Abode Firefly द्वारा जेनरेट की गई तोते, कुछ रंगीन चश्मों और परफ़्यूम की बोतल के इमेजेज़, साथ में इसे कमर्शियल रूप से सेफ़ जेनरेशन बताने वाला टैग और इसका इंडिकेटर भी है कि इस ऐड को किसने बनाया और किस AI टूल का इस्तेमाल किया गया था.
Abode Firefly द्वारा जेनरेट की गई तोते, कुछ रंगीन चश्मों और परफ़्यूम की बोतल के इमेजेज़, साथ में इसे कमर्शियल रूप से सेफ़ जेनरेशन बताने वाला टैग और इसका इंडिकेटर भी है कि इस ऐड को किसने बनाया और किस AI टूल का इस्तेमाल किया गया था.
con-block-row-bgcolor
#000

ADOBE FIREFLY की बिज़नेसेज़ के लिए अप्रोच

Firefly जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके आत्मविश्वास से कमर्शियल नतीजे डिलीवर करें.

मार्केटिंग और क्रिएटिव लीडर्स कॉन्टेंट क्रिएशन और पर्सनलाइज़ेशन में जेनरेटिव AI की संभावना को समझते हैं लेकिन उन्हें जोखिम को कम से कम करना होगा और अपने ब्रांड की रक्षा करनी होगी. क्रिएटिव कॉन्टेंट के लिए सबसे विशाल, कमर्शियल रूप से सेफ़ AI प्लेटफ़ॉर्म के रूप में, Firefly से ऑर्गनाइज़ेशन्स को AI के साथ एक्सपेरिमेंटेशन से लेकर वैल्यू डिलीवर करने तक आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की ताकत मिलती है.

वीडियो देखें

Abode Firefly द्वारा जेनरेट की गई तोते, कुछ रंगीन चश्मों और परफ़्यूम की बोतल के इमेजेज़, साथ में इसे कमर्शियल रूप से सेफ़ जेनरेशन बताने वाला टैग और इसका इंडिकेटर भी है कि इस ऐड को किसने बनाया और किस AI टूल का इस्तेमाल किया गया था.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/small-business-plan

Firefly का फ़र्क जानें।

  1. ज़िम्मेदारी से डेवलप किया गया और बिज़नेस के लिए सेफ़
  2. मौजूदा टूल्स और वर्कफ़्लोज़ में इंटीग्रेटेड
  3. आपके ब्रांड से कस्टमाइज़ होता है
  4. सभी फ़ॉर्मैट्स में सटीकता, क्वालिटी और कंट्रोल्स
active tab
1
id
firefly-business
कॉन्टेंट किसने बनाया और किस AI टूल का इस्तेमाल किया गया, इसे बताने वाले कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स के साथ टैग किए गए छह रोबोट्स को दिखाने वाले प्रोटेक्टेड ट्रेनिंग एसेट्स का सेट.

ज़िम्मेदारी से डेवलप किया गया और बिज़नेस के लिए सेफ़.

इसे जानकर आत्मविश्वास से बनाएँ कि Firefly कमर्शियल रूप से सेफ़ है,. शर्तें पूरी करने वाले प्लान्स का इस्तेमाल कर रहे कस्टमर्स, जेनरेट किए जाने वाले इमेजेज़ के लिए IP से जुड़े मुआवज़े के हकदार होंगे (शर्तें लागू)।

  • ज़िम्मेदार ट्रेनिंग. Firefly के बुनियादी मॉडल्स लाइसेंस वाले और कॉपीराइट एक्सपायर हो चुके पब्लिक डोमेन कॉन्टेंट के साथ ट्रेन किए जाते हैं.
  • सिक्योरिटी और प्राइवेसी. Adobe बुनियादी Firefly मॉडल्स को आपके बिज़नेस के कॉन्टेंट या डेटा पर ट्रेन नहीं करेगा
  • अलग-अलग तरह का रिप्रेज़ेंटेशन. Firefly आउटपुट्स को रिप्रेजेंटेटिव होने और लिंग, उम्र, चमड़ी के रंग आदि के नुकसानदेह बायस से बचने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
  • ऑरिजिन की ट्रांसपेरेंसी. पूरी तरह से Firefly द्वारा जेनरेट किए गए एसेट्स पर कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स ऑटोमैटिक रूप से लागू होते हैं. Content Credentials के बारे में और जानें

और जानें

Adobe Photoshop, Adobe Premiere Pro और Adobe Express के लिए यूज़र इंटरफ़ेसेज़ जिनमें से हर इंटरफ़ेस AI-जेनरेटेड एसेट्स का इस्तेमाल करता है.

मौजूदा टूल्स और वर्कफ़्लोज़ में इंटीग्रेटेड.

Firefly को सीधे क्रिएटिव और मार्केटिंग टीम्स द्वारा हर रोज़ इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स में एम्बेड किया जाता है जिससे क्रिएटिविटी और मार्केटिंग एजिलिटी में रुकावट डालने वाले प्रोसेस गतिरोध कम होते है.

  • सोच-विचार वर्कफ़्लोज़. Adobe Photoshop बीटा ऐप और Project Concept में Generative Workspace जैसे टूल्स से क्रिएटिव कॉन्सेप्ट्स को तुरंत विज़ुअलाइज़, एक्सप्लोर और रिफ़ाइन करें (जल्द आ रहा है).
  • क्रिएटिव आउटपुट को बढ़ावा दें. Photoshop में Generative Fill, Premiere Pro में Generative Extend (जल्द आ रहा है) और Adobe Illustrator में Text to Vector [Graphic] और Generative Recolor समेत Adobe के मुख्य क्रिएटिव ऐप्स में Firefly फ़ीचर्स से ज़्यादा तेज़ी से हाई-क्वालिटी हीरो एसेट्स बनाएँ.
  • प्रोडक्शन को ऑटोमेट करें. ऑडिएंसेज़, चैनल्स और जगहों में हज़ारों एसेट वैरिएशन्स को ऑटोमेट और स्केल करने के लिए Firefly Services से दोहराव वाले मैन्युअल टास्क्स खत्म करें.
  • सभी बिज़नेस टीम्स को ताकत दें: मार्केटिंग, सेल्स, HR और फ़ाइनेंस जैसी टीम्स के लिए Adobe Express और GenStudio for Performance Marketing जैसे मज़बूत टूल्स से बाकियों से अलग दिखने वाला ब्रांड कॉन्टेंट बनाना मुमकिन करें.
क्लाउड से संबंधित कैम्पेन के लिए कस्टम मॉडल जेनरेट करने के लिए ट्रेनिंग इमेजेज़ के रूप में बादलों और कलर ब्रस्ट्स बहुत से इमेजेज़ को Firefly में ड्रॉप किया जाता है.

आपके ब्रांड से कस्टमाइज़ होता है.

टेम्पलेट्स, लाइब्रेरीज़ और Firefly के कस्टम वर्शन्स को सेंट्रल रूप से डेवलप करके और इन्हें सभी टीम्स में शेयर करके अपने ब्रांड के लिए यूनीक एसेट्स बनाएँ.

  • कंसिस्टेंट क्रिएशन. ऐसी स्टाइल किट्स सेट और शेयर करें जिनमें पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में कंसिस्टेंट क्रिएशन के लिए रेफ़्रेन्स इमेजेज़, इफ़ेक्ट्स, प्रॉम्प्ट्स और ऑब्जेक्ट्स हों.
  • कस्टम ट्रेनिंग. अलग-अलग कैम्पेन्स, ब्रांड्स और सब्जेक्ट्स के लिए हाई-क्वालिटी, ब्रांड-स्पेसिफ़िक कॉन्टेंट जेनरेट करने के लिए Firefly Custom Models को सुरक्षित रूप से अपने खुद के एसेट्स पर ट्रेन करें.
बीच पर सनसेट के समय 1950 के दशक की नारंगी स्पोर्ट्स कार के दो AI-जेनरेटेड इमेजेज़ और एक वीडियो जिसके ऊपर उन्हें जेनरेट करने में इस्तेमाल किया गया प्रॉम्प्ट है.

सारे मीडिया में सटीकता, क्वालिटी और कंट्रोल.

Adobe लगातार Firefly को आगे बढ़ा रहा है जिससे ह्यूमन क्रिएटिविटी बढ़ती है और टीम्स को अपने आइडियाज़ को सभी फ़ॉर्मैट्स में जान फूँकने में मदद मिलती है.

  • हाई-क्वालिटी AI आउटपुट्स. Firefly ऐसे हाई-क्वालिटी AI मॉडल्स की फ़ेमिली है जिसमें प्रोफ़ेशनल-ग्रेड ट्रेनिंग डेटा का इस्तेमाल किया जाता है और इसे मीडिया टेक्नोलॉजी में दशकों की रिसर्च और एक्सपीरिएंस के आधार पर बनाया गया है.
  • प्रिसीज़न और कंट्रोल. Firefly में 20 से ज़्यादा बिल्ट-इन तरीके हैं जिससे यह एनश्योर होता है कि जेनरेटिव कॉन्टेंट लाइटिंग, टोन, इफ़ेक्ट्स, स्टाइल और कम्पोज़िशन रेफ़्रेन्सेज़ समेत — आपके क्रिएटिव विज़न को दर्शाता हो.
  • सभी फ़ॉर्मैट्स में इनोवेशन. Firefly इमेजेज़ और डिज़ाइन से लेकर ऑडियो, वीडियो आदि तक की मोडेलिटीज़ का फैलाव करते हुए — क्वालिटी, तेज़ी और विस्तार में लगातार आगे बढ़ रहा है.

दुनिया के लीडिंग ब्रांड्स Adobe पर भरोसा करते हैं.

IBM कस्टमर कामयाबी ब्लॉग पढ़ें

IBM ने Firefly द्वारा जेनरेट किए गए एसेट्स से 10 गुना क्रिएटिव प्रोडक्टिविटी बढ़ोतरी और इंगेजमेंट में 26 गुना बढ़ोतरी हासिल की.

Mattel की कस्टमर कामयाबी का ब्लॉग पढ़ें

Mattel पैकेजिंग डिज़ाइन और अप्रूवल्स में तेज़ी लाने के लिए Firefly का इस्तेमाल करता है, जिससे नए सैंपल की लागतें घटकर ज़ीरो रह गई हैं.

IPG की कस्टमर कामयाबी का ब्लॉग पढ़ें

IPG ने Firefly से नई ब्रांड पहचान बनाई और इसे स्केल किया जिससे ब्रांड-स्पेसिफ़िक आउटपुट में 5 गुना बढ़ोतरी हुई.

Gatorade कस्टमर कामयाबी ब्लॉग पढ़ें

Gatorade ने Firefly से हज़ारों ऑन-ब्रांड एसेट्स जेनरेट करके ज़बरदस्त एक्सपीरिएंसेज़ और पर्सनलाइज़्ड प्रोडक्ट्स डिलीवर किए.

एनालिस्ट्स क्या कह रहे हैं.

IDC

“Adobe कमर्शियल कॉन्टेंट बनाने के लिए जेनरेटिव AI सॉल्यूशन्स लाने वाले इनोवेशन का ताकतवर साधन रहा है. किसी भी अन्य मार्केटिंग या GenAI प्रोवाइडर के मुकाबले, Adobe पब्लिक GenAI कॉन्टेंट क्रिएशन टूल्स को बड़े ब्रांड्स के लिए बेकार बनाने वाली सबसे बड़ी दिक्कतों का अनुमान लगाता है और उन्हें हल करता है.”

गेरी मरे, IDC, दिसंबर 2024

Forrester

“Adobe अब तक अविश्वसनीय रूप से सफल रहा है। इसने जेनरेटिव AI के लिए कमर्शियल रूप से अनुकूल सर्विस विकसित करने के साथ भविष्य के लिए विज़न पेश किया.”

जे पेट्टीसेल, “‘Make Me an Ad and Find the Customers: Adobe Rolls Out AI Tools for Marketers”, Forrester, मार्च 2024

Constellation Research

“Adobe Firefly, GenAI एप्लिकेशन्स की अनप्रिडेक्टेबल दुनिया में गवर्न्ड, प्रिडेक्टेबल और सिक्योर GenAI को लाता है. Adobe ने नैतिक AI, ज़िम्मेदार AI और कॉन्टेंट प्रूवेनेंस के प्रति ट्रांसपेरेंट और वैलिडेटेड अप्रोच देने की काबिलियत में बहुत काम किया है.”

एंडी थुराई, वाइस प्रेसिडेंट और प्रिंसिपल एनालिस्ट, Constellation Research, सितंबर 2024

#FFDAE7

लीडरशिप के नज़रिए

AI पर Adobe गाइड पढ़ें

AI इनफ़्लेक्शन प्वाइंट: अपने ऑर्गनाइज़ेशन में AI को ज़िम्मेदारी से कैसे इम्प्लीमेंट करें

IDC की रिपोर्ट पढ़ें

मानवीय सीमाओं से परे: अंदर GenAI के साथ क्रिएटिव कंटेंट का भविष्य

Deloitte का ब्लॉग पढ़ें

Generative AI किस तरह क्रिएटिविटी को अनलॉक कर रहा है

Firefly को डेवलप करने के लिए Adobe के अप्रोच के बारे में और जानें.

अभी पढ़ें

Firefly के साथ जेनरेटिव AI के प्रति हमारा अप्रोच

अभी पढ़ें

Adobe AI का ओवरव्यू

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास जवाब मौजूद हैं.

Adobe Firefly क्या है?
Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स की एक नई फ़ेमिली है जिसकी मदद से Adobe के प्रॉडक्टस काम करते हैं। Firefly क्रिएटिव वर्कफ़्लोज़ में बेहद सुधार करते हुए विचार करने, बनाने और कम्यूनिकेट करने के नए तरीके ऑफ़र करता है. Adobe ने पिछले 40 सालों में जो टेक्नोलॉजीज़ बनाई हैं, इसमें उसी काम को आगे बढ़ाया गया है। इसे बनाने के पीछे यह सोच काम कर रही है कि लोगों के लिए अपने आइडियाज़ को बिलकुल सटीक ढंग से अमल में लाना मुमकिन होना चाहिए।
AI से जेनरेट किए गए इमेजेज़ ज़िम्मेदारी से बनाए जाएँ, इसके लिए Adobe ने क्या कदम उठाए हैं?

Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock के जैसे लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) के फ़ाउंडिंग कोलैबरेटर के रूप में, Adobe ज़िम्मेदार जेनरेटिव AI के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सेट कर रहा है। CAI में मीडिया व टेक कंपनीज़, NGOs, एकेडेमिक्स, और अन्य लोग शामिल हैं, जो कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी व प्रॉविनेंस के लिए एक ओपन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं।

यह कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी (C2PA) के साथ मिलकर किया जा रहा है। C2PA ने एक ओपन टेक्निकल स्टैंडर्ड तैयार किया है जो अलग-अलग तरह के मीडिया की ओरिजिन समझने में पब्लिशर्स, क्रिएटर्स, व कंज़्यूमर्स की मदद करता है। साथ ही, इसकी मदद से क्रिएटर्स कॉन्टेंट क्रेडेंशियल जोड़ सकते हैं जिससे पता चलता है कि कॉन्टेंट बनाने के लिए जेनरेटिव AI इस्तेमाल किया गया था। कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स के बारे में और जानें।

Firefly को अपना डेटा कहाँ से मिलता है?

Firefly के मौजूदा जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock से लिया गया कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है।

Adobe ने हाल ही में कस्टम मॉडल्स जारी करने की भी बात की है। इसकी मदद से, क्रिएटर्स अपने मॉडल्स को अपने खुद के एसेट्स का इस्तेमाल करके ट्रेन कर सकेंगे जिससे वे ऐसा कॉन्टेंट तैयार कर सकें जो उनके जुदा अंदाज़ से, उनके ब्रैंड से, और उनकी डिज़ाइन लैंग्वेज से मेल खा सके और जिस पर दूसरे क्रिएटर्स के कॉन्टेंट का असर न हो।

आगे चलकर Firefly के ट्रेनिंग मॉडल्स में बदलाव करने के लिए Adobe, क्रिएटिव कम्युनिटी की राय लेना और उनके साथ काम करना जारी रखेगा।

क्या Firefly को ट्रेन करने के लिए कस्टमर कॉन्टेंट ऑटोमैटिक ढंग से इस्तेमाल होता है?
नहीं। अपने Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए हम Creative Cloud या Adobe Experience Cloud के सब्सक्राइबर्स का पर्सनल कॉन्टेंट इस्तेमाल नहीं करते।
क्या Firefly को Adobe ऐप्स में इंटीग्रेट किया गया है?
हम Firefly को Creative Cloud, Experience Cloud, और Adobe Document Cloud में लाने पर लगातार काम कर रहे हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स फ़िलहाल Adobe Express, Photoshop, Illustrator, Adobe Stock, और firefly.adobe.com में पाए जा सकते हैं।
मेरा ऑर्गनाइज़ेशन Firefly वेब ऐप को कैसे आज़मा सकता है?
इस्तेमाल के लिए उपलब्ध खूबियों को आज़माकर देखने के लिए Adobe ID या फ़ेडरेटेड ID का इस्तेमाल करके Firefly के वेब ऐप को एक्सेस किया जा सकता है।
क्या कस्टमर्स Firefly से जेनरेट की गई इमेजेज़ को कमर्शियल कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं?

बिना बीटा लेबल वाले फ़ीचर्स के लिए, कमर्शियल प्रॉजेक्ट्स में Firefly से जेनरेट किए गए आउटपुट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर प्रॉडक्ट में साफ़-साफ़ मना नहीं किया गया हो, तो अभी भी बीटा फ़ेज़ में चल रहे Firefly फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके जेनरेट किए गए इमेजेज़ भी कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

Creative Cloud के सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ की तरह ही, Firefly आउटपुट्स गैर-कानूनी तरीके से (जिसमें दूसरों के अधिकारों का अतिक्रमण या उल्लंघन करना भी शामिल है) या AI/ML मॉडल्स को बनाने, ट्रेन करने, या उन्हें किसी और तरीके से बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। और जानें

अगर Firefly के किसी आउटपुट के संबंध में IP से जुड़ा कोई दावा सामने आता है, तो क्या ऐसे असंभावित हालात में एंटरप्राइज़ कस्टमर्स को Adobe से मुआवज़ा मिलेगा?
हाँ, अगर ऑर्गनाइज़ेशन ने लागू होने वाले नियमों, शर्तों, और एक्सक्लूज़न्स के तहत उपयुक्त वैधानिक अधिकार (जिसके लिए एक नए कॉन्ट्रैक्टिंग इवेंट की ज़रूरत होगी) खरीदा हुआ है। और जानें
कुछ चुनिंदा Firefly आउटपुट्स के लिए IP से संबंधित मुआवज़े का बंदोबस्त कौन-कौन से एंटरप्राइज़ प्लान्स में शामिल होगा?
एंटरप्राइज़ कस्टमर्स Adobe Express और Firefly की साइट के लाइसेंस के ज़रिए, या कुछ खास 'Creative Cloud एंटरप्राइज़' प्लान्स के ज़रिए एक वैधानिक अधिकार खरीद सकते हैं जिसमें कुछ चुनिंदा Firefly आउटपुट्स के लिए IP से संबंधित मुआवज़े का कॉन्ट्रैक्ट शामिल होता है। और जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें।
क्या Firefly से जेनरेट होने वाले अपने आउटपुट पर मेरा कॉपीराइट होगा?
यह आपके स्थानीय न्यायक्षेत्र के कानूनों के हिसाब से तय होगा। अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए, तो Adobe के लीड कॉपीराइट अटॉर्नी की इस कॉपीराइट अलायंस ब्लॉग पोस्ट को देखें।
मुझे Firefly के बारे में और जानकारी कहाँ मिल सकती है?
Firefly का वेब पेज देखें।
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/small-business-plan