Adobe Audiences Manager के फ़ीचर्स
डेटा आपके सबसे वैल्यूएबल एसेट्स में से एक है. आपका डेटा मैनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म इसे कैसे हैंडल करता है, इसका मतलब डेटा में कूड़ा-कर्कट कलैक्ट करने या बिल्कुल अलग डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ के लिए मुख्य एलिमेंट बनने के बीच का फ़र्क है. Adobe ऑडिएंस मैनेजर में ऐसे फ़ीचर्स हैं जिनकी आपको कलेक्शन से लेकर सेगमेंटेशन तक और टार्गेटिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन तक हर डेटा मैनेजमेंट फ़ेज़ में कामयाब होने के लिए ज़रूरत होती है. बारीकी से गौर करें और देखें कि Forrester हमें लगातार DMPs के बीच लीडर क्यों घोषित करता है.
डेटा कलेक्शन और सेंट्रलाइज़ेशन
अपने डेटा कलेक्शन की सफल शुरुआत करें.
यह बेहद अहम है कि आप शुरू से ही अपने डेटा को कैसे हैंडल करते हैं. इन शुरुआती कदमों को गलत ढंग से हैंडल करने से आने वाले कल में चुनौतियों का अंबार लग सकता है. यही कारण है कि हमारे डेटा कलेक्शन और सेंट्रलाइज़ेशन फ़ीचर्स असीमित फ़ाइल ट्रांसफ़र्स, इंटेलिजेंट डिवाइस ग्राफ़िंग, रेट्रोएक्टिव ट्रेट क्रिएशन, API सपोर्ट, क्रॉस-डिवाइस डेटा कलेक्शन आदि का इस्तेमाल करके बेहतर, ज़्यादा सहज डेटा अपनाने को संभव बनाते हैं.
डेटा एक्सप्लोरर के बारे में और जानें
डेटा फ़ीड्स के बारे में अधिक जानें
डेटा इनजेस्चन के बारे में अधिक जानें
डिवाइस ग्राफ़्स के बारे में अधिक जानें
क्या आपको अपने नोन डेटा को अपने एनॉनिमस DMP डेटा से अलाइन करने की ज़रूरत है?
डेटा मैनेजमेंट और सेगमेंटेशन
एड्रेस करने लायक ऑडिएंसेज़ के बारे में ज़्यादा जानें
ऑडिएंस मार्केटप्लेस के बारे में अधिक जानें
आइडेंटिटी मैनेजमेंट के बारे में अधिक जानें
लुक-अलाइक मॉडलिंग के बारे में ज़्यादा जानें
टार्गेट मार्केट सेगमेंटेशन के बारे में अधिक जानें
अपने 1s और 0s के बीच ऑडिएंसेज़ खोजें.
जो पारखी न हो, उन्हें सारा डेटा करीब-करीब एक जैसा ही दिखता है. लेकिन आपके डेटा के ढेर में, इंडिविज़ुअल्स भी मौजूद हैं. लोग. एक जैसी दिखने वाली मॉडलिंग, सेगमेंट साइज़ एस्टिमेटर आदि के साथ Adobe Sensei द्वारा पावर्ड आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके, साथ ही ट्रेट्स को कंबाइन करने और दबाने के लिए बूलियन लॉजिक का इस्तेमाल करके, आप अपने डेटा को अहम रूप से ऑर्गनाइज़ और सेगमेंट कर पाएंगे.
टार्गेटिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन
तैयार हों, लक्ष्य साधें, ऑप्टिमाइज़ करें.
अपना डेटा कलैक्ट और प्रोसेस करके, आप अपने सेगमेंट्स में लॉक करने के लिए तैयार हैं. Adobe Audience Manager में टार्गेटिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन फ़ीचर्स आपको विभिन्न चैनल्स पर सेगमेंट भेजने की काबिलियत देते हैं ताकि आप कस्टमर्स तक पहुँच सकें, चाहे वे कहीं भी हों. A/B टेस्टिंग के लिए Audience Analytics और Audience Lab जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके, आपको अपने कैंपेन्स को ऑप्टिमाइज़ करने और ज़्यादा इनसाइट्स सामने लाने में आपके लिए ज़रूरी मदद मिलेगी — यह सब हमारे डेटा प्राइवेसी कंट्रोल्स से सबसे ज़्यादा कंप्लायंस और सिक्योरिटी को पूरा करते हुए करें.
A/B टेस्ट सेंगमेंटेशन के बारे में ज़्यादा जानें
ऑडिएंस एनालिटिक्स के बारे में अधिक जानें
डेटा प्राइवेसी कंट्रोल्स के बारे में अधिक जानें
रियल-टाइम डेस्टिनेशंस के बारे में अधिक जानें
लोग-आधारित डेस्टिनेशन्स के बारे में और जानें