साथियों से जुड़ें और Coca-Cola Company, JPMorganChase, ServiceNow आदि के एग्ज़िक्यूटिव्स की बात सुनें.

अब रजिस्टर करें

ADOBE EXPERIENCE CLOUD FOR BUSINESS

डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ को डिफ़ाइन करने वाली एंटरप्राइज़ टेक्नोलॉजी.

स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन के लिए डिज़ाइन किए गए अकेले प्लेटफ़ॉर्म पर बने डिजिटल मार्केटिंग टूल्स के एंड-टू-एंड स्वीट से अपने डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ को सुपरचार्ज करें. Adobe Experience Cloud से, जेनरेटिव AI और रियल-टाइम इनसाइट्स सीमलेस कॉन्टेंट मैनेजमेंट और वन-टू-वन एक्टिवेशन को पावर करते हैं. इसीलिए एंटरप्राइज़ एक्सपीरिएंस Adobe पर चलता है.

ओवरव्यू देखें

पेश है Adobe GenStudio for Performance Marketing.

मार्केटिंग टीम्स को आपकी क्रिएटिव टीम्स द्वारा अप्रूव्ड एसेट्स और टेम्पलेट्स के आधार पर नए हाई-परफ़ॉर्मिंग एक्सपीरिएंसेज़ बनाने की ताकत दें.

अधिक जानें

सभी Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट्स को एक्सप्लोर करें.

AI-पावर्ड कॉन्टेंट क्रिएशन और डिलीवरी.

आपको मॉड्यूलर, फिर से इस्तेमाल करने लायक क्षमताएँ, स्केलेबल कॉन्टेंट और पावरफ़ुल एक्सपेरिमेंटेशन और पर्सनलाइज़ेशन देने वाले एंटरप्राइज़-लेवल CMS और DAM सॉल्यूशन्स से कॉन्टेंट की लगातार बढ़ रही डिमांड पूरी करें.

  • Adobe GenStudio for Performance Marketing. ग्लोबल कैम्पेन्स चलाने के लिए मार्केटिंग टीम्स को ऑन-ब्रांड ईमेल्स और ऐड्स बनाने, डिलीवर और ऑप्टिमाइज़ करने की सुविधा देने वाले जेनरेटिव AI-फ़र्स्ट एप्लिकेशन से पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट को स्केल करें. अधिक जानें
  • Adobe Experience Manager Sites. किसी भी मार्केटर या डेवलपर को वेब और मोबाइल से लेकर ऐप्स तक किसी भी डिजिटल प्रॉपर्टी पर हाई-परफ़ॉर्मेंस पेजेज़ क्रिएट करने की ताकत दें. अधिक जानें
  • Adobe Experience Manager Assets. आपके पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में एसेट्स को मैनेज करने और इन्हें किसी भी एप्लिकेशन में डिलीवर करने के लिए AI टूल्स के साथ क्लाउड-नेटिव एंटरप्राइज़ DAM का इस्तेमाल करें. अधिक जानें

Adobe — डिजिटल एक्सपीरिएंस लीडर की ओर से बिज़नेस सॉल्यूशन्स.

Adobe सॉल्यूशन्स ज़बरदस्त बिज़नेस चुनौतियों से निपटने में आपकी मदद करने के लिए हमारे बेस्ट-इन-क्लास प्रोडक्ट्स को इंटीग्रेट करते हैं.

कॉन्टेंट सप्लाई चेन

Adobe ऐसा एंड-टू-एंड सॉल्यूशन ऑफ़र करता है जिससे ऑर्गनाइज़ेशन्स को अपने पूरे कॉन्टेंट क्रिएशन और डिलीवरी प्रोसेस को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. यह AI से पावर्ड है और इससे आपकी टीमों को मानव की सीमा से परे कॉन्टेंट बनाने, मार्केटिंग एजिलिटी में सुधार लाने, मार्केट में पहुँचने के समय में तेज़ी लाने और कॉन्टेंट ROI बढ़ाने की सुविधा मिलती है.

स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन

मॉडर्न मार्केटर्स जानते हैं कि असली फर्क एक्सपीरिएंस ही है. कस्टमर केवल प्रोडक्ट्स ही नहीं चाहते हैं. वे ब्रांड्स से ऐसे तरीकों से इंगेज होना चाहते हैं जो डिजिटल होने के बावजूद पर्सनल, ऑथेंटिक और मानवीय महसूस हो. हम जानते हैं कि हर कनेक्शन को पर्सनल बनाना आसान नहीं होता, लेकिन Adobe के पास सफल होने में आपकी मदद करने वाले टूल्स हैं.

B2B मार्केटिंग

Experience Cloud से आपको आपके ब्रांड को अलग पहचान देने वाले अकाउंट-बेस्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने की सुविधा मिलती है. रियल-टाइम डेटा और अकाउंट प्रोफ़ाइल्स और AI-ड्रिवन वर्कफ़्लोज़ जैसे एडवांस्ड फीचर्ज़ हर कस्टमर इंटरैक्शन को रेलिवेंट बनाते हैं और आपको सीधे सेल्स प्रोसेस से इंटीग्रेट होने वाली सीमलेस डिजिटल जर्नी डिलीवर करने की सुविधा देते है.

Coca-Cola की कस्टमर स्टोरी

“हमारी सारी कंज़्यूमर जानकारी को—रियल टाइम में—साथ लाने की काबिलियत पूरी दुनिया में Coca-Cola के लाखों कंज़्यूमर्स के साथ इंगेज करने में हमें मदद करने के लिए अहम है.”

कीथ बार्टिग
सीनियर डायरेक्टर, प्रिसीज़न मार्केटिंग टेक्नोलॉजीज़, The Coca Cola Company

स्टोरी पढ़ें

Adobe Experience Cloud दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड्स को ट्रांसफ़ॉर्म कर रहा है.

डिजिटल एक्सपीरिएंस प्लेटफ़ॉर्म्स के लीडर के साथ पॉवरफ़ुल कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करें.

Adobe को एक बार फिर  2024 Gartner® Magic Quadrant™ for Digital Experience Platforms में लीडर घोषित किए जाने पर गर्व है. हमें पिछले सात वर्षों से लीडर बने रहने का सम्मान मिला है.

रिपोर्ट पढ़ें

आइए हम आपको Adobe Experience Cloud की पूरी पावर दिखाएँ.

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.