फ़ीचर्स

Adobe Commerce के लिए कैटलॉग सर्विस

कैटलॉग सर्विस ऐसी मल्टी-टेनेंट SaaS सर्विस है जिससे आप एक्सेप्शनल स्टोरफ़्रंट शॉपिंग एक्सपीरियंसेज़ को पावर करने के लिए पहले से बहुत तेज़ गति से प्रोडक्ट और कैटेगरी ज़ानकारी डिस्‍प्‍ले कर पाते हैं.


बेहतर तरीके से स्केल होने वाले पहले से तेज़ शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़.

बहुत से फ़ैक्टर्स के शामिल होने से शानदार शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करना ट्रिकी हो सकता है. लेकिन ये दोनों बेशक इक्वेशन का भाग हैं: कस्टमर्स जो ढूँढ़ रहे हैं, उन्हें वह मिलना चाहिए और उन्हें ऐसा तेज़ी से करने की ज़रूरत है. इसलिए हमने Catalog Service for Adobe Commerce को डेवलप किया है.

 

कैटलॉग सर्विस ऐसी SaaS सर्विस है जो ऐसा एडिशनल API सरफ़ेस प्रदान करती है जिससे प्रोडक्ट और कैटेगरी डेटा रिट्रिवल अधिक तेज़ हो जाता है. क्लाउड-बेस्ड सर्विस के रूप में, यह गजब की भरोसेमंद और हमेशा अप टू डेट भी है. आपके मौजूदा Adobe Commerce कैटलॉग डेटा के साथ काम करने के लिए बनाई गई, कैटलॉग सर्विस लाइव सर्च और प्रोडक्ट सुझावों जैसे अन्य Adobe Commerce फ़ीचर्स के साथ भी सीमलेसली इंटीग्रेट होती हैं. और Adobe Commerce कस्टमर्स बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के कैटलॉग सर्विस जोड़ सकते हैं.

 

तेज़ रिट्रीवल और अधिक रिलायबिलिटी का अर्थ है - बेहतर कस्टमर एक्सपीरिएंस. और इसका अर्थ है बेहतर कनवर्शन रेट्स. हम कहेंगे कि यह ऐसी सर्विस है जिसका इस्तेमाल हर कोई कर सकता है.

Adobe Commerce टूर करें

जानें कि कैसे हमारी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, वैश्विक भागीदार इकोसिस्टम और एक्सटेंशंस मार्केटप्लेस आपकी ईकॉमर्स वेबसाइट में जान फूंक सकते हैं.

देखें कि कैटलॉग सर्विस कैसे काम करती है.

परफ़ॉर्मेंस

  • प्रोडक्ट डिटेल, कैटेगरी मेन्यूज़ और ट्रीज़, सर्च रिज़ल्ट्स और किसी भी ऐसे अन्य पेजों जिनके लिए कैटलॉग डेटा की ज़रूरत होती है, सहित अधिक तेज़ डेटा रिट्रीवल (10 गुणा तक*).
    * इंटरनल टेस्ट रिज़ल्ट ने 10 गुणा तेज़ डेटा रिट्रीवल रिस्पॉन्स टाइम का सुधार दिखाया है. अन्य फ़ैक्टर्स आपके रिज़ल्ट्स को प्रभावित कर सकते हैं.
  • API Mesh इंटीग्रेशन से सिंगल क्वेरी में प्राइवेट और थर्ड-पार्टी APIs से दोनों Adobe Commerce GraphQL सिस्टम्स को शामिल किया जा सकता है.

रिलायबिलिटी

  • Adobe-मैनेज्ड और क्लाउड-नेटिव, इसलिए आपको सपोर्ट की कमी या हार्डवेयर की लिमिटेशंस के बारे में कभी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
  • स्टैंडअलोन सॉल्यूशन के रूप में या प्रोडक्ट सुझावों या लाइव सर्च जैसी आपकी मौजूदा SaaS सर्विसेज़ के सहयोग से काम करने के लिए पर्याप्त वर्सेटाइल.

सस्ता

  • यह बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के आपके Adobe Commerce सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
  • कॉमर्स सर्वरों पर चल रहे अपने मुख्य PHP ऐप्लिकेशंस पर ट्रैफ़िक बोझ कम करके कॉस्ट कम करें.
  • कैटेगरी मेन्यू और ट्रीज़ रेंडरिंग समय में तेज़ी लाएँ और सिर्फ़ अपने शॉपर से रेलिवेंट डिटेल लेवेल को डिस्पले करें.
  • किसी भी प्रोडक्ट के लिए कलर स्वैचेस के ज़रिए उपलब्ध कलर दिखाएँ.

अतिरिक्त लाभ

  • कैटलॉग प्राइस बदलावों को 90% तक तेज़ी से अपडेट करने वाली SaaS प्राइस इंडेक्सिंग केपेबिलिटीज़ को एक्सेस करें.

कैटलॉग सर्विस के बारे में अधिक जानें.

कैटलॉग सर्विस और इसकी सभी फंक्शनेलिटीज़ के बारे में ज़्यादा जानें.

हमारी डॉक्युमेंटेशन और लर्निंग साइट पर जाकर कैटलॉग सर्विस और इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाएँ कि यह आपकी टेक्नोलोज़ी में कैसे फिट बैठती है.