कस्टमर का सिंगल व्यू
बहुत से सोर्सेज़ के डेटा को हर कस्टमर के सिंगल व्यू में एग्रीगेट करके सभी चैनल्स में बेस्ट-इन-क्लास, पर्सनलाइज़्ड कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ और डिजिटल मार्केटिंग को ऑर्केस्ट्रेट करने के विज़न से इस जर्नी की शुरुआत हुई. इसे हासिल करने के लिए, टीम मेंबर्स के लिए कस्टमर्स को प्रेज़ेंट किए जाने वाले मेसेजेस तय करने के तरीके को बदलने, बिज़नेस रूल्स पर निर्भर रहने से हटने और इसके बजाय रियल-टाइम कस्टमर डेटा का इस्तेमाल करने की ज़रूरत थी.
यू का कहना है, "इससे मदद मिली कि हम पहले से ही Adobe Analytics, Adobe Target और Adobe Campaign समेत Adobe प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे थे". "हमारे पास ऐसी स्ट्रीमिंग पाइपलाइन थी जिसे हम आसानी से Experience Platform में प्लग कर सकते थे. इसके नेटिव इंटीग्रेशन्स मौजूद थे और एक्टिवेशन में Adobe की एक्सपर्टीज़ होना बेहद अहम था."
Real-Time CDP ने मार्केटिंग टीम्स को बहुत से अलग-अलग सिस्टम के एक्शनेबल मार्केटिंग डेटा को सेंट्रलाइज़ करने के काबिल बनाया ताकि ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर कस्टमर का सिंगल व्यू प्रदान किया जा सके. इससे स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन डिलीवर करते हुए कस्टमर डेटा की रक्षा करने के लिए डेटा गवर्नेंस को स्ट्रीमलाइन करके प्राइवेसी टीम्स को मानसिक शांति भी मिली.
Real-Time CDP में यूनिफ़ाइड प्रोफाइल्स से usbank.com, ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल और मोबाइल ऐप के साथ-साथ ATM फ़्लीट, बैंकर चैनल इंटरफ़ेस, कॉल सेंटर्स और Salesforce CRM जैसे चैनल्स समेत डिजिटल चैनल्स को टार्गेट करते हुए ओमनीचैनल मार्केटिंग आसान हो गई. U.S. Bank अब चैनल्स में कस्टमर्स के प्रति रियल टाइम में रिएक्ट कर सकता है और बैंक के साथ उनकी हिस्ट्री के आधार पर उनकी ज़रूरतें प्रिडिक्ट कर सकता है.
मार्केटिंग वॉल्यूम की रफ़्तार में तेज बढ़ोतरी
Real-Time CDP के साथ टीम के शुरुआती एक्सपेरिमेंट्स तयशुदा रूप से शुरू हुए ताकि वे जानकारी इकट्ठी कर सकें और जान सकें कि क्या कारगर है. एक शुरुआती यूज़ केस में कस्टमर सॉल्यूशन्स प्रदान करने के लिए रियल-टाइम पर्सनल कस्टमर जानकारी का इस्तेमाल करना शामिल था. मसलन, अगर कोई घर संवारने का साज-सामान खरीदता है, तो उनके सामने उनकी रीमॉडलिंग को फ़ाइनेंस कर सकने वाले होम इक्विटी लोन के बारे में जानकारी रखी जा सकती है.
टीम ने नए कस्टमर्स के लिए ऑडिएंस सेगमेंट्स भी बनाए ताकि उन्हें अतिरिक्त ऑफ़र्स दिए जा सकें. बैंक में शामिल होने के पहले कुछ हफ़्तों के अंदर कस्टमर्स के बहुत से प्रोडक्ट्स में एनरोल होने की संभावना सबसे ज़्यादा होती है और Real-Time CDP में प्रोफ़ाइल डेटा के ऑपरेशनलाइज़ होने से, U.S. Bank उन्हें करीब-करीब तुरंत इंगेज कर सकता है.
यू का कहना है, "हमने नए कस्टमर्स तक पहुँचने में लगने वाले समय को हफ़्तों या महीनों से घटाकर घंटों या दिनों में ला दिया है."
नेटिव इंटीग्रेशन्स ने पर्सनलाइज़ेशन की संभावनाओं को और अधिक बढ़ा दिया. टीम ने डिपोज़िट्स पेज, रूटिंग नंबर पेज और लॉगआउट पेज जैसे usbank.com पर अकसर विज़िट किए जाने वाले वेबपेजेज़ पहचानने के लिए Adobe Analytics का इस्तेमाल किया. इसके बाद Adobe Target ने उन पेजेज़ को विज़िट करने वाले कस्टमर्स को पर्सनलाइज़्ड ऐड्स डिलीवर करने के लिए Real-Time CDP में सेगमेंटेड ऑडिएंस डेटा का इस्तेमाल किया.
यू ने कहा, "बेहद ज़्यादा ट्रैफ़िक वाले पेजेज़ पर्सनलाइज़ेशन के लिए तैयार थे — Real-Time CDP से आखिरकार हमें रेलिवेंट मेसेजेज़ को आगे लाने के लिए कस्टमर्स के डेटा को उनके ऑनसाइट बर्ताव से मिलाने का मौका मिला."
नए सिस्टम ने नए तरीकों से डिजिटल और इन-पर्सन चैनल्स को कनेक्ट किया क्योंकि ब्रांच बैंकर और कॉल सेंटर रिप्रेज़ेंटेटिव्स अब कस्टमर्स के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकते हैं और उनके ध्यान में ऑफ़र्स ला सकते हैं.
यू का कहना है, "दुनिया में ऐसी कोई मार्केटिंग टीम नहीं है जो उस सारे कॉन्टेंट और जानकारी को मैन्युअल रूप से इंडिविज़ुअल कस्टमर लेवल पर मैनेज कर पाए." "इसे असरदार तरीके से करने और कस्टमर द्वारा तलाशे जा रहे रेलिवेंट कॉन्टेंट और जानकारी को उनके तलाशते ही पल भर में उनके सामने लाने का अकेला तरीका यही है कि प्रिडिक्टिव इनसाइट्स प्रदान करने वाला प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हो. इससे हमारे मार्केटिंग वॉल्यूम की रफ़्तार बेहद बढ़ी है."