
फ़्रेगमेंट-बेस्ड ऑथरिंग
खास यूज़र्स द्वारा बहुत से फ़ॉर्म्स और डॉक्युमेंट्स में — एड्रेस ब्लॉक या कानूनी डिसक्लेमर जैसे — फिर से इस्तेमाल लायक फ़्रेगमेंट्स बनाए, अप्रूव और पब्लिश किए जा सकते हैं जिससे यह एनश्योर किया जा सके कि आपके कस्टमर्स के पास हमेशा हाल की जानकारी हो और आप हमेशा कंप्लायंस करें.
____________________________________
आपका मन बदलने पर हर फ़ॉर्म भी बदल जाता है.
हर बार जब आप बहुत-सी जगहों पर इस्तेमाल किए जाने वाले टेक्स्ट, लोगोज़ और फ़ॉर्म फ़ील्ड्स और कंपोनेंट्स को अपडेट करते हैं, तब आप यह एनश्योर करने में दिक्कत झेलते हैं कि इसे हर जगह अपडेट किया गया हो. आपका एड्रेस ब्लॉक, कानूनी डिसक्लेमर, कॉपीराइट जानकारी आदि कंसिस्टेंट न होने पर आप एक्सपोज़ हो सकते हैं — आपका कॉन्टेंट पुराना दिखता है, आपका ब्रांड बेढंगा दिखता है और इससे भी खराब बात है कि आपके कम्यूनिकेशन्स कंप्लायंट नहीं होते हैं.
फ़्रेगमेंट-बेस्ड ऑथरिंग से वर्चुअल रूप से किसी भी फ़ॉर्म या डॉक्युमेंट में एक ही स्थान से दोबारा इस्तेमाल योग्य फ़्रेगमेंट्स बनाए, अप्रूव और पब्लिश किए जा सकते हैं. जब आप ऑफ़िशियल तौर पर "थम्स अप" करते हैं तो आप पाएँगे कि यह बदलाव ऑटोमैटिक रूप से सभी रेलिवेंट डिजिटल प्रोपर्टीज़ पर प्रदर्शित होता है जिससे यह एनश्योर होता है कि आप हमेशा कंसिस्टेंट, कोहेसिव जानकारी, इनसाइट्स और एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर कर रहे हैं.
देखें कि यह कैसे काम करता है.

तेज़ी से रिज़ल्ट्स पाएँ
रियल-टाइम अपडेट्स से, चुटकी बजाते ही सही कॉन्टेंट और सही एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करना आसान है.
टर्नकी क्रिएशन और अपडेट्स
फ़्रेगमेंट-बेस्ड ऑथरिंग से फ़ॉर्म्स, डॉक्युमेंट्स और थीम्स बनाना और अपडेट करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है, इसके लिए किसी कोडिंग की ज़रूरत नहीं है.
तेज़ ऑथरिंग, बेहतर कंसिस्टेंसी और बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए बहुत से टचप्वाइंट्स पर पहले से कॉन्फ़िगर किए गए फ़्रेगमेंट्स का दोबारा इस्तेमाल करें.
Adobe Experience Manager में फ़्रेगमेंट-बेस्ड ऑथरिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

ड्रैग और ड्रॉप करें।
हमारे मदद सेक्शन में जानें कि ड्रैग-एंड-ड्रॉप ऑथरिंग और पब्लिशिंग से फ़ॉर्म्स एडिटर में फ़ॉर्म कंपोनेंट्स को जोड़ना और अपडेट करना कितना आसान है.

फ़्रेगमेंट बनाएँ और फिर कुछ.
हमारे मदद सेक्शन में जानें कि नए सिरे से अडैप्टिव फ़ॉर्म फ़्रेगमेंट कैसे बनाएँ या मौजूदा अडैप्टिव फ़ॉर्म में किसी पैनल को फ़्रेगमेंट के रूप में कैसे सेव करें.