स्केलेबल कॉन्टेंट बनाना और डिलीवरी
अलग-अलग स्किलसेट्स वाली टीम्स इस्तेमाल में आसान टूल्स के स्वीट से कॉन्टेंट अपडेट कर सकती हैं. लाइव, विज़ुअल एडिटिंग एनवायरनमेंट में वेब और ऐप एक्सपीरिएंसेज़ के अंदर काम करने की इच्छा रखने वाले टीम मेंबर्स के लिए विज़ुअल एडिटर मौजूद है. साथ ही, डॉक्युमेंट-बेस्ड ऑथरिंग से हर किसी को Microsoft Word और Google Docs का इस्तेमाल करके पब्लिश करने की एबिलिटी मिलती है. कस्टमाइज़ेशन के साथ-साथ स्केल पर कंसिस्टेंसी के लिए सभी क्षेत्रीय साइट्स पर Content Fragments का इस्तेमाल करके मॉड्यूलर कॉन्टेंट बनाएँ और उसका दोबारा इस्तेमाल करें. इसके बाद, APIs के ज़रिए कॉन्टेंट डिलीवर करने के लिए सर्विस-के-रूप-में-कॉन्टेंट (CaaS) केपेबिलिटीज़ का इस्तेमाल करें, इसे विभिन्न टचपॉइंट्स पर एक्सटेंड करें.
Henkel ने 40 देशों में फैले 30 ब्रांड्स के लिए 300 वेब डोमेंस लॉन्च किए.