https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/target-features

कन्वर्शन रेट ऑप्टिमाइज़ेशन

सही में पर्सनलाइज़्ड जर्नीज़ बनाने और अपना ROI बढ़ाने के लिए KPIs के लिए कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को टेस्ट, टार्गेट, और ऑप्टिमाइज़ करें.

____________________________________________________

अपने कस्टमर्स को ऐसी जर्नी मुहैया करवाएँ जिसे वे पूरा करना चाहें.

आप छोड़ने के रेट्स को कम करने और कन्वर्शन रेट्स में सुधार करने के लिए कस्टमर एक्सपीरिएंस को लगातार ऑप्टिमाइज़ कर रहे हैं. ऐसा मुमकिन है कि आप परफ़ॉर्मेंस के साफ़ व्यू के बिना सबसे ज़्यादा विज़िट किए गए पेजेज़ को एडजस्ट करने में बहुत ज़्यादा पैसा और समय खर्च कर दें. आपसे कस्टमर्स को कन्वर्शन के लिए फ़नल से गुज़रने में मदद करने के लिए ऑफ़र और ऐड लेआउट्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन जानने की उम्मीद की जाती है. और आपके एग्जीक्यूटिव्स खरीदार की जर्नी को KPIs से जोड़ने में नाकामयाब होने की वजह से खीझ चुके हैं.

Adobe Target में कन्वर्शन रेट ऑप्टिमाइज़ेशन से आप कस्टमर जर्नी के हर कदम के दौरान KPIs के लिए एक्सपीरिएंसेज़ को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. यह आपको अलग-अलग चैनल्स में एक्सपेरिमेंट्स करने के लिए लैंडिंग पेज कॉपी से मोबाइल ऐप एक्सपीरिएंसेज़ तक सभी ज़रूरी टेस्टिंग और टार्गेटिंग टूल्स देता है. और जब आप Target को Adobe Analytics के साथ कंबाइन करते हैं, तब आप मोबाइल, वेब, और अन्य चैनल्स में कस्टमर इंटरैक्शंस में इनसाइट्स पा सकते हैं. इस प्रकार आप हायर-वैल्यू कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर कर सकते हैं — और अपने ROI में सुधार कर सकते हैं.

#f2f7fa

देखें कि यह कैसे काम करता है.

भरपूर ऑप्टिमाइज़ेशन
अपने वेब एक्सपीरिएंस में सब कुछ टेस्ट करें. वेबसाइट कॉपी, बटन कलर, या इनके बीच किसी भी चीज़ के लिए A/B टेस्ट्स करें. साइन-अप प्रोसेस में चार की बजाय तीन स्टेप्स का इस्तेमाल करने जैसे फ़ंक्शनल बदलावों को वेरिफ़ाई करें.

मल्टीवेरिएट टेस्टिंग
जानें कि आपके पेजेज़ पर हर एलीमेंट सुधार के अहम एरियाज़ में कैसे योगदान देता है और उनकी पहचान कैसे करता है. सभी एक्सपीरिएंस वेरिएशंस को टेस्ट करें और इमेजेज़, लैंडिंग पेजेज़, ऑफ़र्स, सिफ़ारिशों, पेजेज़, सर्च, यूज़र-जेनरेटेड कॉन्टेंट आदि को पर्सनलाइज़ करें.

मशीन लर्निंग
हर इंडिविज़ुअल को उसके प्रोफ़ाइल के आधार पर ऑफ़र्स, सिफ़ारिशों, पेजेज़ या एक्सपीरिएंसेज़ का बेहतरीन कॉम्बिनेशन डिलीवर करने के लिए Adobe Sensei AI और मशीन लर्निंग की ताकत का फ़ायदा उठाएँ.

Adobe Analytics इंटीग्रेशन
अपनी वेबसाइट पर यूनिफ़ाइड व्यू के साथ रियल डेटा-ड्रिवन ऑप्टिमाइज़ेशन को ड्राइव करने के लिए Adobe Analytics के साथ इंटीग्रेट करें. इससे आपके बिज़नेस में तेज़ी आती है, क्योंकि आप एक्सपीरिएंसेज़ को अपनी स्ट्रैटेजी टीम्स द्वारा आउटलाइन किए गए KPIs और KBOs के लिए टेस्ट करते हैं. ज़्यादा जानने के लिए हमारी टिप्स एंड ट्रिक्स गाइड पढ़ें.

अभी पढ़ें

कन्वर्शन रेट ऑप्टिमाइज़ेशन पर ज़्यादा जानकारी

Target में टेस्टिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन को समझें.

आपके कस्टमर्स हर प्लेटफ़ॉर्म पर इंगेज हो रहे हैं. हर डिवाइस पर हर एक्सपीरिएंस में ऑप्टिमाइज़ करके आप कन्वर्शन रेट्स को बढ़ाएँगे और लंबे समय तक एडवोकेसी बनाएँगे. हम आपको हमारे हेल्प सेक्शन में इस FAQ में दिखाएंगे कि यह कैसे किया जाता है.

और पढ़ें

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/adobe-target