूरत है, चाहे वे कोई भी स्क्रीन इस्तेमाल कर रहे हों.
हमारे वेब और मोबाइल दोनों से कम्पेटिबल रेडी-मेड ईमेल टेम्पलेट्स को कस्टमाइज़ करें या कोड की एक भी लाइन लिखे बिना ईमेल्स क्रिएट करने के लिए Adobe Campaign के नए Email Designer का इस्तेमाल करें. यदि आप नए सिरे से अपना खुद का टेम्पलेट बनाना चुनते हैं, तो इसे URL से सीधे Adobe Campaign में इम्पोर्ट करें या अपना कोड Email Designer में सीमलेस रूप से डिस्प्ले करने के लिए Dreamweaver से हमारे इंटीग्रेशन का फ़ायदा उठाएँ.
देखें कि यह कैसे काम करता है
Email designer (NEW) नए सिरे से विज़ुअल रूप से पर्सनलाइज़्ड ईमेल्स बनाएँ या बिना किसी कोडिंग के कस्टमाइज़ करने लायक टेम्पलेट्स और कॉन्टेंट के फ़्रेगमेंट्स का इस्तेमाल करें. फ़्रेगमेंट्स को बस Adobe Campaign में ईमेल एडिटर में ड्रैग-एंड-ड्रॉप करें.
ईमेल टेम्पलेट्स
भविष्य की मार्केटिंग एक्टिविटीज़ क्रिएट करने में समय बचाने के लिए HTML कॉन्टेंट, ऑडिएंस और डिलीवरी पैरामीटर्स प्रीफ़िल करें और अपनी ज़रूरतों के अनुसार ढालने के लिए इन टेम्पलेट्स को ऑप्टिमाइज़ करें.
ईमेल एसेट्स को मैनेज करना
Campaign के अंदर तेज़ी से ईमेल एसेट्स सेव, मैनेज करें और इनका दोबारा इस्तेमाल करें. आप URL के ज़रिए HTML फ़ाइलें इम्पोर्ट कर सकते हैं, Adobe Experience Cloud Assets Core Service का इस्तेमाल कर सकते हैं या Campaign को सीधे Adobe Experience Manager से इंटीग्रेट कर सकते हैं.
Dreamweaver CC इंटीग्रेशन
आप चाहे कहीं भी बदलाव करें, Dreamweaver CC में Adobe Campaign ईमेल्स को एडिट करें और कॉन्टेंट को सीमलेस रूप से सिंक्रोनाइज़ करें.
Adobe Campaign में ईमेल क्रिएशन के बारे में ज़्यादा जानें.
ईमेल्स के हर पहलू में क्रिएटिव रहें.
हमने एक्सपर्ट्स का इंटरव्यू लिया और ऐसे छह तरीके जानें जिनसे आप कस्टमर्स के इनबॉक्सेज़ में क्रिएटिविटी ला सकते हैं और उनके ईमेल एक्सपीरिएंस में वैल्यू जोड़ सकते हैं.
ईमेल डिज़ाइन को इंटीग्रेट करें.
इसे जानने के लिए हमारे डॉक्युमेंटेशन पर जाएँ कि Dreamweaver में ईमेल्स कैसे बनाएँ और इन्हें ऑटोमैटिक रूप से Adobe Campaign से कैसे सिंक करें.
आपके लिए सुझाया गया
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/campaign