कॉन्टेंट ऑटोमेशन
कॉन्टेंट ऑटोमेशन Experience Manager Assets को Adobe Creative Cloud की ताकत देता है जिससे मार्केटर्स को स्केल पर एसेट प्रोडक्शन को ऑटोमैट करने की काबिलियत मिलती है और जिससे वेरिएशन्स बनाने की स्पीड बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है.
______________________________________________________
किसी प्रोडक्शन आर्टिस्ट के बिना क्रिएशन की स्पीड बेहद तेज़ी से बढ़ाएँ
नई कॉन्टेंट ऑटोमेशन केपेबिलिटीज़ से मार्केटर्स को Experience Manager Assets के इस्तेमाल में आसान इंटरफ़ेस से Adobe Creative Cloud एडिटिंग की केपेबिलिटीज़ मिलती हैं. यह मार्केटर्स को उनकी क्रिएटिव टीमों पर निर्भर रहने से आज़ाद करता है और उन्हें स्केल पर एसेट प्रोडक्शन को ऑटोमेट करने की काबिलियत देता है जिससे इमेज़ वेरिएशन्स बनाने पर खर्च किए जाने वाले रिसोर्सेज़ में बहुत कमी आती है.
कॉन्टेंट ऑटोमेशन से DAM के अंदर पावरफ़ुल Photoshop और Lightroom एडिटिंग सर्विसेज़ सीधे ऐक्सेस की जा सकती हैं जिससे मार्केटर्स Creative Cloud ऐप्स की टेक्निकल जानकारी के बिना रीटचिंग, ऑटो-ट्यूनिंग, ऑटो-स्ट्रेटनिंग, और बैकग्राउंड नॉकआउट्स जैसे काम कर सकते हैं. यह दोहराए जाने वाली एडिटिंग प्रोसेसेज़ पर बिताए जाने वाले समय में बहुत कमी लाता है और नॉन-टेक्निकल यूज़र्स को तेज़ी से और आसानी से तुरंत वेरिएशन्स बनाने की काबिलियत देता है जिससे उनके अनगिनत घंटों और बजट की बचत होती है.
देखें कि यह कैसे काम करता है.
इमेज़ एडिटिंग वर्कफ़्लोज़ को ऑटोमेट करने और कॉन्टेंट वेलॉसिटी को बढ़ाने के लिए फ़ोल्डर लेवल पर इमेज़ कट आउट और स्मार्ट ऑब्जेक्ट रिप्लेस जैसे एडवांस्ड Photoshop फ़ीचर्स का फ़ायदा उठाएँ.
Lightroom प्रीसेट्स का इस्तेमाल करते हुए एसेट रीटचिंग को ऑटोमेट करें जिसे इमेजेज़ को अपडेट करने और ज़रूरी रेंडिशन्स जेनरेट करने के लिए फ़ोल्डर लेवल पर अप्लाई किया जा सकता है.