कॉन्टेंट एक्सेस और इसे बनाने को डेमोक्रेटाइज़ करें.
Experience Manager Assets से आपको अपने सारे डिजिटल एसेट्स तक एक्सेस को अनलॉक करने की सुविध मिलती है जिससे आपके इनवेस्टमेंट की पूरी संभावना सामने आती होती है. एसेट डिस्कवरी टूल्स से कॉन्टेंट को अपलोड करना और खोजना आसान हो जाता है ताकि टीम्स असरदार तरीके से कोलैबोरेट कर सकें. इसके अलावा, Experience Manager Assets Content Hub से - एजेंसियों और पार्टनर्स समेत - टीम्स को कॉन्टेंट वॉल्यूम डिमांड्स की बढ़ती हुई माँग को पूरा करने के लिए मौजूदा एसेट्स से तेज़ी से कॉन्टेंट वैरिएशन्स जेनरेट करने की ताकत मिलती है.