#F8F8F8

Adobe Experience Manager Assets के फ़ीचर्स

एसेट मैनेजमेंट और गवर्नेंस

ब्रांड गाइडलाइन्स और डिजिटल राइट्स ज़रूरतों का कंप्लायंस एनश्योर करने के लिए अपने ऑर्गनाइज़ेशन में एसेट्स के इस्तेमाल को मॉनिटर और कंट्रोल करें. अपने पूरे कॉन्टेंट क्रिएशन वर्कफ़्लोज़ में कॉन्टेंट और एसेट हैंडऑफ़्स को ऑटोमेट करके बाज़ार में पहुँचने के समय में सुधार लाएँ.

डिजिटल एसेट मैनेजमेंट

सही यूज़र्स के सही एसेट्स तक एक्सेस को एनश्योर करने के लिए सभी यूज़र रोल्स के लिए परमिशन्स सेट अप करें. यूज़र्स देख सकते हैं कि एसेट्स कब एक्सपायर होते हैं, और एसेट्स को लाइव होने के लिए अप्रूव किए जाने तक एक्सेस को प्रतिबंधित करने के लिए अतिरिक्त रूल्स तय किए जा सकते हैं.

  • सिक्योर डिलीवरी. खास एसेट्स तक एक्सेस को मैनेज करें और यह तय करें कि उन्हें कब एक्सेस या सर्च किया जा सकता है. इससे यह एनश्योर होता है कि एसेट्स सही समय पर पब्लिश किए जाएँ और उनके एक्सपायर होने पर वे एक्सेस करने लायक न हों.
  • ग्रैन्यूलर परमिशंस. एसेट लेवल, फ़ोल्डर लेवल या लाइसेंस टाइप के अनुसार यूज़र और टीम परमिशन्स को कंट्रोल करें.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/products/experience-manager/assets/asset-management/media_1573d706171128212da26cd28b7a8fb03e36cc9a9.mp4#_autoplay1 | परमिशंस सेटिंग्स के साथ हेल्थकेयर ऐड

डिजिटल एसेट मैनेजमेंट के बारे में अधिक जानें.

Content as a Service v3 - experience-manager-assets - Tuesday, November 26, 2024 at 08:34

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/products/experience-manager/assets/asset-management/media_176709ec8c0d76bcda4d465ba96d1c39bf2b5cc24.mp4#_autoplay1 | एक्सपायर हो चुका वीडियो एसेट और वेरिफ़िकेशन अलर्ट

एसेट गवर्नेंस

ब्रांड इंटीग्रिटी की रक्षा करें, लाइसेंस अपेक्षाएँ लागू करें और बिना लाइसेंस वाले, बिना अप्रूव्ड या एक्सपायर हो चुके एसेट्स के इस्तेमाल से संभावित कानूनी दिक्कतों से बचें.

  • डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट. गलत कॉन्टेंट के इस्तेमाल से होने वाले उल्लंघनों और कानूनी नतीजों से बचने के लिए वॉटरमार्किंग, कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स और कानूनी कंप्लायंस वर्कफ़्लोज़ का इस्तेमाल करें.
  • एसेट एक्सपायरेशन. DAM से एक्सपायर हो चुके एसेट्स को ऑटोमैटिक रूप से निकाला जाना सेट अप करें, ताकि वे अब डिस्कवर किए जाने लायक या इस्तेमाल करने लायक न हों.
  • एसेट का स्टेटस. एसेट्स का स्टेटस देखें, सर्च और मॉनिटर करें और उनके स्टेटस को अप्रूव या रिजेक्ट करें. DAM एडमिन्स रिलीज़ के लिए तय तारीख तक कॉन्टेंट एक्सेस और ऑटोमेटेड पब्लिशिंग या अनपब्लिशिंग के लिए अवेलेबिलिटी को सीमित कर सकते हैं.

एसेट गवर्नेंस के बारे में अधिक जानें.

Content as a Service v3 - experience-manager-assets - Tuesday, November 26, 2024 at 08:35

एसेट इंटीग्रिटी

वर्शनिंग और डुप्लिकेशन डिटेक्शन टूल्स से अफ़रा-तफ़री खत्म करके DAM में एसेट्स की इंटीग्रिटी बरकरार रखें. एसेट के मेटाडेटा में बदलावों से कस्टमाइज़ करने लायक वर्कफ़्लोज़ मिल पाते हैं.

  • कस्टमाइज़ करने लायक वर्कफ़्लोज़. Experience Manager Assets में उपयुक्त यूज़र्स को ऑटोमैटिक रूप से टास्क्स असाइन करने के लिए क्रिएटिव और प्रोडक्शन वर्कफ़्लोज़ को कस्टमाइज़ करें.
  • My Workspace. Experience Manager Assets में आपके रोज़मर्रा के टास्क्स के लिए सबसे ज़्यादा रेलिवेंट जगहों तक सुविधाजनक एक्सेस के लिए यूनीक इंटरफ़ेस को कस्टमाइज़ करें. My Workspace में, आप एसेट इनसाइट्स, कलेक्शन्स, टास्क्स देख सकते हैं और वर्कफ़्लोज़ को रिव्यू कर सकते हैं.
  • वर्शनिंग कंट्रोल ज़रूरत पड़ने पर आसानी से एडिट्स को ट्रैक करें, वर्शन्स की तुलना करें और एसेट के पिछले वर्शन्स पर वापस जाएँ.
  • डुप्लिकेट डिटेक्शन. एसेट के डुप्लिकेट्स को ऑटोमैटिक रूप से पहचानें ताकि यह एनश्योर हो सके कि हर कोई सही वर्शन पर काम करे.
  • API इंटरफ़ेस. डेवलपर्स को मेटाडेटा, रेंडिशन्स और कॉमेंट्स समेत Content Fragments को सीधे एक्सेस करने और इन्हें मॉडिफ़ाई करने के काबिल बनाएँ.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/products/experience-manager/assets/asset-management/media_170086f274f55d67f48f9f22fc22a367e18562609.mp4#_autoplay1 | अपनी वर्शन हिस्ट्री और मेटाडेटा के बगल में सनग्लासेज़ एसेट

एसेट इंटीग्रिटी के बारे में अधिक जानें.

Content as a Service v3 - experience-manager-assets - Monday, November 4, 2024 at 12:58

#D2EAFA

एसेट मैनेजमेंट फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित – हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

और जानें