#F8F8F8

Adobe Commerce फ़ीचर्स

कम्पोज़ेबल कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म

लचीले और कम्पोज़ेबल कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म से अपने बाज़ार में पहुँचने के समय में तेज़ी लाएँ और मौजूदा रखरखाव की लागतें कम करें.

ज़्यादा तेज़ डेवलपमेंट के लिए विशाल एक्सटेन्सिबिलिटी

विशाल एक्स्टेंसिबिलिटी टूलिंग और इवेंट-ड्रिवन थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन इंटीग्रेशन्स से डेवलपर्स को यूनीक खरीदारी और मर्चेंट एक्सपीरिएंसेज़ बनाने में इम्पावर करें.

  • API-फ़र्स्ट प्लेटफ़ॉर्म. तेज़ी से मोबाइल और प्वाइंट-ऑफ़-सेल जैसे नए कस्टमर टचप्वाइंट्स बनाएँ या GraphQL और REST APIs का इस्तेमाल करके बैक-ऑफ़िस सिस्टम्स से इंटीग्रेट करें.
  • UI एक्सटेंसिबिलिटी. Adobe और React के लाइब्रेरी कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करके हमारे सर्वरलेस प्लेटफ़ॉर्म पर बनाए गए सिंगल-पेज एप्लिकेशन्स (SPAs) से एडमिन कन्सोल फ़ंक्शनैलिटी को बढ़ाएँ.
  • वेबहुक्स. कस्टम बिज़नेस लॉजिक या थर्ड-पार्टी सर्विसेज़ के डेटा से कस्टमर अकाउंट बनाने, चेकआउट, पेमेंट्स आदि के लिए नेटिव कॉमर्स प्रोसेसेज़ को बढ़ाएँ.
  • इवेंट-ड्रिवन आर्किटेक्चर. ऑर्डर स्टेटस, प्रोडक्ट कैटलॉग्स और कस्टमर अकाउंट्स के अपडेट्स समेत — 700 से ज़्यादा ईवेंट्स को सबस्क्राइब करने वाले स्केलेबल सर्वरलेस ऐप्स बनाएँ.
वन-क्लिक API इंटीग्रेशन ऑप्शन्स
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/magento/composable-commerce-platform/api-orchestration#api-orchestration | लाइव सर्च और वेबपेज प्रीव्यू के लिए API कोड | :play-medium:

लचीला डेवलपमेंट प्लेटफ़ॉर्म.

API ऑर्केस्ट्रेशन, ईवेंट रूटिंग और क्लाउड-नेटिव एक्सटेंसिबिलिटी प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके Adobe Commerce को इंटीग्रेट करें. जारी लचीलेपन को सपोर्ट करने के लिए ज़रूरत के मुताबिक सर्विसेज़ को तेज़ी से जोड़ा या निकाला जा सकता है.

  • API मेश. स्टोरफ़्रंट डेवलपर्स को आसानी से ऐप्स राइट करने देने वाले लचीले लो-कोड एनवायरनमेंट में Adobe और थर्ड-पार्टी सर्विसेज़ में APIs को ऑर्केस्ट्रेट करें.
  • Adobe I/O ईवेंट्स. Adobe Commerce या थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन्स से निकलने वाली ईवेंट्स के आधार पर रिएक्टिव, ईवेंट-ड्रिवन एप्लिकेशन्स बनाएँ.
  • Adobe Developer App Builder. Adobe द्वारा मैनेज किए गए क्लाउड-नेटिव सर्वरलेस एनवायरनमेंट में माइक्रोसर्विसेज़, ईवेंट-ड्रिवन ऐप्स और सिंगल पेज ऐप्स बनाएँ.
  • यूनिफ़ाइड डेवलपर एक्सपीरिएंस. पूरे Adobe Experience Cloud और थर्ड-पार्टी सॉल्यूशन्स में फ़ंक्शन करने वाले वेब कन्सोल, कमांड लाइन इंटरफ़ेसेज़ (CLIs) और UI कंपोनेंट्स के सेट के साथ सीमलेस रूप से काम करें.

लचीले डेवलपमेंट के बारे में अधिक जानें.

Content as a Service v3 - Adobe Commerce - Friday, December 6, 2024 at 12:37

बेहद अहम बिज़नेस सिस्टम इंटीग्रेशन्स

बैक-ऑफ़िस इंटीग्रेशन टूल्स और एक्सेलेरेटर्स से डेवलपमेंट समय और लागतें कम करें.

  • इंटीग्रेशन स्टार्टर किट. आसानी से थर्ड-पार्टी सिस्टम्स में सिंक्रोनाइज़ होने वाले टेम्पलेट्स से कस्टमर्स, ऑर्डर्स, इन्वेंट्री आदि से डेटा को इंटीग्रेट करें.
  • इंटीग्रेशन एक्सेलेरेटर्स. IBM Sterling Order Management, फ़ाइनेंस और ऑपरेशन्स के लिए Microsoft Dynamics 365, SAP S/4HANA ERP, Salesforce CRM आदि जैसे एंटरप्राइज़ बिज़नेस सॉफ़्टवेयर से तेज़ी से कनेक्ट करें.
  • Adobe Commerce Marketplace. इम्प्लीमेंटेशन समय कम करने के लिए हज़ारों हाई-क्वालिटी, प्रीबिल्ट एक्सटेंशन्स और ऐप्स खोजें.
Microsoft, SAP, Salesforce, और IBM के लोगोज़
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/products/commerce/composable-commerce-platform/media_198a36596baedf1f64295169710340a07dc8029bb.mp4#_autoplay1 | एक-क्लिक CRM एक्टिवेशन और कम्पोज़ेबल सर्विसेज़ की लिस्ट

कम्पोज़ेबल बिज़नेस सर्विसेज़

नेटिव रूप से कनेक्टेड कम्पोज़ेबल बिज़नेस सर्विसेज़ के विशाल सेट से बिज़नेस एजिलिटी बढ़ाएँ. ये सर्विसेज़ कैटलॉग्स, मर्चेंडाइज़िंग, पेमेंट्स, स्टोरफ़्रंट्स और अन्य मुख्य फ़ंक्शनैलिटीज़ के लिए बहुत ज़्यादा स्केलेबल हैं.

  • ऑटो-स्केलिंग. 200 मिलीसेकंड से कम समय में रिस्पॉन्स समय डिलीवर करते हुए सबसे ज़्यादा डिमांड पूरी करने के लिए सर्विसेज़ को लचीला बनाएँ.
  • इन्क्रिमेंटल रूप से अपनाया जाना. हर सर्विस को ज़रूरत के मुताबिक अपनाएँ — या बिल्ट-इन एक्सटेन्सिबिलिटी टूल्स का इस्तेमाल करके इन्हें थर्ड-पार्टी सर्विसेज़ से बदलें.
  • हमेशा अप टू डेट. हमेशा अप टू डेट रहने वाली सर्विसेज़ से तेज़ी से नए फ़ीचर्स को इनोवेट करें और अपनाएँ.

कम्पोज़ेबल बिज़नेस सर्विसेज़ के बारे में ज़्यादा जानें.

Content as a Service v3 - Adobe Commerce - Friday, December 6, 2024 at 13:13