Adobe Summit

ज़बरदस्त एक्सपीरिएंस लौट आया है, मार्च, 2023 — वेगस और वर्चुअल

हम कॉन्टेंट मैनेजमेंट में कैसे मदद करते हैं

Adobe के साथ लाखों पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ को जिंदा करें

इस पेज के सेक्शन्स को एक्सप्लोर करें


हम क्या ऑफ़र करते हैं

वैश्विक कॉन्टेंट मैनेजमेंट और स्केल पर डिलीवरी

कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम

चैनलों के लिए कम मेहनत से अधिक कॉन्टेंट

डिजिटल एसेट मैनेजमेंट

एसेट और वर्क मैनेजमेंट से जुड़ा कॉन्टेंट निर्माण

क्लाउड-बेस्ड तेज़ी और सुरक्षा

क्लाउड-नेटिव CMS से तेज़ इनोवेशन

हम क्या ऑफ़र करते हैं

किसी भी चैनल के ज़रिए और हरेक स्केल पर ग्लोबल कॉन्टेंट मैनेजमेंट और डिलीवरी

लाखों कस्टमर्स में से हरेक के लिए पर्सनलाइज़्ड डिजिटल एक्सपीरिएंस बनाना कठिन है. लेकिन यह भी जरूरी है कि आप रियल टाइम में एप्रूव्ड एसेट खोजें, कनेक्ट करें और दोबारा इस्तेमाल करें. फिर उन्हें विश्व स्तर पर विभिन्न डिवाइसेज़ और चैनलों पर तेज़ी से डिलीवर करें. और आपको यह जानना होगा कि वे काम कर रही हैं या नहीं. 

यहीं से Adobe की भूमिका शुरू होती है. यहाँ तरीका बताया गया है. 

डेटा और कॉन्टेंट पर हमारी राय खोजें

सार्थक कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करने में मदद के लिए, बिज़नेसों को कॉन्टेंट परफ़ॉर्मेंस और कस्टमर व्यवहार मापने की ज़रूरत होती है. हमारी गाइड में अधिक पढ़ें.

कॉन्टेंटमैनेजमेंट सिस्टम

कम मेहनत और कम रिसोर्सेज़ से अधिक चैनलों के लिए अधिक कॉन्टेंट

हम मार्केटर्स और डेवलपर्स दोनों को कम में ज़्यादा काम करने वाले टूल्स देते हैं. दुनिया भर में प्रत्येक स्क्रीन, एक्टिवेशन, चैनल, और अन्य के लिए ML/AI के साथ डायनेमिक रूप से ऑप्टिमाइज़ किया गया कॉन्टेंट क्रिएट करें, इसका दोबारा इस्तेमाल करें और इसे अपडेट करें.

हमारा एंटरप्राइज़ कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) हेडलेस और ट्रेडिशनल, दोनों ज़रूरतों के साथ-साथ इनके बीच प्रत्येक ज़रूरत के प्रति काफ़ी फ़्लेक्सिबल है. और यह क्लाउड-नेटिव है जो दुनिया भर में प्रत्येक कस्टमर को पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंस देने के लिए जरूरी तेज़ी और स्केल ऑफ़र करता है.

इस सेक्शन में अन्य प्रोडक्ट्स को एक्सप्लोर करें

डिजिटल एसेट मैनेजमेंट

डिजिटल एसेट मैनेजमेंट

एसेट और काम के मैनेजमेंट सिस्टम्स से जुड़ा कॉन्टेंट क्रिएशन

हमारे प्रोडक्ट्स प्रोसेस के हरेक स्टेप को इंटिग्रेट करते हैं जिससे हमारे Photoshop और XD जैसे Creative Cloud ऐप हमारे डिजिटल एसेट मैनेजमेंट सिस्टम (DAM) और हमारी नए पाए गए काम मैनेजमेंट सिस्टम Workfront से कनेक्ट होते हैं. 

इस तरह मार्केटिंग से लेकर क्रिएटिव से लेकर ऑपरेशंस, HR और IT तक सभी टीमें कॉन्टेंट को खोजने, इस्तेमाल करने, मॉडिफ़ाई करने, एप्रूव करने और मापने के लिए मिलकर काम कर सकती हैं. कोलैबोरेशन को स्ट्रीमलाइन करने वाले, एजिलिटी को बढ़ावा देने वाले और मार्केट में तेज़ी से बड़ी मात्रा में कॉन्टेंट लाने वाले पूरी तरह से इंटीग्रेटेड, परिचित टूल्स.

इस सेक्शन में अन्य प्रोडक्ट्स को एक्सप्लोर करें

क्लाउड-बेस्ड तेज़ी और परफ़ॉर्मेंस

क्लाउड-बेस्ड तेज़ी और परफ़ॉर्मेंस

क्लाउड-नेटिव कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम के साथ तेज़ इनोवेशन

हम पहला एंटरप्राइज़-ग्रेड क्लाउड-नेटिव CMS ऑफ़र करते हैं. इसलिए आपके पास हमेशा लेटेस्ट और सबसे बढ़िया फ़ीचर्स होते हैं जो रखरखाव या रिसोर्स का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने वाले अपग्रेड के बारे में चिंता किए बिना, जल्दी से जल्दी आइडिया से क्रिएशन और फिर डिलीवरी तक जाते हैं.

और एंटरप्राइज़-ग्रेड सिक्योरिटी, ग्लोबल परफॉर्मेंस और ट्रैफिक में ज़बरदस्त उछाल के प्रति तुरंत कार्रवाई करने के लिए डिज़ाइन किए गए आर्किटेक्चर के साथ, आप बेफ़िक्र हो सकते हैं कि जब आपका कस्टमर बेस स्केल होता है, तब आपका कॉन्टेंट भी बढ़ सकता है.

इस सेक्शन में अन्य प्रोडक्ट्स को एक्सप्लोर करें

कस्टमर स्टोरी

Hewlett Packard एंटरप्राइज़ लोगो

"Adobe के पास Cadillac की प्रोडक्ट ऑफ़रिंग हैं. एक्सटेंसिबल होने के साथ-साथ इसके द्वारा डिजिटल मार्केटर्स को पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट की रेंज भी अच्छी है."

कीथ ऑर्चर्ड, सीनियर मैनेजर, सिस्टम और प्लैटफ़ॉर्म मैनेजमेंट
Hewlett Packard Enterprise


अन्य सोल्यूशन्स खोजें

सोल्यूशन

Adobe आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है?