#f5f5f5
#f5f5f5
सर्फ़िग कैम्पेन के लिए AI-पावर्ड सर्च नतीजों की विविधता

Adobe Experience Manager Assets यूज़ केस

अपने हाई-वैल्यू कॉन्टेंट को डिस्कवर करें और उसका दोबारा इस्तेमाल करें.

पावरफ़ुल डिस्कवरी टूल्स, एडवांस्ड सर्च ऑप्शन्स और एसेट क्रिएशन क्षमताओं से अपने कॉन्टेंट इनवेस्टमेंट्स से मिलने वाली वैल्यू का अधिकतम लाभ उठाएँ.

वीडियो देखें | Adobe Experience Manager Assets वीडियो देखें

अपने एसेट्स — हर एसेट का बेहतर इस्तेमाल करें.

Adobe Experience Manager Assets से आपको ऑटोमेटेड, इन्ट्यूटिव सर्च ऑप्शन्स से अपनी ज़रूरत के एसेट्स को तेज़ी से खोजने की सुविधा मिलती है. एक बार मिलने पर, आप किसी भी चैनल के लिए हाई परफ़ॉर्मेंस वाले कॉन्टेंट के वैरिएशन्स जेनरेट कर सकते हैं. इससे टीम्स को थकावट वाले कामों से मुक्त होकर बेहतरीन कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ बनाने पर फ़ोकस करने की सुविधा मिलती है.

कॉन्टेंट एक्सेस और इसे बनाने को डेमोक्रेटाइज़ करें.

Experience Manager Assets से आपको अपने सारे डिजिटल एसेट्स तक एक्सेस को अनलॉक करने की सुविध मिलती है जिससे आपके इनवेस्टमेंट की पूरी संभावना सामने आती होती है. एसेट डिस्कवरी टूल्स से कॉन्टेंट को अपलोड करना और खोजना आसान हो जाता है ताकि टीम्स असरदार तरीके से कोलैबोरेट कर सकें. इसके अलावा, Experience Manager Assets Content Hub से - एजेंसियों और पार्टनर्स समेत - टीम्स को कॉन्टेंट वॉल्यूम डिमांड्स की बढ़ती हुई माँग को पूरा करने के लिए मौजूदा एसेट्स से तेज़ी से कॉन्टेंट वैरिएशन्स जेनरेट करने की ताकत मिलती है.

कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल करें और बर्बादी कम करें.

मौजूदा कॉन्टेंट के दोबारा इस्तेमाल और इसे ट्रांसफ़ॉर्म करके एसेट प्रोडक्शन पर खर्च किए जाने वाला समय और धन बचाएँ. Experience Manager Assets Content Hub जैसी फ़ीचर्स से आप ब्रांड गार्डरेल्स के साथ ब्रांड-अप्रूव्ड एसेट्स ले पाते हैं और वैरिएशन्स जेनरेट कर पाते हैं.

कॉन्टेंट साइलोज़ खत्म करें और एसेट मैनेजमेंट को यूनिफ़ाई करें.

Experience Manager Assets से मार्केटिंग और क्रिएटिव टीम्स को सिंगल, सेंट्रलाइज़्ड रिसोर्स में कॉन्टेंट को इकट्ठा, ऑर्गनाइज़ और स्टैंडर्डाइज़ करने की सुविधा मिलती है. मज़बूत सर्च फंक्शनैलिटी, कस्टमाइज़ करने लायक मेटाडेटा स्कीमाज़ और गवर्नेंस फ़ीचर्स से यूज़र्स को खास ज़रूरतें पूरी करने के लिए बेहतरीन कॉन्टेंट को आसानी से टैग, एक्सेस और डिस्कवर करने की सुविधा मिलती है.

Prudential

उनकी क्रिएटिव टीम पर भार कम हो गया जिससे हाई-वैल्यू एसेट्स और एक्सपीरिएंसेज़ पर काम करने के लिए ज़्यादा समय मिला.

अधिक पढ़ें | Prudential के बारे में अधिक पढ़ें

Asics

कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल किया गया और 20% से ज़्यादा की बर्बादी कम हई.

अधिक पढ़ें | Asics के बारे में अधिक पढ़ें

अपने हाई-वैल्यू कॉन्टेंट का अधिकतम लाभ उठाने के बारे में ज़्यादा जानें.

Content as a Service v3 - experience-manager-assets - Wednesday, December 11, 2024 at 17:36