योजना बनाएँ
अपनी तैयारी को खुद आँकने और सुस्पष्ट स्ट्रैटेजी की रूपरेखा तैयार करने के लिए हमारे टूल का इस्तेमाल करें.
ADOBE EXPERIENCE MANAGER
क्लाउड-बेस्ड टूल्स के साथ Cloud Service के रूप में Adobe Experience Manager पर जाएँ जिससे आपको अपने मूव को स्ट्रैटेजिक रूप से प्लान करने, एग्ज़िक्यूशन को स्ट्रीमलाइन करने और आपके माइग्रेशन को सरल बनाने के लिए एंड-टू-एंड गाइडेंस देने में मदद मिलती है.
क्लाउड पर मूव करने से आप ज़्यादा एजाइल और सिक्योर डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ बना सकते हैं और इससे आपको अनंत रूप से स्केल करने की सुविधा मिलती है — संक्षेप में, क्लाउड से आप निरंतर बदलाव के सम्मुख अडैप्ट कर सकते हैं. और Adobe Cloud Acceleration Manager वहाँ तक पहुँचने का सबसे आसान तरीका है.
अपनी तैयारी को खुद आँकने और सुस्पष्ट स्ट्रैटेजी की रूपरेखा तैयार करने के लिए हमारे टूल का इस्तेमाल करें.
माइग्रेशन एक्टिविटीज़ को सरल बनाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस और टास्क ऑटोमेशन्स पाएँ.
तुरंत लाइव होने और लाइव होने के बाद ऑप्टिमाइज़ेशन को सपोर्ट करने के लिए रिसोर्सेज़ पाएँ.
बेस्ट प्रेक्टिसेज़ एनालाइज़र - बेस्ट प्रेक्टिसेज़, संभावित रीफ़ैक्टरिंग ज़रूरतों और आपके माइग्रेशन प्रोजेक्ट की अन्य खास पेचीदगियों का पालन न करने वाले क्षेत्रों की पहचान करके अपने वर्तमान इंस्टांस की तैयारी का आकलन करें.
प्लानिंग और सेटअप - सही टीम सेट अप करने, भूमिकाएं और ज़िम्मेदारियाँ मैप करने और KPIs तय करने संबंधी गाइडेंस के साथ सफल माइग्रेशन के लिए प्लान करें.
कोड रीफ़ैक्टरिंग - कोड और प्रोजेक्ट स्ट्रक्चर में कम्पैटबिलिटी की कमियाँ पहचानें ताकि आप उन्हें क्लाउड पर डिप्लॉय करने से पहले मॉडर्नाइज़ कर सकें.
कॉन्टेंट ट्रांसफ़र - ट्रांसफ़र की पहले से अपेक्षाओं और बेस्ट प्रेक्टिसेज़ को रिव्यू करने के लिए कॉन्टेंट ट्रांसफ़र टूल का इस्तेमाल करें. इसके बाद अपने कॉन्टेंट को क्लाउड पर माइग्रेट करने के लिए ज़रूरी समय का हाई-लेवल अनुमान पाने के लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें.
डॉक्युमेंट