ऐसा DAM जो सिर्फ़ एसेट्स स्टोर करने की जगह से कहीं बढ़कर है.
Adobe Experience Manager Assets ऐसा क्लाउड-नेटिव DAM है जिससे आपको हर चैनल और हर स्क्रीन के लिए इमर्सिव, पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरियंस बनाने की सुविधा मिलती है. Adobe Experience Cloud और Adobe Creative Cloud प्रोडक्ट्स से इसके बिना झंझट वाले इंटीग्रेशन्स से आपका समय बचता है और कोलैबोरेशन होता है एवं प्रोडक्टिविटी बढ़ती है.
इस इंटरैक्टिव टूर से Adobe Experience Manager को एक्सपलोर करें.
डिजिटल एसेट मैनेजमेंट
AI और मशीन लर्निंग बैकबोन वाले क्लाउड-बेस्ड सॉल्यूशन से अपने क्रिएटिव्स और मार्केटर्स को उनकी स्ट्रेंथ्स पर फ़ोकस करने दें. इससे थकाऊ प्रोसेस ऑटोमेट होते हैं और यह अकेला ऐसा DAM है जिससे आपको अपने बिज़नेस की कॉम्पलेक्स ज़रूरतें पूरी करने के लिए सीमलेस रूप से स्केल करने और लगातार इनोवेट करने की सुविधा मिलती है.
नेटिव Creative Cloud इंटीग्रेशन
अपनी टीमों को ज़्यादा तेज़ी और ज़्यादा आसानी से कनेक्ट होने, क्रिएट करने और कोलैबोरेट करने की आज़ादी दें. सिर्फ़ Adobe Experience Manager Assets Creative Cloud ऐप्स और सर्विसेज़ में नेटिव कनेक्टिविटी देता है, जिससे आपके क्रिएटिव्स ऐप्स के बीच टॉगल करने में कम समय बिताते हैं और आपके DAM मार्केटर्स कॉन्टेंट को ज़्यादा तेजी से अप्रूव और पब्लिश कर सकते हैं.
एसेट ऑटोमेशन
कस्टमर चैनल्स की संख्या में बहुत ज़्यादा बढ़ोतरी होने, आपके द्वारा किए जा रहे पर्सनलाइज़ेशन की मात्रा में बढ़ोतरी जारी रहने और आपके द्वारा किए जाने वाले काम की गति तेज़ होने पर समय खपाने वाले कामों और वर्कफ़्लोज़ को ऑटोमेट करना अहम है. IDC रिपोर्ट The Business Value of Adobe Experience Manager Assets में रेस्पोंडेंट्स ने Experience Manager Assets का इस्तेमाल करने पर कॉन्टेंट वेलोसिटी, टाइम टू मार्केट और टीम प्रोडक्टिविटी में बहुत अधिक लाभ होने की जानकारी दी.
इंटेलिजेंट ऑटोमेशन और डिलीवरी
अपने पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरियंसेस को AI और Adobe Creative Cloud प्रीसेट्स का इस्तेमाल करने वाली पूरी तरह से फ़ंक्शनल एसेट मशीन से स्केल करें जिससे मार्केटर्स लाखों एसेट वेरिएशन्स बना सकें और सीधे DAM के भीतर इमर्सिव एक्सपीरियंस डिलीवर कर सकें. और इससे ब्रांड की लुक और फील एनश्योर करने, लोगोज़ को कस्टमाइज़ करने, अलग-अलग बैनर बनाने और एक्सपीरियंसेस को मार्केट में ले जाने के लिए एसेट्स के लिए ज़रूरी टच्स की संख्या कम करने में मदद मिलती है.
Adobe Workfront इंटीग्रेशन
Adobe Workfront और Experience Manager Assets के बीच सीमलेस इंटीग्रेशन्स से — स्ट्रैटजी एवं प्लानिंग से लेकर क्रिएटिव, डिप्लॉयमेंट और रिपोर्टिंग तक — पूरी कैंपेन प्रोसेस देखें. टीमों को जिन एसेट्स की ज़रूरत हो और जब उनकी ज़रूरत हो, वे उन्हें खोज सकती हैं और उनका इस्तेमाल कर सकती हैं. और मार्केटिंग टीमें ऐसा कॉन्टेंट बनाने में समय नहीं गंवाएगी जिसका इस्तेमाल न हो — इससे वे सही काम पर फ़ोकस कर पाएंगी.