Adobe Experience Manager Assets के फ़ीचर्स
एसेट इनसाइट्स
इस बारे में इनसाइट्स से अपने भविष्य के कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को बेहतर बनाएँ कि आपके एसेट्स कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. Experience Manager Assets से आपको यह दिखाने वाला डिटेल्ड डैशबोर्ड मिलता है कि किन एसेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, कौन से वैरिएशन्स सबसे ज़्यादा इंगेजमेंट जेनरेट कर रहे हैं, और कॉन्टेंट कहाँ एक्टिवेट और डिलीवर किया जाता है.
ऑपरेशनल इनसाइट्स
Experience Manager Assets से यूज़र्स टॉप डाउनलोड्स के साथ-साथ इस जैसा एसेट यूसेज़ डेटा देख पाते हैं कि कौन-कौन से एसेट्स शेयर किए जाते हैं और कितनी बार शेयर किए जाते हैं. इस जानकारी से टीम्स को डिजिटल एसेट मैनेजमेंट सिस्टम में एसेट्स को ज़्यादा असरदार तरीके से ऑपरेट करने और इनके बेहतर इस्तेमाल (या फिर से इस्तेमाल) के लिए उन्हें ज़रूरी जानकारी मिल सकती है.
- रिपोर्टिंग. अपलोड किए गए, एक्सपायर हो चुके, मॉडिफ़ाई या पब्लिश किए गए एसेट्स के लिए रिपोर्ट्स के साथ-साथ शेयर्ड लिंक्स, अलग-अलग फ़ोल्डर्स में फ़ाइल्स या DAM के स्टोरेज यूसेज पर रिपोर्ट्स जेनरेट करें.
- My Workspace इनसाइट्स. पिछले महीने या साल में DAM में डाउनलोड या अपलोड किए गए एसेट्स की संख्या के साथ-साथ सबसे ज़्यादा बार सर्च किए गए कीवर्ड्स देखें. आप डिलीवरी मेट्रिक्स, स्टोरेज यूसेज, टॉप डाउनलोड्स, हाल ही में देखा गया कॉन्टेंट, हर यूज़र द्वारा शेयर किए गए एसेट्स और टाइप या साइज़ के अनुसार एसेट काउंट का स्नैपशॉट भी हासिल कर सकते हैं.
- Content Hub इनसाइट्स. एसेट्स, कलेक्शन्स की संख्या और रीजन और कैम्पेन जैसे अन्य डिफ़ाइंड फ़िल्टर्स से संबंधित आँकड़े देखें.
ऑपरेशनल इनसाइट्स के बारे में अधिक जानें.
Content as a Service v3 - experience-manager - Thursday, October 31, 2024 at 13:08
परफ़ॉर्मेंस इनसाइट्स
Adobe Analytics और थर्ड-पार्टी एनालिटिक्स टूल्स और प्लेटफ़ॉर्म्स के साथ इंटीग्रेशन्स से चैनल लेवल पर एसेट परफ़ॉर्मेंस में इनसाइट्स अनलॉक होते हैं.
- Adobe Analytics इंटीग्रेशन. Adobe Analytics इंटीग्रेशन से यह ट्रैक करें कि एसेट डिजिटल चैनल्स में ऑडिएंसेज़ के साथ कैसे परफ़ॉर्म कर रहा है. इससे, आप सीधे Experience Manager Assets में क्लिक्स, इस्तेमाल की जानकारी और पेज विज़िट्स की संख्या देख सकते हैं.
- Adobe Experience Platform इंटीग्रेशन. चैनल परफ़ॉर्मेंस डेटा को कॉन्टेंट से जोड़ने के लिए Experience Platform से इंटीग्रेट करें जिससे यह एनश्योर होता है कि आप अपनी ऑडिएंस को बेहतरीन एक्सपीरिएंसेज़ दे रहे हैं.
- थर्ड-पार्टी एनालिटिक्स इंटीग्रेशंस. वेब और डिमांड जनरेशन चैनल्स, ईमेल और मोबाइल ऐप्स समेत सभी चैनल्स में एसेट परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए थर्ड-पार्टी एनालिटिक्स टूल्स कनेक्ट करें.
एसेट इनसाइट्स फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित – हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.