Adobe Commerce फ़ीचर्स
कम्पोज़ेबल कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म
लचीले और कम्पोज़ेबल कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म से अपने बाज़ार में पहुँचने के समय में तेज़ी लाएँ और मौजूदा रखरखाव की लागतें कम करें.
Adobe Commerce फ़ीचर्स
लचीले और कम्पोज़ेबल कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म से अपने बाज़ार में पहुँचने के समय में तेज़ी लाएँ और मौजूदा रखरखाव की लागतें कम करें.
विशाल एक्स्टेंसिबिलिटी टूलिंग और इवेंट-ड्रिवन थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन इंटीग्रेशन्स से डेवलपर्स को यूनीक खरीदारी और मर्चेंट एक्सपीरिएंसेज़ बनाने में इम्पावर करें.
API ऑर्केस्ट्रेशन, ईवेंट रूटिंग और क्लाउड-नेटिव एक्सटेंसिबिलिटी प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके Adobe Commerce को इंटीग्रेट करें. जारी लचीलेपन को सपोर्ट करने के लिए ज़रूरत के मुताबिक सर्विसेज़ को तेज़ी से जोड़ा या निकाला जा सकता है.
बैक-ऑफ़िस इंटीग्रेशन टूल्स और एक्सेलेरेटर्स से डेवलपमेंट समय और लागतें कम करें.
नेटिव रूप से कनेक्टेड कम्पोज़ेबल बिज़नेस सर्विसेज़ के विशाल सेट से बिज़नेस एजिलिटी बढ़ाएँ. ये सर्विसेज़ कैटलॉग्स, मर्चेंडाइज़िंग, पेमेंट्स, स्टोरफ़्रंट्स और अन्य मुख्य फ़ंक्शनैलिटीज़ के लिए बहुत ज़्यादा स्केलेबल हैं.
डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.
Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.