मार्केटर और AI द्वारा सुझाया गया बजट प्लान
मार्केटर और AI द्वारा सुझाया गया बजट प्लान
con-block-row-bgcolor
#F5F5F5

कस्टमर एक्विज़िशन सॉल्यूशन्स

कनेक्ट किए गए एक्सपीरिएंसेज़ पहले इम्प्रेशंस के साथ शुरू होते हैं.

हाई-वैल्यू प्रॉस्पेक्ट्स को पहचानें और उन तक पहुँचें — और लंबे समय तक चलने वाले कस्टमर रिश्ते बनाना शुरू करें.

मार्केटर और AI द्वारा सुझाया गया बजट प्लान

हर बार सही प्रॉस्पेक्ट्स तक पहुँचने के लिए अपनी एक्विज़िशन स्ट्रैटेजीज़ को बेहतर बनाएँ.

Adobe मज़बूत, डेटा-ड्रिवन कस्टमर एक्विज़िशन सॉल्यूशन देता है जो मार्केटर्स को बिज़नेस ग्रोथ बढ़ाने और मार्केटिंग ROI को साबित करने की ताकत देता है. AI- और मशीन लर्निंग (ML)-पावर्ड बजट प्लानिंग, स्ट्रैटेजिक डेटा कोलैबोरेशन, यूनिफ़ाइड इंक्रीमेंटेलिटी मेज़रमेंट, और विशाल क्रॉस-चैनल एनालिटिक्स का लाभ उठाकर नए कस्टमर्स के लिए असरदार तरीके से प्रॉस्पेक्ट करें. Adobe से आप नई हाई-वैल्यू ऑडिएंसेज़ तक पहुँच सकते हैं और ऐसे एक्सपीरिएंसेज़ को ऑर्केस्ट्रेट कर सकते हैं जो सहज महसूस होते हों जिससे टिकाऊ इंगेजमेंट मुमकिन होता है.

एक्विज़िशन लागतों के खर्च को कम करने के लिए बेहतर स्ट्रैटेजीज़ अप्लाई करें.

पावरफ़ुल टूल्स का इस्तेमाल करके सटीकता से अपने मार्केटिंग चैनल मिक्स और ऑडिएंस सेगमेंट्स को प्लान करें. Adobe AI और ML सर्विसेज़ आपको लगातार ज़्यादा ROI के बारे में इनसाइट्स देती हैं और चैनल परफ़ॉर्मेंस की पूरी तस्वीर देने के लिए बहुत-से डेटा सोर्सेज़ को कनेक्ट करती हैं.

  • सभी चैनल्स में ROI और लागत बचतों को अधिकतम करें. पिछले इंक्रीमेंटीलिटी डेटा का इस्तेमाल करके बहुत से बजट प्लान्स को जेनरेट, कम्पेयर, और एडजस्ट करें.
  • डेटा कोलैबोरेशन के साथ और अधिक प्रॉस्पेक्टिंग मौकों की पहचान करें. हाई-वैल्यू ऑडिएंसेज़ का पता लगाने के लिए भरोसेमंद ब्रांड्स, पब्लिशर्स, डेटा, और मेज़रमेंट पार्टनर्स के साथ काम करके एडवर्टाइज़िंग और को-मार्केटिंग कोशिशों में सुधार करें.
  • सटीक ऑडिएंस टार्गेटिंग और कैम्पेन स्ट्रैटेजीज़ की जानकारी दें. डेटा को मूव, कॉपी किए बिना, या एक-दूसरे से मिलाए बिना टार्गेटिंग के मौकों के बारे में जानकारी देने के लिए अपनी कोलैबोरेशन पार्टनर ऑडिएंसेज़ के डेमोग्राफ़िक्स और खरीद बर्ताव को एनालाइज़ करें.

इनके बारे में जानें:

Adobe Mix Modeler
Adobe Real-Time CDP Collaboration

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/solutions/customer-acquisition/media_131497e10b9432a3b34395067c0bfa6cf807c6094.mp4#autoplay1
डेटा पार्टनर और प्रोपेंसिटी स्कोर के साथ ऑडिएंस ओवरलैप का विज़ुअलाइज़ेशन

अपनी पहुँच बढ़ाएँ और अधिक हाई-वैल्यू प्रॉस्पेक्ट्स को पहचानें.

प्राइवेसी को सबसे अधिक अहमियत देते हुए — स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स के साथ कोलैबोरेट करें — और पहुँच को स्केल करने और सभी चैनल्स में ऑडिएंसेज़ को एक्टिवेट करने के लिए अपनी फ़र्स्ट-पार्टी डेटा स्ट्रैटेजी को बेहतर बनाएँ.

  • सही प्रॉस्पेक्ट्स को टार्गेट और कन्वर्ट करें. कनेक्टेड TV, कॉमर्स मीडिया, डिजिटल ऑडियो आदि जैसे सभी चैनल्स में मनचाही ऑडिएंसेज़ को एक्टिवेट करें.
  • अपनी ऑडिएंसेज़ को मिनटों में बढ़ाएँ (जल्द आ रहा है). कैम्पेन्स को प्रॉस्पेक्ट करने के लिए मिनटों में किसी कोलैबोरेटर की ऑडिएंसेज़ के लिए एक जैसे दिखने वाले मॉडल्स जेनरेट करें.
  • पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ. प्रॉस्पेक्ट्स को इंगेज करने और कस्टमर लॉयल्टी बढ़ाने के लिए तुरंत अपनाए किए गए मीडिया एक्सपीरिएंसेज़ को पर्सनलाइज़ करें.

इनके बारे में जानें:

Adobe Real-Time CDP Collaboration
Adobe Real-Time CDP

चैनल परफ़ॉर्मेंस को और कस्टमर जर्नीज़ को कनेक्ट करें.

कटिंग-एज़ मेज़रमेंट और एनालिटिक्स सिस्टम में अपने सभी एक्विज़िशन इनवेस्टमेंट्स में इनसाइट्स के साथ असर को अधिकतम करें.

  • सटीक इंक्रीमेंटीलिटी मेज़रमेंट के लिए एडवांस्ड मॉडलिंग का इस्तेमाल करें. मज़बूत और ग्रैन्यूलर मेज़रमेंट्स जेनरेट करने के लिए मल्टी-टच एट्रिब्यूशन को मार्केटिंग मिक्स मॉडलिंग ML तरीकों से सीमलेस रूप से इंटीग्रेट करें.
  • अपने पूरे मार्केटिंग मिक्स के असर को एनालाइज़ करें. ज़्यादा टैक्टिकल ऑप्टिमाइज़ेशन्स के लिए इंक्रीमेंटीलिटी डेटा को कैम्पेन, क्रिएटिव एसेट, और ऑडिएंस सेगमेंट के मुताबिक इंक्रीमेंटीलिटी को बाँटें.
  • ऑडिएंस परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करें. अपने कन्वर्शन डेटा से कनेक्टेड पब्लिशर्स के ज़रिए एक्टिवेट किए गए मीडिया कैम्पेन्स से परफ़ॉर्मेंस इनसाइट्स पाएँ.
  • इंगेज करने और आखिरकार कन्वर्ट करने के लिए प्रॉस्पेक्ट्स को ड्राइव करने वाले टैक्टिक्स समझें. यह तय करने के लिए पेड मीडिया कैम्पेन डेटा की तुलना कस्टमर बर्ताव डेटा के साथ करें कि किन टैक्टिक्स से साइट ट्रैफ़िक आर कन्वर्शन होता है.

इनके बारे में जानें:

Adobe Mix Modeler
Adobe Real-Time CDP Collaboration
Adobe Customer Journey Analytics

मार्केटिंग मिक्स और इंक्रीमेटल एट्रिब्यूशन के बीच कनेक्शन दिखाने वाले दो चार्ट्स
परफ़ॉर्मेंस डेटा के साथ फ़्री कॉफी के लिए सोशल ऐड

इन-फ़्लाइट ऑप्टिमाइज़ेशन्स से कन्वर्शन गोल्स तक जल्दी पहुँचें.

चैनल मिक्स और कस्टमर जर्नीज़ के साथ रियल-टाइम एडजस्टमेंट्स के साथ कस्टमर बर्ताव पर रिस्पॉन्ड करके कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस में तेज़ी लाएँ और एफ़िशिएंसी को अधिकतम करें.

  • प्रमुख पार्टनर्स के साथ इन-फ़्लाइट मीडिया इनवेस्टमेंट्स को ऑप्टिमाइज़ करें. Meta, Google, और Snap जैसे पार्टनर्स को कन्वर्शन इवेंट्स आसानी से भेजने के लिए सर्वर-साइड इवेंट फ़ॉरवर्डिंग का इस्तेमाल करें.
  • एट्रिब्यूशन इनसाइट्स से इंगेजमेंट को बढ़ावा दें. सभी चैनल्स में इंगेजमेंट डेटा को एनालाइज़ करने के लिए बहुत-से क्लिक-बेस्ड एट्रिब्यूशन मॉडल्स का लाभ उठाएँ और कस्टमर्स के आपकी साइट पर आने पर यूज़र एक्सपीरिएंस को ऑप्टिमाइज़ करें.
  • इंक्रीमेंटल ग्रोथ के लिए कैम्पेन्स को बेहतर बनाएँ. अपने लाभ पर ज़्यादा असर डालने के लिए सभी चैनल्स में खर्च को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इंक्रीमेंटल आमदनी इनसाइट्स का इस्तेमाल करें.
  • प्रॉस्पेक्ट्स के लिए जर्नी को स्ट्रीमलाइन करें. प्रॉस्पेक्ट्स के लिए रेलिवेंट एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए क्रिएटिव, ऑडिएंस सेगमेंट, जर्नी, और चैनल मिक्स के साथ डेटा-बैक्ड एडजस्टमेंट्स करें — जिससे एक्विज़िशन और आखिरकार कन्वर्शन में तेज़ी आती है

इनके बारे में जानें:

Adobe Mix Modeler
Adobe Customer Journey Analytics
Adobe Real-Time CDP Collaboration

#E4E1FF

कस्टमर एक्विज़िशन को बढ़ावा देने वाले प्रोडक्ट्स को जानें – जो सभी Adobe एक्सपीरिएंस प्लेटफ़ॉर्म द्वारा पावर्ड हैं.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/customer-success-stories/customer-experience/customer-acquisition-overview-customer-stories