ADOBE EXPERIENCE MANAGER

ईकॉमर्स को ब्राउज़िंग से इमर्सिव तक ले जाएँ और ऐसा स्केल पर करें.

कॉन्टेंट-रिच, इंटरैक्टिव शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़ बनाने और उन्हें तेज़ी से अपनी सभी डिजिटल प्रॉपर्टीज़ पर स्केल करने के लिए Adobe Experience Manager Sites को अपने ईकॉमर्स इंजन से कनेक्ट करें.

हम सभी मेजर ईकॉमर्स प्लेटफ़ॉर्मों के साथ काम करते हैं.

हमारे कॉमर्स इंटीग्रेश फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करते हुए API के ज़रिए आसानी से कनेक्ट करें.


चैनलों, ब्रांडों और ज्यॉग्रफ़ीज़ में आसानी से स्केल होने वाले वास्तव में इमर्सिव शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करें.

केवल कॉमर्स इंजनों से आपको रिच कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करने के लिए टूल्स नहीं मिलते हैं और विभिन्न डिजिटल प्रॉपर्टीज़ में कॉन्टेंट क्रिएट, मैनेज और डिलीवर करने में कॉन्टेंट ऑथर्स को कई दिन या सप्ताह लग सकते हैं. यदि आप अपने कॉमर्स एक्सपीरिएंस को प्रोडक्ट डीटेल्स की लिस्ट से पर्सनलाइज़्ड, इंटरैक्टिव रूप में लाने के लिए तैयार हैं, तो यह ईकॉमर्स को Experience Manager Sites से बूस्ट करने का टाइम है.

एक ऐप्लिकेशन से रिच क्रॉस-चैनल एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करें और डिलीवर करें.

वेबसाइटों, ऐप्स या कॉमर्स इंजनों की संख्या चाहे कितनी भी हो — सिंगल स्थान से — आसानी से कॉन्टेंट एवं लेआउट ऑपशन्स क्रिएट करें और उन्हें टेस्ट करें और अपने पूरे डिजिटल फ़ुटप्रिंट में ऑप्टिमाइज़्ड शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें.

ऑथरिंग को आसान बनाएँ.

कॉन्टेंट ऑथर्स Experience Manager Sites के भीतर - SKU डिटेल्स और इमेजरी - जैसा प्रोडक्ट डेटा खोज सकते हैं, इसका इस्तेमाल और दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे उन्हें IT टीमों से अलग रहकर खुद एक्सपीरिएंस को क्रिएट करने और एडिट करने की सुविधा मिलती है.

बढ़ी हुई IT एजिलिटी के साथ तेज़ी से लाइव हों.

  • प्रीबिल्ट कनेक्टर्स और APIs का इस्तेमाल करते हुए आसानी से किसी भी संख्या में कॉमर्स इंजनों से कनेक्ट हों.
  • हेडलेस, ट्रेडिशनल या हाइब्रिड — कोई भी कॉन्टेंट डिलीवरी मोड चुनें.
  • टेम्पलेट्स को नए सिरे से डिवेलप करने की बजाय इंडस्ट्री-लीडिंग, आउट-ऑफ़-द-बॉक्स टेम्पलेट्स और कोर कम्पोनेंट्स​ का इस्तेमाल करें.

क्या आपके ईकॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म को अपग्रेड करने की ज़रूरत है?

Adobe Commerce (Magento) एक प्लेटफ़ॉर्म से एडवांस्ड मल्टीचैनल B2C और B2B कॉमर्स सॉल्यूशन्स ऑफ़र करता है.

रियल-टाइम प्रिडिक्टिव इनसाइट्स के आधार पर पर्सनलाइज़्ड ऑफ़र्स.

रिच, रियल-टाइम प्रोफ़ाइल के लिए कॉमर्स इवेंट्स के साथ — बिहैवियरल, ट्रांज़ैक्शनल, फ़ाइनेंशल और ऑपरेशनल्स सहित — पूरे क्रॉस-चैनल डेटा को एक साथ लाएँ, इसके बाद कस्टमर ज़रूरतों को प्रिडिक्ट करने के लिए AI और मशीन लर्निंग अप्लाई करें ताकि आप बेहतर ऑफ़र्स डिलीवर कर सकें.


"यह शानदार है कि हम इस पूरे नए कॉन्टेंट को तेज़ी से प्रकट कर सकते हैं लेकिन जो चीज़ इसे सचमुच खास बनाती है, वह यह है कि हम सटीक रूप से यह देख सकते हैं कि कस्टमर्स कैसे रिस्पॉन्ड करते हैं और उसके अनुसार कैसे एक्सपीरिएंसेज़ को रिफ़ाइन करते हैं."

जूस्ट वैन डन, .संचार प्रबंधक, कॉर्पोरेट एक्सपीरिएंस, Philips

आपके लिए सुझाव.

आइए हम इस बारे में बात करें कि Adobe आपके व्यवसाय के लिए क्या कर सकता है.

पोट्रेट