

कॉन्टेंट सप्लाई चेन - वर्कफ़्लो और प्लानिंग
कनेक्टेड और ट्रांसपेरेंट वर्कफ़्लोज़ से पेचीदा कैम्पेन एग्ज़िक्यूशन को सरल बनाएँ।
Adobe, प्लानिंग अलाइनमेट, रियल-टाइम अपडेट्स, क्रॉस-टीम विज़िबिलिटी और कनेक्टेड वर्क स्ट्रीम्स से वर्क मैनेजमेंट को ताकत देता है ताकि आप — आइडिया से लेकर बाज़ार तक प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से ले जा सकें।

अपने मल्टी-स्टेप प्रोजेक्ट प्लान को कोहेसिव और रिस्पॉन्सिव वर्कफ़्लो में बदलें।

प्लानिंग को सेंट्रलाइज़ बनाएँ और वर्कफ़्लो को इंटीग्रेट करें।
सभी प्लान्स को एक ही आधार को इस्तेमाल में लाएँ, उन्हें सीधे वर्क एक्ज़िक्यूशन से जोड़ें और Adobe Workfront Planning के ज़रिए मार्केटिंग ऑपरेशंस पर नियंत्रण स्थापित करें।
- प्लानिंग और मैनेजमेंट को सेंट्रलाइज़ करें। सभी प्लानिंग एक्टिविटीज़ और फ़ैसला लेने की प्रोसेस को एक जगह लाएँ।
- वर्कफ़्लो को प्लानिंग से लेकर — एक्ज़िक्यूशन तक कनेक्ट करें.। पूरी मार्केटिंग लाइफ़साइकल में एकरूपता और कुशलता बनाए रखने के लिए प्लानिंग रिकॉर्ड्स को डाउनस्ट्रीम एक्ज़िक्यूशन से लिंक करें।
- मार्केटिंग डेटा गवर्नेंस को एकीकृत करें। गवर्नेंस फ़्रेमवर्क स्थापित करें और अपने काम करने के तरीके के मुताबिक वर्कस्पेस, विज़ुअलाइज़ेशन और रिकॉर्ड्स को कस्टमाइज़ करें।
एंड-टू-एंड वर्क साइकल को प्रभावी रूप से एग्ज़िक्यूट करें।
कॉन्ट्रिब्यूटर्स से लेकर एग्ज़िक्यूटिव्स तक टीम के हर सदस्य को प्रोसेस से जुड़ी पूरी तस्वीर देखने की सुविधा दें — साथ ही प्रभावी रूप से काम करने के लिए उन्हें ज़रूरी टूल्स मुहैया कराएँ।
- प्राइऑरिटीज़ और रिज़ल्ट्स को मैनेज करें। बिज़नेस गोल्स और स्ट्रैटेजीज़ को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट्स की प्राइऑरिटी तय करें और रिज़ल्ट्स को ट्रैक करें।
- प्लान्स को डायनेमिक रूप से अपडेट करें। लाइव बदलावों का समाधान करने के लिए प्रोजेक्ट प्लान्स को सुचारू रूप से अपडेट करें।
- रियल-टाइम विज़िबिलिटी पाएँ। रियल-टाइम मिलने वाली जानकारियों से प्रोजेक्ट स्टेकहोल्डर्स को अपडेट करें, ऑर्गनाइज़ेशनल अलाइनमेंट बरकरार रखें, जोखिम और देरी कम करें और रिसोर्सेज़ को ऑप्टिमाइज़ करें।
- प्लान्स को अलग-अलग फ़ॉर्मेट में रिव्यू करें। साधारण मार्केटिंग कैलेंडर से लेकर कस्टमाइज़ करने योग्य रिपोर्टों तक — प्लान्स को एक से ज़्यादा व्यूज़ में विज़ुअलाइज़ करें।


वर्कफ़्लोज़ को ऑटोमेट करें और मैन्युअल प्रोसेसेज़ को खत्म करें।
समय खपाने वाले और दोहराव वाले टास्क्स को स्ट्रीमलाइन करें ताकि मार्केटर्स प्लान कर सकें और काम को तेज़ी से डिलीवर कर सकें। दोबारा इस्तेमाल करने लायक टेम्पलेट्स और AI-पावर्ड ब्रीफ़्स समय बचाते हैं, एरर्स कम करने में मदद करते हैं और सारे काम में कंसिस्टेंसी बरकरार रखते हैं।
- प्रोजेक्ट सेटअप में तेज़ी लाएँ। नए प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से तैयार करने के लिए क्रिएटिव ब्रीफ़ ऑटोमेशन्स का इस्तेमाल करें और एफ़िशिएंसी के लिए सभी एप्लिकेशन्स में अलाइन होने वाले वर्कफ़्लोज़ पाएँ।
- टेम्पलेट्स और ब्लूप्रिंट्स का लाभ उठाएँ। बिल्कुल नए सिरे से काम करने की ज़रूरत को खत्म करें, बेहतरीन प्रक्रियाओं से वर्क अलानमेंट करें।
- प्रोजेक्ट्स को AI के ज़रिए एग्ज़िक्यूट करें। AI का उपयोग करके प्रोजेक्ट हेल्थ का मूल्यांकन अपने आप होने दें और आखिरी चरण के एसेट्स पर ब्रांड चेक्स को ऑटोमेट करें।
- एसेट ऑर्गनाइज़ेशन को ऑटोमेट करें। सभी टूल्स में कंसिस्टेंट ऑटोमेटेड मेटाडेटा टैगिंग से एसेट मैनेजमेंट में तेज़ी लाएँ।
रिव्यू और अप्रूवल प्रोसेस में तेज़ी लाएँ।
Adobe Workfront और Frame।io में प्रूफिंग क्षमताओं की मदद से कॉन्टेंट को तेज़ी से डिलीवर करें। रिव्यू और अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ को नेटिव इंटिग्रेशन और Workfront Fusion ऑटोमेशन प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए भी Adobe ऐप्लिकेशन्स में जोड़ा जा सकता है। इससे आप प्रभावी, समय पर और कंप्लायंट कॉन्टेंट को एक्टिवेट करने की प्रोसेसेस को आसान बना सकते हैं।
- वर्कफ़्लोज़ को कई ऐप्स में सिंक करें। Adobe Workfront, Adobe GenStudio for Performance Marketing, Adobe Express, Frame।io, Adobe Creative Cloud और Adobe Experience Manager Assets — सहित अलग-अलग ऐप्लिकेशन्स में स्टेटस और अप्रूवल को सुचारू बनाए रखें।
- टीम्स को अपने आप अपडेट होने की सुविधा दें। टीम्स को सिंक्रोनाइज़्ड अपडेट्स दें ताकि एसेट के रिव्यू के लिए तैयार होने या एक्टिवेशन के लिए अप्रूव किए जाने के बारे में सबको जानकारी मिले।
- कॉन्टेंट की इंटीग्रिटी को बनाए रखें। शेयर-लिंक एक्सपायरेशन, फ़ॉरेंसिक वॉटरमार्किंग, प्राइवेट प्रोजेक्ट्स, पासवर्ड-प्रोटेक्टेड शेयरिंग, एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल्स और ऑडिटेबल अप्रूवल ट्रेल समेत एंटरप्राइज़-लेवल के कंट्रोल्स पाएँ।

वर्कफ़्लो और प्लानिंग इन Adobe प्रोडक्ट्स से पावर्ड है।
"इतने बड़े ऑर्गनाइज़ेशन में, हर चीज़ पर ध्यान देना नामुमकिन है। Adobe Workfront से हमें सही जानकारी लेने और इसे सही समय पर सही लोगों को दिखाने की क्षमता मिलती है ताकि वे अपना काम कर सकें और अन्य झंझट के बारे में फ़िक्र न करें."
Amy Zakrzewski, मार्केटिंग ऑपरेशंस मैनेजर
Thermo Fisher Scientific
ThermoFisher की स्टोरी पढ़ें