
ऑथेंटिकेशन
Emmy अवार्ड-विनिंग सॉल्यूशन से किसी भी डिवाइस पर pay-TV कॉन्टेंट डिलीवर करें जो यूनाइटेड स्टेट्स में 99% pay-TV परिवारों को पावर करता है. सब्सक्राइबर हर जगह, किसी भी समय TV देख रहे हैं। और वे इसे आसान एक्सेस से देखने की उम्मीद करते हैं। आपके लिए इसका मतलब है - TV Everywhere के पूरे इकोसिस्टम — मतलब सैकड़ों संभावित एक्सेस प्वाइंट्स में सब्सक्राइबर एक्सेस को मैनेज करना। Adobe Pass Authentication से, प्रोग्रामर्स और pay-TV प्रोवाइडर्स को TV Everywhere के पूरे इकोसिस्टम तक एक्सेस हासिल करने के लिए सिर्फ़ सरल इंटीग्रेशन करने की ज़रूरत होती है। Adobe Pass Authentication से आपके कस्टमर्स के लिए जब भी वे चाहें — तब सही कॉन्टेंट को तेज़ी और आसानी से एक्सेस करना संभव होता है।
देखें कि यह कैसे काम करता है

कस्टमाइज़ करने लायक ऑथेंटिकेशन एक्सपीरिएंस
APIs के ज़रिए एफ़िलिएट कंप्लायंस गाइडलाइन्स का पालन करें जिनसे आप अपने सब्सक्राइबर के ऑथेंटिकेशन एक्सपीरिएंस को कंट्रोल कर पाते हैं।
सिंगल साइन-ऑन
अपने सब्सक्राइबर्स को कॉन्टेंट तक ज़्यादा तेज़ी से पहुँचने की सुविधा दें. व्यूअर्स बहुत से चैनल्स, साइट्स और ऐप्स पर वीडियो देखने के लिए सिर्फ़ एक बार साइन इन कर सकते हैं.
घर से ऑथेंटिकेशन
पासवर्ड्स भूलने को कभी भी व्यूअर्स और कॉन्टेंट के बीच न आने दें. जब सब्सक्राइबर्स अपने घर से एक्सेस करते हैं, तब वे पासवर्ड की ज़रूरत के बिना लॉग इन कर सकते हैं.
सीमलेस व्यूअर एक्सपीरिएंस
प्रोवाइडर की टेक्निकल दिक्कतों से आपके सब्सक्राइबर के व्यूइंग एक्सपीरिएंस को नुकसान न पहुँचने दें. प्रोवाइडर टेक्निकल दिक्कतों के मामले में, ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को ऑटोमैटिक रूप से बायपास करें ताकि कस्टमर्स अपना कॉन्टेंट देख पाएँ.
Adobe Pass में ऑथेंटिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें।

ऑथेंटिकेशन की शुरुआत करें.
जानें कि Adobe Pass से प्रोग्रामर्स और pay-TV प्रोवाइडर्स को किस तरह ऑथेंटिकेशन हासिल करने और रन करने में मदद मिलती है।
आपके लिए सुझाया गया
Content as a Service v2 - primetime - Tuesday, May 21, 2024 at 13:11