https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/marketo-features
ईमेल मार्केटिंग
अपने कस्टमर के रियल-टाइम बिहेवियर के आधार पर पर्सनलाइज़ असरदार ईमेल कैम्पेन्स से इनबॉक्स में जान फूँकें.
______________________________________________________
ऐसा ईमेल भेजें जो आपका कस्टमर दरअसल चाहता है.
इनबॉक्स अहम कार्य ईमेल्स से लेकर कैलेंडर रिमाइंडर्स एवं बिलों और रसीदों तक सबका डेस्टिनेशन है. मार्केटर्स के लिए भीड़ से अलग दिखना और भरे हुए इनबॉक्स पर नज़र डालने वाले कस्टमर का ध्यान खींचना कभी मुश्किल कभी नहीं रहा है.
Adobe Marketo Engage आपको इंगेजिंग, रिस्पॉन्सिव ईमेल्स बनाने से कहीं अधिक सुविधाएं देता है. यह अन्य चैनल्स पर उनके बिहेवियर्स के आधार पर रियल टाइम में कस्टमर सेगमेंट्स को इंटेलिजेंट रूप से बनाता और अपडेट करता है, इसके बाद इंगेजमेंट को अधिकतम करने के लिए डायनेमिक रूप से पर्सनलाइज़्ड कम्यूनिकेशंस भेजता है. और रियल-टाइम परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक्स से आप तुरंत देख सकते हैं कि क्या काम कर रहा है और कन्वर्शन्स को बढ़ाने के लिए प्रोग्राम के बीच ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
देखें कि यह फ़ीचर किससे काम करता है.
ईमेल्स को जल्दी और आसानी से बनाएँ
- किसी भी डिवाइस पर काम करने वाले पूरी तरह से रिस्पॉन्सिव टेम्पलेट्स वाले विज़ुअल एडिटर का इस्तेमाल करते पूरे ईमेल कैम्पेन्स बनाएँ.
रियल-टाइम ट्रिगर्स
- किसी भी कस्टमर चैनल में एक्टिविटी — या एक्टिविटी की कमी — या आपके CRM सिस्टम में बदलावों के आधार पर ईमेल्स को ऑटोमैटिक रूप से रियल टाइम में ट्रिगर करें.
चुटकियों में डेटा हासिल करें
- रियल टाइम में परफ़ॉर्मेंस मापने के लिए अपने ईमेल मार्केटिंग परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक्स को एक ही स्थान पर देखें.
- Marketo Moments ऐप से सीधे अपने मोबाइल डिवाइस से अपने ईमेल कैम्पेन्स को रिव्यू करें और उन्हें दोबारा शेड्यूल करें.
हमेशा-करन्ट सेगमेंट्स
- निश्चिंत रहें, आपके कस्टमर सेगमेंट्स इंडिविज़ुअल कस्टमर बिहेवियर्स और उनके डेमोग्राफ़िक प्रोफ़ाइल में बदलावों के आधार पर रियल-टाइम अपडेट्स के साथ हमेशा एक्युरेट रहते हैं.
पर्सनलाइज़्ड ईमेल्स
- डायनेमिक रूप से सही समय पर सही मैसेज भेजने के लिए अपने कस्टमर्स के बिहेवियर का इस्तेमाल करें.
- रिज़ल्ट्स में सुधार करने के लिए A/B/n टेस्टिंग, प्रिडिक्टिव कॉन्टेंट और ट्रिगर किए गए ईमेल्स का इस्तेमाल करें.
अपनी क्लास में बेहतरीन डिलीवरी सर्विसेज़
- साबित बेहतरीन प्रैक्टिसेज़ से ग्लोबल ईमेल डिलीवरेबिलिटी रेट्स को बढ़ाएँ.
- अपनी सेंडर रेप्युटेशन बनाने और अधिकतम असर एनश्योर करने के लिए स्ट्रैटेजीज़ पाएँ.
- समय बीतने के साथ संबंधों को मज़बूत करने के लिए कंसिस्टेंट कस्टमर इंगेजमेंट एनश्योर करें.
Marketo Engage में ईमेल मार्केटिंग के बारे में अधिक जानें
इन कॉमन — और महंगी पड़ने वाली — ईमेल गलतियों को पहचानें और इनसे बचें
यदि आपकी ईमेल मार्केटिंग कोशिशें आपकी प्राइऑरिटी लिस्ट में सामान्यतः सबसे नीचे रहती हैं, तो आप संभवतः महंगी पड़ने वाली ऐसी गलतियाँ कर रहे हैं जो सब्सक्राइबर्स को आपसे दूर ले जा रही हैं. हम ऐसे आठ कॉमन खतरों को हाइलाइट करेंगे और आपको दिखाएँगे कि इन्हें कैसे तेज़ी से ठीक किया जाए.
ईमेल मार्केटिंग के लिए डेफ़िनिटिव गाइड.
The Definitive Guide to Engaging Email Marketing से बैच-और-ब्लास्ट ईमेल से इंगेजमेंट मार्केटिंग की तरफ़ बढ़ें.
आपके लिए सुझाया गया
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/marketo-random